Saturday, March 22, 2008

घोस्ट बस्टर जी, ये होली का खुमार है :)

हर दिन आप लोगों को बहुत बकवास सुनाता हूं.. चलिये एक बकवास और सही.. होली का खुमार ही इसे समझ लिजीये घोस्ट बस्टर जी :).. और आप लोगों को सावधान भी करना चाहूंगा की मेरे घर में इंटरनेट 1-2 दिनों में चुरू हो जायेगा तब आप लोगों को मैं ज्यादा से ज्यादा बकवास सुनाया करूंगा.. मैं 512kbps का हॉथवे का कनेक्सन ले रहा हूं.. शायद कल तक चालू हो जाये.. (घोस्ट बस्टर जी ने मुझसे कल के पोस्ट पर कुछ कहा था उसी से संबंधित मैंने उपर वाली बात कही है..)

आज होली का त्योहार है और आजकल मेरा मोबाईल रिंग टोन ये गीत है.. अब इस गीत के बारे में क्या तारीफ करूं.. अगर होली का मौसम ना हो तो भी मैं इसे कभी भी सुनना पसंद करूंगा.. मदर इंडिया का ये गीत मुझे अब तक के सबसे पसंदीदा गीतों में से एक है..

Holi Aayee Re Kanh...


मैं कल कुछ तस्वीरों के साथ आउंगा जो मैंने अपने दोस्तों के साथ होली खेलते समय खींची है.. अब जब आप घर से दूर होते हैं तो यही दोस्त आपका घर-परिवार सब कुछ होता है.. हर मुसिबत में आपके साथ सबसे पहले यही खड़े रहते हैं.. घर से मदद तो बाद में मिलती है.. आज मैं होली के दिन अपने सभी दोस्तों को सहॄय धन्यवाद देना चाहता हूं मुझसे दोस्ती करने के लिये..

Related Posts:

  • मेरा नया ब्लौग तकनीक संबंधी (गूगल का डूडल)मेरे इस नये ब्लौग का नाम है PD Tech Talk। मैंने इस ब्लौग के साथ ही नये साल कि शुरुवात की है और जैसा कि नाम से ही झलकता है कि ये पूरी तरह से तकनीक से स… Read More
  • नये साल से पहले की धूमदुनिया भर के लोग इधर नववर्ष का इंतजार कर रहे थे और मैं चाह रहा था की इसके आने में जितनी देरी हो उतना ही अच्छा क्योंकि मेरे दो मित्र क्रिसमस की छुट्टीय… Read More
  • तारे जमीं पर और मेरा बचपनमैंने कल ये फिल्म थोड़ी देर से ही सही मगर देख ली। मुझे काफी हद तक इसमें अपना बचपन दिख रहा था। बिलकुल वैसी ही विवशता, दोस्तों के बीच वैसा ही खुद को छोटा… Read More
  • ब्लू फ़िल्म और उससे आती आवाजेंजीवन में घटी कुछ घटनाऐं ऐसी होती है जिन्हें लोग चाहकर भी नहीं भुला पाते हैं। वैसे ही ये घटना मेरे कालेज के छात्रावास जीवनकाल की है।उस समय मैंने वेल्लो… Read More
  • असम वाले नोयडा से एक व्यक्ति ने मेरा ब्लौग देखाआज मैं लेकर आया हूं उन साइटों के बारे में जो आपको, उन लोगों के जो आपके ब्लौग पर आये थे, सही IP Address दिखाने के दावे तो बड़े-बड़े करते हैं पर कई जानकार… Read More

6 comments:

  1. होली की शुभकामनाएं
    दीपक भारतदीप

    ReplyDelete
  2. गीत जम रहा है बन्धु! होली मुबारक।

    ReplyDelete
  3. आपको होली बहुत-बहुत मुबारक.

    ReplyDelete
  4. होली की अनेकानेक शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  5. होली मुबारक हो.......

    ReplyDelete
  6. होली मुबारक हो साहेब!!

    ReplyDelete