आमिर खान के बाद अपने बच्चन साहब भी ब्लौग की दुनिया में उतर ही आये हैं.. ये ब्लौग उन्होने अपने करीबी मित्र अनिल अंबानी के साईट ब्लौगअड्डा पर बनाया है.. अगर आप उनके ब्लौग पर नजर डालेंगे तो पायेंगे की ब्लौग पर उनकी आने वाली सिनेमा भूतनाथ का प्रचार है और उनके दो इंटरव्यू है.. वो कहते हैं की यहाँ मैं अपना अनुभव आप लोगों के साथ बांटना चाहूंगा.. बस एक पोस्ट ऐसा लग रहा है जैसे उन्होने लिखा है.. खैर अब ये तो समय ही बतायेगा की वो ब्लॉगिंग को लेकर कितने सीरियस रहते हैं.. मगर शुरूवात तो उन्होने कर ही दी है..
Keywords : Amitabh Bachchan, Bloging मैंने पिछले पोस्ट से एक नयी शुरूवात की है जिसमे मैं लगातार अपने ब्लौग पोस्ट पर कुछ अंग्रेजी के शब्द डाल कर देखूंगा की लोगों की सर्च इंजिन से मेरे ब्लौग पर आने की रफ़्तार बढ़ती है या नहीं.. उसी कड़ी का ये भी अंश है..
शीर्षकहीन कविता दिवाली कीजहां हर खुशी से तुम्हारी याद जुड़ी होअच्छा है कि हमने मिलकर कभी नहीं मनाया,होली या दिवाली..अब कम से कमइन दो त्योहारों परतुम्हारी याद तो नहीं आती है..जै…Read More
एक बीमार की बक-बकमेरे ख्याल से बीमार आदमी या तो बेबात का बकबकिया हो जाया करता है या फिर चुपचाप अपने में सिमटा रहता है और यह समय भी बीत जायेगा जैसे ख्यालों में रहता है.…Read More
ईश्वर बाबूआज यूं ही अपने ई-मेल के इनबाक्स के पुराने मेल पढ़ते हुये कुछ कवितायें हाथ लगी, जिसे मैं यहां पोस्ट कर रहा हूं.. मुझे नहीं पता यह किसकी लिखी हुई है, मगर…Read More
मुझे नहीं पढ़ना यह ब्लौग!!जैसा कि मैं कई बार पहले भी अपने पुराने पोस्ट पर बता चुका हूं, मैं अधिकतर ब्लौग गूगल रीडर की सहायता से ही पढ़ता हूं.. कुछ ब्लौग ऐसे भी मिलते हैं जिसे कु…Read More
जी हम भी वहाँ जाकर टिपिया आये, लेकिन पहली बात तो यही विश्वास करने लायक बात नहीं है कि अमिताभ के पास इतनी फ़ुर्सत है कि वह ब्लॉग लिखें, और यदि वाकई बनाया है तो जरूर उनका सेक्रेटरी लिखता होगा, ये भी हो सकता है कि बिग-अड्डा वालों ने एक फ़र्जी खड़ा कर दिया हो… भाई प्रचार के लिये लोग अपनी ॰%^#(*()%()()# करवाने को तैयार बैठे हैं, जैसे कि दिल्ली के कुछ पत्रकार :) :)
यह तो बिगड्डा.कॉम का प्रचार का अंग लगता है।
ReplyDeleteबिगअड्डा घूम आए और कमेंटिया भी लिए। इस की सूचना अन्यत्र भी मिल गई थी।
ReplyDeleteब्लाग भी आजकल पब्लिसिटी पाने के लिए जरूरी हो गया है.
ReplyDeleteजानकारी के लिये धन्यवाद,
ReplyDeleteजी हम भी वहाँ जाकर टिपिया आये, लेकिन पहली बात तो यही विश्वास करने लायक बात नहीं है कि अमिताभ के पास इतनी फ़ुर्सत है कि वह ब्लॉग लिखें, और यदि वाकई बनाया है तो जरूर उनका सेक्रेटरी लिखता होगा, ये भी हो सकता है कि बिग-अड्डा वालों ने एक फ़र्जी खड़ा कर दिया हो… भाई प्रचार के लिये लोग अपनी ॰%^#(*()%()()# करवाने को तैयार बैठे हैं, जैसे कि दिल्ली के कुछ पत्रकार :) :)
ReplyDeleteअच्छी जानकारी रही प्रशांत। हमें तो पता ही नहीं लगा कि आपने कोई दूसरा ब्लॉग भी शुरू किया है। अपन तो बस उसी "मेरी छोटी सी दुनिया" के बारे में जानते थे।
ReplyDeleteटिपिया दिया है जी उधर कू पन हिन्दी मे ही
ReplyDeleteअमिताभ तो ब्लाग की दुनिया के भी बिग बी हो गए. जिसे देखो उन के ब्लाग पर कमेन्ट कर रहे है या ब्लाग लिख रहे हैं.
ReplyDeleteटहल आये. बढ़िया है. जानकारी के लिये आभार.
ReplyDeleteसब पुब्लिसिटी के नए चोंचले है ,पता नही वे कितने सीरियस है .....आमिर जी से जरूर हमे उमीदे थी पर वे भी इसी राह पर चले है......
ReplyDelete