Monday, October 29, 2007

वो रिक्त स्थान

वो रिक्त स्थान,
जो तुम्हारे जाने से पैदा हुआ था,
वो आज भी,
शतरंज के ३२ खानों की तरह खाली है..

कई लोग चले आते हैं,
उसे भरने के लिये,
मगर उन खानों को पार कर,
निकल जाते हैं,
उसी तरह जैसे शतरंज की गोटीयां..

जीवन की बिसात पर,
जैसे-जैसे बाजीयां आगे बढती है,
रिक्त स्थान बढता जाता है,
उसी तरह जैसे शतरंज का खेल..

और वो रिक्त स्थान बढता जाता है,
तुम्हारे द्वारा छोड़ा हुआ,
रिक्त स्थान..


Related Posts:

  • ईसाई भारतीय नहीं हैं क्या?मैं जब से हिंदी चिट्ठाजगत में आया हूं तब से लेकर अभी तक एक बात मैंने पाया है, वो ये कि हिंदी चिट्ठाजगत कुछ विभिन्न ध्रुवों में बंटा हुआ है। जिनमें से … Read More
  • कुछ चीजें अजब-गजब ब्लौगवाणी परआज मैं फिर आया हूं कुछ अजब-गजब चीजें लेकर। मैं एग्रीगेटर के रूप में ब्लौगवाणी को सबसे ज्यादा प्रयोग में लाता हूं सो नित्य दिन इसकी खूबियों के साथ-साथ … Read More
  • पापा एक चौपाया जानवर होते हैं"पापा एक चौपाया जानवर होते हैं। उनके दो कान, दो आंख, एक नाक, एक मुह, दो सींग, चार पैर और एक पूंछ होती है। पापा दूध देती है। पापा लाल, काला, सफेद और पी… Read More
  • ब्लौगवाणी हैक हो सकता हैमेरे इस पोस्ट का ये अर्थ कदापि नहीं है कि मैं ब्लौगवाणी को हैक करना चाहता हूं, मैं तो बस इतना चाहता हूं की ब्लौगवाणी अपनी तकनीकी खामियों को सुधारे वरन… Read More
  • औरकुट प्रोफाइल अब गूगल पर भीअब आप किसी का औरकुट प्रोफाइल गूगल पर भी देख सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ और नहीं बस अपने औरकुट के सेटिंग में जाकर "show my orkut information when my or… Read More

4 comments:

  1. बहुत उम्दा और गहरे विचार, बधाई.

    ReplyDelete
  2. वो रिक्त स्थान,
    जो तुम्हारे जाने से पैदा हुआ था,
    वो आज भी,
    शतरंज के ३२ खानों की तरह खाली है..
    ----------------------

    भैया, हम तो इस कॉंसेप्ट पर ही मुग्ध हो गये! जीवन संतृप्त हो तो प्ले का मौका कैसे हो। आधा खाली तो होना ही चाहिये!
    विचार के लिये धन्यवाद।

    ReplyDelete
  3. बहुत ही सुन्दर, भावपूर्ण व गहरी कविता ! इतनी सी उम्र में यह गहराई ! पढ़कर बहुत अच्छा लग रहा है । संयोग से मैं भी इस ही रिक्त स्थान .. वॉइड की बात दो एक दिन पहले एक मित्र से कर रही थी ।
    घुघूती बासूती

    ReplyDelete
  4. ये आप सबों की दुवाओं का ही असर है जो आप यहां अपनी टिप्पणीयों के द्वारा दे रहें हैं..

    ReplyDelete