Tuesday, March 04, 2008

अलेक्सा को लेकर अब ज्यादा मत चौंकिये

मेरी समझ में अलेक्सा रेटिंग का कोई मतलब नहीं है.. आप भी सोच रहे होंगे की मैं ऐसा क्यों कह रहा हूं? अभी जैसे ही रवि जी का ब्लौग पढा वैसे ही पूरा का पूरा अलेक्सा छान मारा.. इससे पहले भी अलेक्सा से कई बार गुजरा था पर कभी उतना महत्व नहीं दिया था मगर रवि जी ने उसका महत्व बढा दिया.. अभी जब मैं उसकी छान-बीन कर रहा था तो मुझे लगभग हर प्रसिद्ध ब्लौग वहां दिख गये..

मगर उससे ज्यादा मजे की बात ये है की कई प्रसिद्ध चिट्ठे वहां नहीं भी दिखे.. जिसमें सबसे पहला नाम उड़न तस्तरी का है.. अब ये हो सकता है की मुझसे चूक हो गई हो आखिर मेरा मानना है की मैं भी मनुष्य हूं(वैसे मेरे पिता जी मुझसे सहमत नहीं हैं.. :) वो अक्सर कहते हैं की पता नहीं ये गधा से आदमी कब बनेगा..).. अगर मैं गलत हूं तो कॄपया मुझे सूचित करें.. मैंने करीब शुरू के 700-800 तक के चिट्ठे छान मारे थे..

और तो और मेरा चिट्ठा भी कहीं नहीं दिखा... बू हू हू हू...... :(

Related Posts:

  • "परती : परिकथा" से लिया गया - भाग ३गतांक से आगे :मूर्छा खाकर गिरती, फिर उठती और भागती । अपनी दोनों बेटियों पर माँ हंसी--इसी के बले तुम लोग इतना गुमान करती थी रे ! देख, सात पुश्त के दुश्… Read More
  • तबे एकला चलो रे।यह लड़ाई किससे है? कैसा है यह अंतर्द्वंद? लग रहा है जैसे हारी हुई बाजी को सजा रहा हूँ फिर से हारने के लिए । अंतर्द्वंद में कोई भी मैच टाई नहीं होता है,… Read More
  • धोनी की घोड़ी, पहली बार सिर्फ इस ब्लॉग परआज मैं लेकर आया हूँ उस घोड़ी को जिस पर धोनी सवार होकर मंडप तक गए!! एक्सक्लूसिव, सिर्फ और सिर्फ, इसी ब्लॉग पर!! हमारे संवाददाता लगातार बने हुए हैं देहरा… Read More
  • "परती : परिकथा" से लिया गया - अंतिम भागगतांक से आगे :गुनमन्ती और जोगमन्ती दोनों बहिनियाँ अपने ही गुन की आग में जल मरीं ।...सास महारानी झमाकर काली हो गयी !उजाला हुआ । कोसी मैया दौड़कर दुलारीद… Read More
  • "परती : परिकथा" से लिया गया - भाग २जहाँ छूटा था, वहां से आगे :छोटी ने करवट लेकर कहा--माँ ! चुपचाप सो रहो । बीस कोस भी तो नहीं गयी होगी । पचास कोस पर तो मैं उसका झोंटा धरकर घसीटती ला सकत… Read More

3 comments:

  1. भाई जान
    बोल हल्‍ला था या नहीं

    ReplyDelete
  2. नहीं भाई.. :(

    ReplyDelete
  3. लगता है हमारा भी नाम लिस्ट में नही आया॥लाओ रुमाल जरा यहां भी पास करो मेरा वाला गीला हो गया है॥:(…:)

    ReplyDelete