Monday, October 29, 2007

वो रिक्त स्थान

वो रिक्त स्थान,
जो तुम्हारे जाने से पैदा हुआ था,
वो आज भी,
शतरंज के ३२ खानों की तरह खाली है..

कई लोग चले आते हैं,
उसे भरने के लिये,
मगर उन खानों को पार कर,
निकल जाते हैं,
उसी तरह जैसे शतरंज की गोटीयां..

जीवन की बिसात पर,
जैसे-जैसे बाजीयां आगे बढती है,
रिक्त स्थान बढता जाता है,
उसी तरह जैसे शतरंज का खेल..

और वो रिक्त स्थान बढता जाता है,
तुम्हारे द्वारा छोड़ा हुआ,
रिक्त स्थान..


Related Posts:

  • मोहल्ला हटाओ, भड़ास हटाओकल सुबह से ही ये घमासान देख रहा हूं.. लोग तकनीकी समझ की कमी के कारण कुछ लोग इधर से चिल्ला रहे हैं मोहल्ला हटाओ, तो कुछ लोग उधर से चिल्ला रहे हैं भड़ास … Read More
  • क्या मैं बदल रहा हूं?मुझे ऐसा लगता है की मुझमें बदलाव आ गया है.. और ये बदलाव अच्छा तो नहीं है.. मुझे कुछ पता नहीं, पर कुछ लोगों ने मुझे अभी हाल के दिनों में मुझे ऐसा कुछ क… Read More
  • पकवान का नाम है लंग कैंसर"कहां हो?""किचेन में..""क्या कुछ पका रहे हो?""अभी तो बस जलाया हूं, देखो पकने में कितना समय लगता है?""...????""इसके पकने की कोई समय सीमा निर्धारित नहीं… Read More
  • मठाधीशों की (ब्लौग) दुनियाजिसे देखो वही आज मठाधीशी की बात लेकर रोना रो रहा है, जो भी ऐसा कर रहें हैं उनसे मुझे कुछ पूछना है और कुछ कहना है..मेरा तो ये मानना है की ये पूरी दुनिय… Read More
  • बच्चों की कम्यूनिटी ब्लौग, चोखेरबालीअगर आप किसी बच्चे से कहेंगे की, "अभी तुम बच्चे हो.."तो आपको यकीनन यही जवाब मिलेगा, "नहीं मैं बच्चा नहीं हूं.."यही अगर किसी बड़े को कहियेगा तो वो शालीनत… Read More

4 comments:

  1. बहुत उम्दा और गहरे विचार, बधाई.

    ReplyDelete
  2. वो रिक्त स्थान,
    जो तुम्हारे जाने से पैदा हुआ था,
    वो आज भी,
    शतरंज के ३२ खानों की तरह खाली है..
    ----------------------

    भैया, हम तो इस कॉंसेप्ट पर ही मुग्ध हो गये! जीवन संतृप्त हो तो प्ले का मौका कैसे हो। आधा खाली तो होना ही चाहिये!
    विचार के लिये धन्यवाद।

    ReplyDelete
  3. बहुत ही सुन्दर, भावपूर्ण व गहरी कविता ! इतनी सी उम्र में यह गहराई ! पढ़कर बहुत अच्छा लग रहा है । संयोग से मैं भी इस ही रिक्त स्थान .. वॉइड की बात दो एक दिन पहले एक मित्र से कर रही थी ।
    घुघूती बासूती

    ReplyDelete
  4. ये आप सबों की दुवाओं का ही असर है जो आप यहां अपनी टिप्पणीयों के द्वारा दे रहें हैं..

    ReplyDelete