Monday, April 07, 2008

Udan Tashtari जी का पत्र मेरे नाम

मेरे ब्लौगवाणी वाले पोस्ट पर उड़न तस्तरी जी ने एक टिप्पणी दी जिसने मुझे वह पोस्ट हटाने के लिये प्रेरित किया और ये भी ख्याल आया कि आगे से पुनः इस तरह का काम नहीं करूंगा.. समीर जी को मैं धन्यवाद देना चाहूंगा जो मुझे विवादास्पद और सस्ती लोकप्रियता के मृगतृष्णा के चक्कर में परने से पहले ही वापस ले आये..

समीर जी का वो पत्र कुछ यूं था(जैसा कि अमूमन वो टिप्पणी में नहीं लिखते हैं:))..

इस तरह ट्रेफिक बुलवाकर आप ठीक नहीं करते वो भी तब, जब आप यूँ भी अपनी लेखनी से सबको आकर्षित करते हैं. मैं आपका हितचिंतक हूँ अतः आपके इस कदम से निराश हुआ हूँ और अफसोस जताने आया था. आशा है भावनाओं को समझते हुए आप इसे अन्यथा न लेंगे/ राह में विचलित करने वाले अनेकों लोग मिलेंगे, क्या सब राहों पर एक साथ चलना आपके लिये संभव होगा?? तब फिर?? यह रास्ता आपका नहीं है भाई..यह काठ की हांडी है, बस एक बार चढ़्ती है.

एक बार फिर से मैं समीर जी को धन्यवाद देता हूं और साथ में ये भी कहना चाहता हूं कि मैंने उसे अन्यथा ही नहीं दिल पर ले लिया :D(Just Kidding) :)..

एक रिकार्ड मेरे नाम भी : ये मेरे चिट्ठे का पहला ऐसा पोस्ट है जिसे मैंने हटाया है..

Related Posts:

  • एण्ड ब्लू डेविल एट माई एक्साईटमेंटकई साल इसने इंतजार करवाया.. यूं तो मैं बहुत पैसे वाले परिवार से नहीं आता हूं मगर मुझे खाते-पीते परिवार का तो कह ही सकते हैं.. जब बड़ा हुआ और ड्राईविंग … Read More
  • पैर पर पैर रखिये, सॉरी कहिये, आगे बढिए"पैर पर पैर रखिये, सॉरी कहिये, आगे बढिए".."आउच.. देख कर नहीं चल सकते हो क्या? मेरे पैर पर चढ़ते चले आ रहे हो..""अब क्या करून बहन जी, इतनी भीड़ है.. और … Read More
  • तमिल और संस्कृत भाषा का मेलजोलतमिल-परंपरा के अनुसार संस्कृत और द्रविड़ भाषाएँ एक ही उद्गम से निकली हैं.. इधर भाषा-तत्त्वज्ञों ने यह भी प्रमाणित किया है कि आर्यों की मूल भाषा यूरोप … Read More
  • जाने क्यों हर शय कुछ याद दिला जाती हैपिछले कुछ दिनों से नींद कुछ कम ही आ रही है.. कल रात भी देर से नींद आयी और आज सुबह जल्दी खुल भी गयी.. मगर बिस्तर छोड़कर नहीं उठा.. बिस्तर पर ही लेटा रहा… Read More
  • घर जाने की छटपटाहटशुक्रवार को ऑफिस पहूंचा.. मेरा बांया पैर पूरी तरह से सूज कर फुला हुआ था, काफी दर्द भी था.. ऑफिस में सभी मुझसे बोल रहे थे कि आज ऑफिस आने की क्या जरूरत … Read More

8 comments:

  1. प्रशांत आप ने बहुत अच्छा किया,फ़िर हम लोग तुम्हे ओर बाकी तुम्हारी उम्र वालो को अपने बच्चो की तरह से मानते हे,शायाद समीर जी ने इसी हक से तुम्हे समझाया हे,ओर आप ने यह कर के हम सब की नजर मे अपनी इज्जत ओर बढा ली हे,

    ReplyDelete
  2. उम्मीद है अब आप अपनी कलम की ताकत से 'ट्राफिक' बुलाएँगे न की भूल वश की गयी गलती को दोहरा कर

    ReplyDelete
  3. आपके इस व्यवहार ने आपके व्यक्तित्त्व को चार चाँद लगा दिए. आशीर्वाद और ढेरों शुभकामनाएँ

    मीनाक्षी

    ReplyDelete
  4. मैं इस चिट्ठी को फायरफॉक्स, पर लिनेक्स में, देख रहा हूं। आपका यह टेंप्लेट एकदम ठीक दिखायी पड़ रहा है। वैसे यह कौन सा टेंप्लेट है।

    ReplyDelete
  5. जिस भावना से मैने कहा, उसी भावना से आपने मेरी बात ग्रहण की. मैने आपको ऐसा ही समझा था और आपके प्रति मेरे मन में आपका स्थान और ऊँचा हो गया.

    मेहनत करते रहिये, हम सब दिल लगाकर आपको पढ़ते हैं. हाँ, कई बार टिप्पणी करना रह जाता है तो उससे आप जैसे अच्छे लेखकों को क्या फरक पड़ना चाहिये.

    अनेकों शुभकामनायें एवं आभार.

    ReplyDelete
  6. ठीक किया। पर नजर जल्दी उतारो।

    ReplyDelete
  7. 'काठ की हाँड़ी' की बात का ध्यान दिलाया समीरजी ने , भला किया।

    ReplyDelete