आमिर खान के बाद अपने बच्चन साहब भी ब्लौग की दुनिया में उतर ही आये हैं.. ये ब्लौग उन्होने अपने करीबी मित्र अनिल अंबानी के साईट ब्लौगअड्डा पर बनाया है.. अगर आप उनके ब्लौग पर नजर डालेंगे तो पायेंगे की ब्लौग पर उनकी आने वाली सिनेमा भूतनाथ का प्रचार है और उनके दो इंटरव्यू है.. वो कहते हैं की यहाँ मैं अपना अनुभव आप लोगों के साथ बांटना चाहूंगा.. बस एक पोस्ट ऐसा लग रहा है जैसे उन्होने लिखा है.. खैर अब ये तो समय ही बतायेगा की वो ब्लॉगिंग को लेकर कितने सीरियस रहते हैं.. मगर शुरूवात तो उन्होने कर ही दी है..
Keywords : Amitabh Bachchan, Bloging मैंने पिछले पोस्ट से एक नयी शुरूवात की है जिसमे मैं लगातार अपने ब्लौग पोस्ट पर कुछ अंग्रेजी के शब्द डाल कर देखूंगा की लोगों की सर्च इंजिन से मेरे ब्लौग पर आने की रफ़्तार बढ़ती है या नहीं.. उसी कड़ी का ये भी अंश है..
"परती : परिकथा" से लिया गया - अंतिम भागगतांक से आगे :गुनमन्ती और जोगमन्ती दोनों बहिनियाँ अपने ही गुन की आग में जल मरीं ।...सास महारानी झमाकर काली हो गयी !उजाला हुआ । कोसी मैया दौड़कर दुलारीद…Read More
"परती : परिकथा" से लिया गया - भाग २जहाँ छूटा था, वहां से आगे :छोटी ने करवट लेकर कहा--माँ ! चुपचाप सो रहो । बीस कोस भी तो नहीं गयी होगी । पचास कोस पर तो मैं उसका झोंटा धरकर घसीटती ला सकत…Read More
"परती : परिकथा" से लिया गया - भाग ३गतांक से आगे :मूर्छा खाकर गिरती, फिर उठती और भागती । अपनी दोनों बेटियों पर माँ हंसी--इसी के बले तुम लोग इतना गुमान करती थी रे ! देख, सात पुश्त के दुश्…Read More
धोनी की घोड़ी, पहली बार सिर्फ इस ब्लॉग परआज मैं लेकर आया हूँ उस घोड़ी को जिस पर धोनी सवार होकर मंडप तक गए!! एक्सक्लूसिव, सिर्फ और सिर्फ, इसी ब्लॉग पर!! हमारे संवाददाता लगातार बने हुए हैं देहरा…Read More
"परती : परिकथा" से लिया गया - भाग १कथा का एक खंड--परिकथा !---कोसी मैया की कथा ? जै कोसका महारानी की जै !परिव्याप्त परती की और सजल दृष्टि से देखकर वह मन-ही-मन अपने गुरु को सुमरेगा, फिर क…Read More
जी हम भी वहाँ जाकर टिपिया आये, लेकिन पहली बात तो यही विश्वास करने लायक बात नहीं है कि अमिताभ के पास इतनी फ़ुर्सत है कि वह ब्लॉग लिखें, और यदि वाकई बनाया है तो जरूर उनका सेक्रेटरी लिखता होगा, ये भी हो सकता है कि बिग-अड्डा वालों ने एक फ़र्जी खड़ा कर दिया हो… भाई प्रचार के लिये लोग अपनी ॰%^#(*()%()()# करवाने को तैयार बैठे हैं, जैसे कि दिल्ली के कुछ पत्रकार :) :)
यह तो बिगड्डा.कॉम का प्रचार का अंग लगता है।
ReplyDeleteबिगअड्डा घूम आए और कमेंटिया भी लिए। इस की सूचना अन्यत्र भी मिल गई थी।
ReplyDeleteब्लाग भी आजकल पब्लिसिटी पाने के लिए जरूरी हो गया है.
ReplyDeleteजानकारी के लिये धन्यवाद,
ReplyDeleteजी हम भी वहाँ जाकर टिपिया आये, लेकिन पहली बात तो यही विश्वास करने लायक बात नहीं है कि अमिताभ के पास इतनी फ़ुर्सत है कि वह ब्लॉग लिखें, और यदि वाकई बनाया है तो जरूर उनका सेक्रेटरी लिखता होगा, ये भी हो सकता है कि बिग-अड्डा वालों ने एक फ़र्जी खड़ा कर दिया हो… भाई प्रचार के लिये लोग अपनी ॰%^#(*()%()()# करवाने को तैयार बैठे हैं, जैसे कि दिल्ली के कुछ पत्रकार :) :)
ReplyDeleteअच्छी जानकारी रही प्रशांत। हमें तो पता ही नहीं लगा कि आपने कोई दूसरा ब्लॉग भी शुरू किया है। अपन तो बस उसी "मेरी छोटी सी दुनिया" के बारे में जानते थे।
ReplyDeleteटिपिया दिया है जी उधर कू पन हिन्दी मे ही
ReplyDeleteअमिताभ तो ब्लाग की दुनिया के भी बिग बी हो गए. जिसे देखो उन के ब्लाग पर कमेन्ट कर रहे है या ब्लाग लिख रहे हैं.
ReplyDeleteटहल आये. बढ़िया है. जानकारी के लिये आभार.
ReplyDeleteसब पुब्लिसिटी के नए चोंचले है ,पता नही वे कितने सीरियस है .....आमिर जी से जरूर हमे उमीदे थी पर वे भी इसी राह पर चले है......
ReplyDelete