Tuesday, October 23, 2007

अज्ञात कविता

आज यूं ही कुछ कविताओं की बातें रही थी तो मेरी एक मित्र ने मुझे एक कविता इ-पत्र के द्वारा भेजा, जो मुझे कुछ अच्छी लगी उसे यहां डाल रहा हूं। मगर पोस्ट करने से पहले मैं अपने मित्र का परिचय देना चाहता हूं। उसका नाम है नेहा। ये मेरे साथ MCA में थी और अभी Bangalore में कार्यरत है।
वैसे ये कविता उसकी भी लिखी हुई नहीं है, ये उसने कहीं पढी थी और उसे पसंद आयी थी सो उसने मुझे पढने के लिये भेजा था।

धुआं था धुन्ध थी दिखता नही था
तभी तो आपको देखा नही था....
मिला ना वह जिसे चाहा था मैंने
मिला है वह जिसे चाहा नही था....
मैं क्यों ना छोड़ देता शहर उनका
किसी के अश्क ने रोका नही था...
दर्द था तड़प थी प्यास थी जलन थी
सफर मे मैं कभी तनहा नही था...
वह दूर हैं मुझसे तो कुछ नही है पास
वह पास थे मेरे तो क्या कुछ नही था...(अज्ञात)



मैं इधर बहुत दिनों से ज्यादा कुछ अपने चिट्ठे पर नहीं लिख रहा था पर अभी मेरे पास बहुत सारा सामान परा है जिसे मैं बहुत जल्द ही आपके सामने रख दूंगा। 2-3 पोस्ट तो मेरे ड्राफ्ट में सुरक्षित है जिसे जल्द ही पोस्ट कर दूंगा।

Related Posts:

  • जब शहर हमारा सोता हैएक बकत कि बात बतायें,एक बकत कि..जब शहर हमारो सो गयो थो,वो रात गजब की..चहुंओर, सब ओर दिशा से,लाली छाई रे..जुगनी नाचे, चुनरी ओढ़े,खून नहाई रे..सब ओरों गु… Read More
  • टूटो तो यूं टूटो कि खबर बन जायेजी हां! मेरे पैर के टूटने का अनुभव कुछ-कुछ ऐसा ही रहा.. और तो और ये एक छुवाछूत की तरह फैलता ही चला जा रहा है.. मैं जहां काम करता हूं वहां मेरे फ्लोर प… Read More
  • प्रभाकरण कि मौत तमिल लोगों कि नजर सेथोड़ी देर पहले ही यह खबर मिली कि प्रभाकरण मारा गया.. मुझे यह खबर एक तमिल मित्र द्वारा मिली.. उसके चेहरे पर कोई खुशी नहीं थी, सो मैं संकोच में आ गया कि … Read More
  • एक कहानी जिंदगी कि अटपटी सी, चटपटी सी"तुम्हारा ड्राईविंग नहीं सीखने को लेकर विकास, वाणी और मैं एक ही बात से सहमत हैं, वो ये कि तुम गाड़ी चलाना सीखना ही नहीं चाहते हो.." मैंने शिव से बोला..… Read More
  • ये दुनिया अगर मिल भी जाये तो क्या है?सुरमयी आंखों के प्यालों की,दुनिया ओ दुनिया..सतरंगी रंगों गुलालों की,दुनिया ओ दुनिया..अलसायी सेजों सी फूलों की,दुनिया ओ दुनिया रे..अंगराई तोड़े कबूतर की… Read More

2 comments:

  1. यह भी बढ़िया रहा आपकी मित्र का कलेक्शन.

    अब आपका इन्तजार है. आईये.

    ReplyDelete
  2. नेहा की समझ अच्छी है। उन्हे लिखने को भी कहें।

    ReplyDelete