Monday, October 29, 2007

वो रिक्त स्थान

वो रिक्त स्थान,
जो तुम्हारे जाने से पैदा हुआ था,
वो आज भी,
शतरंज के ३२ खानों की तरह खाली है..

कई लोग चले आते हैं,
उसे भरने के लिये,
मगर उन खानों को पार कर,
निकल जाते हैं,
उसी तरह जैसे शतरंज की गोटीयां..

जीवन की बिसात पर,
जैसे-जैसे बाजीयां आगे बढती है,
रिक्त स्थान बढता जाता है,
उसी तरह जैसे शतरंज का खेल..

और वो रिक्त स्थान बढता जाता है,
तुम्हारे द्वारा छोड़ा हुआ,
रिक्त स्थान..


Related Posts:

  • कैसा होगा हमारा 'तहरीर'?जब इस नए दौर की एक असाधारण क्रांति का आगाज़ हो रहा था तब किसी कारणवश मैं दुनिया की इन खबरों से कहीं दूर था.. ना टीवी, ना समाचार पत्र और ना ही इंटरनेट.… Read More
  • सबकी अपनी-अपनी माया!!!लग रहा है जैसे घर भाँय भाँय कर रहा है। दिन भर घर में एक उत्पात जैसा मचाये रखने वाला लड़का!! भैया की शादी के समय वह लखनऊ में थे, और इधर शादी हुई और भैय… Read More
  • कहीं किसी शहर में, किसी रोजदो साल बाद मिल रहे थे दोनों, दोनों कि बेचैनियाँ भी बराबर ही थी.. लड़का सारी रात रेलगाड़ी के डब्बों को गिनते हुए बिताया था, लड़की सारी रात करवटें बदलते हु… Read More
  • एक पत्र मृत्युंजय से सम्बंधितअगर आप इस पत्र को सहसम्बन्धित नहीं कर पा रहे हों तो कृपया पिछले पोस्ट पर जाएँ अथवा इस लिंक पर क्लिक करें..मित्र,तुम्हारी भेजी किताब पढ़ी.. अभी हाल फिल… Read More
  • हरी अनंत, हरी कथा अनंतायूँ तो अब तक के जीवन में कई लोग मिले हैं, मगर उनमें भी अपने यह भाईसाब अनोखे किस्म के ही हैं.. नाम जानना जरूरी नहीं, आज तो बस उनके कुछ किस्सों का लुत्फ… Read More

4 comments:

  1. बहुत उम्दा और गहरे विचार, बधाई.

    ReplyDelete
  2. वो रिक्त स्थान,
    जो तुम्हारे जाने से पैदा हुआ था,
    वो आज भी,
    शतरंज के ३२ खानों की तरह खाली है..
    ----------------------

    भैया, हम तो इस कॉंसेप्ट पर ही मुग्ध हो गये! जीवन संतृप्त हो तो प्ले का मौका कैसे हो। आधा खाली तो होना ही चाहिये!
    विचार के लिये धन्यवाद।

    ReplyDelete
  3. बहुत ही सुन्दर, भावपूर्ण व गहरी कविता ! इतनी सी उम्र में यह गहराई ! पढ़कर बहुत अच्छा लग रहा है । संयोग से मैं भी इस ही रिक्त स्थान .. वॉइड की बात दो एक दिन पहले एक मित्र से कर रही थी ।
    घुघूती बासूती

    ReplyDelete
  4. ये आप सबों की दुवाओं का ही असर है जो आप यहां अपनी टिप्पणीयों के द्वारा दे रहें हैं..

    ReplyDelete