Sunday, June 22, 2008

एक लड़की


एक लड़की,
ख्वाबों में जीने वाली लड़की,
ख्वाबों में ही मेरे पास आती,
ख्वाबों में ही मुझे गले लगाती,
ख्वाबों में ही कभी यूं ही,
मेरी राहों से होकर गुजर जाती,
ख्वाबों में अक्सर मैं उसका होता,
मुझे पाकर कभी वो चूम लेती,
कभी गले लगा लेती,
मुझे पाकर वो खुश होती,
हंसती खिल-खिलाकर,
अक्सर मैं कहता,
एक हंसी उधार दे दो,
मैं हंसता कम हूं,
वो कहती,
मैं आपकी ही हूं,
जो चाहे ले लो,
हकीकत का आभास भी था उसे,
मगर वो ख्वाबों में जीती थी..

एक लड़की,
ख्वाबों में जीने वाली लड़की,

Related Posts:

  • एक अधूरी कविताउस दिन जब तूने छुवा थाअधरों से और किये थेकुछ गुमनाम से वादे..अनकहे से वादे..चुपचाप से वादे..कुछ वादियाँ सी घिर आयी थी तब,जिसकी धुंध में हम गुम हुए से … Read More
  • मैं कई बार मर चुका हूंगा - पाब्लो नेरूदासारी रात मैंने अपनी ज़िन्दगी तबाह कीकुछ गिनते हुए,गायें नहींपौंड नहींफ़्रांक नहीं, डालर नहीं...न, वैसा कुछ भी नहींसारी रात मैंने अपनी ज़िन्दगी तबाह की… Read More
  • हर तरफ बस तू ही तूउस मोड़ पर खड़ा था मैं फिर.. ये किसी जीवन के मोड़ कि तरह नहीं थी जो अनायास ही कहीं भी और कभी भी पूरी जिंदगी को ही घुमाव दे जाती है.. ये तो निर्जीव सड़… Read More
  • समाजवाद बबुआ, धीरे-धीरे आईसमाजवाद बबुआ, धीरे-धीरे आईसमाजवाद उनके धीरे-धीरे आईहाथी से आईघोड़ा से आईअँगरेजी बाजा बजाई, समाजवाद...नोटवा से आईबोटवा से आईबिड़ला के घर में समाई, समाज… Read More
  • क्यों चली आती होक्यों चली आती हो ख्वाबों मेंक्यों भूल जाती होतुमने ही खत्म किया थाअपने उन सारे अधिकारों कोमुझ पर सेअब इन ख्वाबों पर भीतुम्हारा कोई अधिकार नहींक्यों चल… Read More

12 comments:

  1. बहुत सुन्दर ख्वाब है।

    ReplyDelete
  2. मम्मी-पापाजी को तो खबर दे दो!

    ReplyDelete
  3. aapka khwav bhut sundar hai. khwav ko hakikat me badalne me der nhi lagti.

    ReplyDelete
  4. भाई यह नोटिस हमें है, या
    मम्मी पापा को?

    ReplyDelete
  5. सुंदर कृति!

    ReplyDelete
  6. लगे रहो मुन्ना भाई तभी तो हम बाराती बन पायेगे :)

    ReplyDelete
  7. क्या बात है?? सब ठीक ठाक तो है..जो भी हो-रची बेहतरीन है कविता.

    एक दिन आप बता रहे थे कि पापा आपका ब्लॉग पढ़ते हैं-इतना नोटिस तो नोटिस करने के लिए काफी है. :)

    ReplyDelete
  8. हाँ जी.. मेरे पापा पढ़ते हैं इसे.. कभी-कभी मम्मी भी.. और भैया तो हमेशा ही.. :)
    वैसे ये ख्वाब मेरे नहीं.. उस लड़की के हैं.. :)

    ReplyDelete
  9. वो कौन थी ?
    पिक्चर अभी जारी है :-)
    चित्र भी बढिया है, कविता जैसा ही !

    ReplyDelete
  10. लड़के के घरवाले ध्यान दें कि लड़का हिंट ड्राप कर रहा है :-)
    वैसे ये पोस्ट भी एक सोचे समझे प्लान का नतीजा है, पहले अपना नौकरी पुराण लिखा गया जिससे कि लडकी के घर वाले ये न समझे कि लड़का कुछ भी नहीं कमाता (शोले इस्टाइल में) | और अब ख्याबों के बहाने दिल की बात,

    बामुलाहिजा होशियार, शहनाई बजने की तैयारी हो रही है :-)

    ReplyDelete
  11. ख्वाब तो बड़ा ही सुंदर है। जल्दी ही सच हो।

    और प्रशांत बाराती बनने को हम भी तैयार है। :)

    ReplyDelete
  12. दंग रह गया चित्र देखकर!
    कितना सुन्दर चेहरा!
    फ़ूल तो बाद में नज़र आए।

    कविता भीं पढ़ी।
    प्रेम का "वायरस" है यह।
    जोरदार संकेत मिल रहें हैं इस चित्र और कविता से।
    विवाह के सिवाय कोई इलाज नहीं।
    कौन है वह भाग्यशाली लड़की?
    क्या अगले ब्लॉग पोस्ट में विवरण मिलेंगे?
    शुभकामनाएं
    गोपालकृष्ण विश्वनाथ, जे पी नगर, बेंगळूरु

    ReplyDelete