Sunday, February 03, 2008

समय और रेत

मुट्ठी बंद करने से,
हाथ से फिसल जाती हैं रेत..
मैंने तो हाथ खोल दिये थे,
फिर भी एक कण ना बचा सपनों का..
एक आंधी सी आयी थी,
जो उसे उड़ा ले गई..
हां वो आंधी समय की ही थी..
और मैं अब तक,
हवा में उड़ते उन कणों के इंतजार में हूं..
कभी तो हवा की दिशा बदलेगी...

Related Posts:

  • बेटा मन में लड्डू फूटा (पार्ट दो)एक दिन "एक्स डियो" का एड देखा.. मन को बहुत भाया.. बस एक बार डियो लगाओ और सारी लड़कियां मेरे पीछे भागेगी.. मैंने प्रचार में देखा भी था कि एक्स डियो थोड़ा… Read More
  • टुकड़ों में बंटा पोस्टपहला टुकड़ा -आज मेरे पापा-मम्मी कि बत्तीसवीं शादी कि सालगिरह है.. घर कि याद भी बहुत आ रही है..दुसरा टुकड़ा -कल ऑफिस में मुझे कुछ बहुत जरूरी काम है मगर ऑ… Read More
  • बारिशकई दिनों से बारिश नहीं हुई..मन रीता सा लगता है..अगर बारिश हो जाये तोअपनी यादों को अच्छे से खंघालूं..जो पुरानी यादें हैं उसे धो डालूं..और रख दूं सूखने … Read More
  • अथ श्री बेटा मन में लड्डू फूटा कथा (पार्ट एक)मैं चकाचक सफेद टी-शर्ट के ऊपर नीले रंग का जींस चढ़ा कर क्रिकेट खेलने के लिये मैंदान में पहूंचा था.. अंततः मेरा दोस्त आऊट हुआ और मेरी बैटिंग आ ही गई.. म… Read More
  • कम से कम बधाई तो दे ही सकते हैं आपमैंने घर जाने का प्लान बहुत दिनों से बना रखा था, जिसे बाद में कुछ कार्यालय संबंधी व्यस्तताओं कि वजह से स्थगित कर दिया.. अगर घर जाना होता तो अभी मैं बै… Read More

5 comments:

  1. हवा में उड़ते उन कणों के इंतजार में हूं..
    कभी तो हवा की दिशा बदलेगी

    जरुर ..... उम्मीद पर दुनिया कायम है।

    ReplyDelete
  2. स्वप्न साकार हुये के पहले पकड़ेंगे तो फुर्र ही होंगे। मुठ्ठी बन्द हो या खुली।
    साकार होने पर वे और सुन्दर लगेंगे।

    ReplyDelete
  3. बहुत सुन्दर!
    घुघूती बासूती

    ReplyDelete
  4. सुन्दर आशावादी रचना-बधाई!!!

    हाथ से फिसल जाती है रेत...शायद टंकण में भूलवश जाते लिख गया है. :)

    ReplyDelete
  5. ठीक कर लिया जी.. :)

    ReplyDelete