Sunday, June 14, 2009

एक सस्ती शायरी

एक इन्कलाब आयी, पूरी दुनिया सुधर गई..
हजार और आये, हम न सुधरे हैं औ ना सुधरेंगे..


मेरे पिछले पोस्ट पर कुछ लोगों ने कमेन्ट में मुझे सुधारने कि सलाह दे डाली थी.. उसी पर यह माइक्रो पोस्ट है.. ;)
वैसे मैं यह बता देना चाहता हूँ कि मैं इस शायरी को लिखने का दावा नहीं कर रहा हूँ.. किसने लिखा है यह मुझे पता नहीं है.. :)

Related Posts:

  • दादू बन्तल, दादू बन्तल, छूपापा ने करीब ३ महीने पहले केशू को एक खेल सिखाया बच्चों वाला जिससे वो किसी भी चीज़ को गायब कर सकता था और उसे फिर वापिस भी ला सकता था, बस उसके लिए उसे आ… Read More
  • हार-जीत : निज़ार कब्बानीआजकल निज़ार कब्बानी जी की कविताओं में डूबा हुआ हूँ. अब उर्दू-अरबी तो आती नहीं है, सो उनकी अनुवादित कविताओं का ही लुत्फ़ उठा रहा हूँ जो यहाँ-वहाँ अंतरज… Read More
  • यह लठंतपना शायद कुछ शहरों की ही बपौती है - भाग २जब कभी भी इन रास्तों से सफ़र करने का मौका मिला हर दफ़े एक अजब सा लठंतपने को देखने का मौका भी मिला, मगर उसी लठंतपना का ही असर बाकी है जो मुझे पटना की ओ… Read More
  • दरवाजाकुछ दिनों पहले एक अजीब सा वाकया हुआ.रक्षा बंधन के दिन कि बात है.. मेरे घर पे मेरे भाइयों का जमावड़ा लगा था.. उनमे मुन्ना भैया और मुक्ता भाभी भी थे.. स… Read More
  • एक सफ़र और जिंदगी में - भाग १दिनांक २३-११-२०११ अभी चेन्नई से दिल्ली जाने वाली हवाई जहाज में बैठा ये सोच रहा हूँ की दस महीने होने को आये हैं घर गए हुए और आज जाकर वह मौका मिला है … Read More

14 comments:

  1. न सुधरो अभी.. शादी हो जाने दो फिर बतायेगें..:)

    ReplyDelete
  2. इस शायरी से मुझे टॉम सायर याद आए।

    ReplyDelete
  3. अरे प्रशांत भाई..ये हो क्या रहा है..किसने दी आपको इतनी गंदी सलाह...अजी कोई कैसे कह सकता है किसी ब्लॉगर को सुधरने के लिए...वाह क्या सायरी कही है...कमाल है ..

    ReplyDelete
  4. बहुत खूब पी,डी, भाई " जमाना सुधर जाए पर हम नहीं सुधरेंगे" हम अंग्रेजो के जमाने के जेलर है . हा हा

    ReplyDelete
  5. yuhi haste aur hasaate rahe sab ko,yahi dua.

    ReplyDelete
  6. आप दूसरो की नही अपनी मन की सुनें:)

    ReplyDelete
  7. बहुत सुन्दर सायरी ? की? बहुत सुन्दर शायर हो ,

    कैसी ? इन्क्लाब आयी ???, और कौन सी दुनिया सुधरी ?
    जिसने भी लिखा? यह सायरी ??, बडा खुश नशीं शायर होगा।
    समझे भी या नहीं ?क्या समझे।

    ReplyDelete
  8. tumne to achchhon ko pachhad diya mere bhai

    शादी हो जाने दो फिर बतायेगें :)
    sudhroge ki rah rah bachoge :)

    ReplyDelete
  9. भाई अकेले आदमी को सुधरने की कोई आवश्यकता ही नही है क्योंकि उसके पास लायसेंस रहता है और शादी होते ही यह लायसेंस छिन जाता है.:)

    रामराम.

    ReplyDelete
  10. क्या करना है उधर कर भी..जब यूँ भी दुकान चल रही है. :)

    ReplyDelete
  11. आपने जो भी लिखा.......... जिसका भी शेर लिखा ......... achaa है............ सच लिखा

    ReplyDelete
  12. yaar ........... mazedar baat toh ye hai ki jitna maza aap karaate hain usse bhi zyada tippanikaron ne diya...ha ha ha ha ha ha ha

    ReplyDelete