Monday, June 30, 2008

जिंदगी की छेड़-छाड़

सब पीछे छोड़ कर मैं २ साल आगे निकल चूका था..
जिंदगी कल फिर से मुझे घसीट कर वहीँ पहुंचा गई..
ऐसा लग रहा है जैसे फिर से उसी मुकाम पर खडा हूँ जहां से शुरू किया था..
ये जिंदगी भी अजीब होती है..
चिढा कर कहीं झुरमुठों में छुप सी जाती है..

आज सुबह मैं बैगलोर से वापस लौटा और वहां G Vishwanath जी से भी मिला(और उनकी रेवा कार में घूमने का मौका भी मिला :)).. एक बिलकुल नया सा और अच्छा अनुभव मिला.. शायद अगले २-३ पोस्ट उनके नाम हो जाए.. आज मन कुछ नहीं लग रहा है, सो कल मैं उनके बारे में और उनकी रेवा कार के किस्से सुनाता हूँ..

Related Posts:

  • बेटा मन में लड्डू फूटा (पार्ट दो)एक दिन "एक्स डियो" का एड देखा.. मन को बहुत भाया.. बस एक बार डियो लगाओ और सारी लड़कियां मेरे पीछे भागेगी.. मैंने प्रचार में देखा भी था कि एक्स डियो थोड़ा… Read More
  • अथ श्री बेटा मन में लड्डू फूटा कथा (पार्ट एक)मैं चकाचक सफेद टी-शर्ट के ऊपर नीले रंग का जींस चढ़ा कर क्रिकेट खेलने के लिये मैंदान में पहूंचा था.. अंततः मेरा दोस्त आऊट हुआ और मेरी बैटिंग आ ही गई.. म… Read More
  • टुकड़ों में बंटा पोस्टपहला टुकड़ा -आज मेरे पापा-मम्मी कि बत्तीसवीं शादी कि सालगिरह है.. घर कि याद भी बहुत आ रही है..दुसरा टुकड़ा -कल ऑफिस में मुझे कुछ बहुत जरूरी काम है मगर ऑ… Read More
  • बारिशकई दिनों से बारिश नहीं हुई..मन रीता सा लगता है..अगर बारिश हो जाये तोअपनी यादों को अच्छे से खंघालूं..जो पुरानी यादें हैं उसे धो डालूं..और रख दूं सूखने … Read More
  • मेरे बेटूलाल का पहला कदममेरा बेटूलाल अब बिना किसी कि सहायता के सरकना सीख लिया है.. अभी कुछ दिन पहले मेरे पापा-मम्मी यहाँ चेन्नई मेरे पास आये हुए थे और इसी बीच मेरा बेटूलाल(भै… Read More

9 comments:

  1. सुनने को तैयार बैठे हैं।
    घुघूती बासूती

    ReplyDelete
  2. ati laghu post..agli post ke intzaar mein

    ReplyDelete
  3. इंतेज़ार में है जी.. पढ़वाए

    ReplyDelete
  4. प्रशांत, विश्वनाथ जी के साथ मिलना निश्चित रूप से अच्छा अनुभव रहा होगा. अगली पोस्ट का इंतजार है भाई.

    ReplyDelete
  5. विश्वनाथ जी तो पिगीबैकिंग में ही हिट हो गये। जब अपने नन्दी पर सवार होंगे (अर्थात अपना ब्लॉग बनायेंगे) तब तो छटा देखने वाली होगी!

    ReplyDelete
  6. सब पीछे छोड़ कर मैं २ साल आगे निकल चूका था..
    जिंदगी कल फिर से मुझे घसीट कर वहीँ पहुंचा गई..


    -ये क्या हुआ??

    विश्वनाथ जी से साथ बिताये पलों के विवरण का इन्तजार है.

    ReplyDelete