Tuesday, March 04, 2008

अलेक्सा को लेकर अब ज्यादा मत चौंकिये

मेरी समझ में अलेक्सा रेटिंग का कोई मतलब नहीं है.. आप भी सोच रहे होंगे की मैं ऐसा क्यों कह रहा हूं? अभी जैसे ही रवि जी का ब्लौग पढा वैसे ही पूरा का पूरा अलेक्सा छान मारा.. इससे पहले भी अलेक्सा से कई बार गुजरा था पर कभी उतना महत्व नहीं दिया था मगर रवि जी ने उसका महत्व बढा दिया.. अभी जब मैं उसकी छान-बीन कर रहा था तो मुझे लगभग हर प्रसिद्ध ब्लौग वहां दिख गये..

मगर उससे ज्यादा मजे की बात ये है की कई प्रसिद्ध चिट्ठे वहां नहीं भी दिखे.. जिसमें सबसे पहला नाम उड़न तस्तरी का है.. अब ये हो सकता है की मुझसे चूक हो गई हो आखिर मेरा मानना है की मैं भी मनुष्य हूं(वैसे मेरे पिता जी मुझसे सहमत नहीं हैं.. :) वो अक्सर कहते हैं की पता नहीं ये गधा से आदमी कब बनेगा..).. अगर मैं गलत हूं तो कॄपया मुझे सूचित करें.. मैंने करीब शुरू के 700-800 तक के चिट्ठे छान मारे थे..

और तो और मेरा चिट्ठा भी कहीं नहीं दिखा... बू हू हू हू...... :(

Related Posts:

  • एक सड़क जो कभी शुरू नहीं हुईआज तक कभी कोई दिखा नहीं है उस घर में.. कभी उसके बरामदे में टहलते हुये भी नहीं.. नहीं-नहीं! कभी-कभी कोई दिख जाता है.. शायद गर्मियों कि शाम जब बिजली आंख… Read More
  • केछू पप्प!!भैया का बेटा.. उम्र दो वर्ष, तीन माह.. मुझे छोटे पापा बोलने कि कोशिश में मात्र पापा ही बोल पाता है, छोटे पापा शब्द उसके लिए कुछ अधिक ही बड़ा है.. इस ग… Read More
  • 6 दिसंबर, डा.आम्बेडकर जी और बावरी मस्जिदछः दिसंबर को भारत देश के लिए गौरवपूर्ण क्षण के साथ शर्मनाक क्षण एक साथ आते हैं.. शर्मनाक क्षण ऐसे जिसे हमें याद ना करना चाहिए, उसे हमारी मीडिया चिल्ला… Read More
  • दो बजिया बैराग का एक और संस्करणएक जमाने के बाद इतने लंबे समय के लिए घर पर हूँ.. एक लंबे समय के बाद मैं इतने लंबे समय तक खुश भी हूँ.. खुश क्यों हूँ? सुबह-शाम, उठते-बैठते इनकी शक्लें … Read More
  • घंटा हिंदी ब्लॉगजगत!!हिंदी ब्लॉगिंग, हिंदी ब्लॉगिंग, हिंदी ब्लॉगजगत!!हिंदी ब्लॉगिंग, हिंदी ब्लॉगिंग, हिंदी ब्लॉगजगत!!हिंदी ब्लॉगिंग, हिंदी ब्लॉगिंग, हिंदी ब्लॉगजगत!!हिंदी … Read More

3 comments:

  1. भाई जान
    बोल हल्‍ला था या नहीं

    ReplyDelete
  2. नहीं भाई.. :(

    ReplyDelete
  3. लगता है हमारा भी नाम लिस्ट में नही आया॥लाओ रुमाल जरा यहां भी पास करो मेरा वाला गीला हो गया है॥:(…:)

    ReplyDelete