Sunday, March 30, 2008

पंगेबाज जी, आज हम भी पंगेबाजी पर उतर आये ;)

क्या आपने कभी इतने पैसे देखें हैं?

तुम अरबों का हेर-फेर करने वाले हो राम जी, सवा लाख की लाटरी भेजो अपने भी नाम जी.. :D


क्या सोच रहे हैं, सूटकेश बाबा की याद तो नहीं आ रही है?? :P


नसीब अपना-अपना.. ;)


मुझे इसी दिवार में चुनवा दो.. प्लीज..:D


इशारों को अगर समझो, राज को राज रहने दो..


राज जो गर खुल गया तो, जाने महफिल में फिर क्या हो..


बुरे काम का बुरा नतिजा, क्यों भई चाचा? अरे हां भतिजा.. :D

मुझे ये चित्र इ-पत्र के द्वारा प्राप्त हुआ था जिसमें ये लिखा था की ये किसी ड्रग डीलर के पास से बरामद रकम है..

Related Posts:

  • बधाईयों की किंकर्तव्यविमूढ़तापिछले कुछ दिनों से परेशान हूँ, सोशल नेट्वर्किंग साईट्स पर नववर्ष की शुभकामनाओं से.. ऑरकुट पर मेरे जितने भी मित्र हैं लगभग उन सभी को मैं व्यक्तिगत रूप … Read More
  • केछू पप्प!!भैया का बेटा.. उम्र दो वर्ष, तीन माह.. मुझे छोटे पापा बोलने कि कोशिश में मात्र पापा ही बोल पाता है, छोटे पापा शब्द उसके लिए कुछ अधिक ही बड़ा है.. इस ग… Read More
  • एक सड़क जो कभी शुरू नहीं हुईआज तक कभी कोई दिखा नहीं है उस घर में.. कभी उसके बरामदे में टहलते हुये भी नहीं.. नहीं-नहीं! कभी-कभी कोई दिख जाता है.. शायद गर्मियों कि शाम जब बिजली आंख… Read More
  • दो बजिया बैराग का एक और संस्करणएक जमाने के बाद इतने लंबे समय के लिए घर पर हूँ.. एक लंबे समय के बाद मैं इतने लंबे समय तक खुश भी हूँ.. खुश क्यों हूँ? सुबह-शाम, उठते-बैठते इनकी शक्लें … Read More
  • बच्चा!!!दीदी की बड़की बिटिया का जन्म हमारे यहाँ ही हुआ था, और बचपन में दीदी कि छुटकी बिटिया के मुकाबले मैं बड़की के ही अधिक संपर्क में रहा। उसके पैदा होने पर … Read More

8 comments:

  1. देख कर टू यही मन कर रहा है की गैंग बनाई जाए.

    ReplyDelete
  2. इष्टदेव की रपट लिखाओ।

    ReplyDelete
  3. अनुमान लगाओ कितने जीवन नष्ट हुए होंगे इस धन को एकत्र करने में, बाद में मन लगाना।

    ReplyDelete
  4. बाप रे बाप इतने नोट

    मुझे तो देखकर ही हार्ट अटैक आ जाता

    ReplyDelete
  5. बस्स!!! इत्ते से पैसों के लिये पंगेबाज से पंगा!!

    याद रखो..पैसा तो बहता पानी है..आज इसका तो कल उसका..कब रुका है कहीं कहाँ?? मगर पंगेबाज सर्वव्यापी अटल सत्य है...वो तो पंगा लेकर ही मानेगा अब.

    :)

    ReplyDelete
  6. प्रशांत डियर, बच्‍चू पंगेबाज़ के गुरूर को जगा दिया है तुमने । तुमने इतने से नोट दिखाए अब पंगेबाज़ दुनिया को ना जाने क्‍या दिखाए । तुम लोगों से तो भगवान ही बचाए । :D

    ReplyDelete
  7. अरे भाइ हम तो माया के सख्त खिलाफ़ है ,आप चाहो तो कभी भी आश्रम मे आकर देख लो जॊ भी चढावा चढाओगे हम हाथ तक नही लगाते..माया पापो की जननी है देखा नही..
    इष्ट देव जी गैंग बनने की सोचने लगे है.
    अनूप जी खुद यही इरादा रखते है और उनके खिलाफ़ रपट की बात कर रहे है
    दिनेश जी अंगूर खट्टे वाली बात कर रहे है
    राजीव जी दिल थामे बैठे है
    समीर भाई के घर जाकर फ़ोटो खीच लाते वो इससे ज्यादा दिखा देते जी..:)अब पहुच मत जाना वहा सिक्योरिटी बहुत टाईट है..:)
    यूनूस भाइ मन ही मन मे गा रहे है
    कैसे कैसो को दिया है ऐसे वैसो को दिया है,
    मुझको भी तो लिफ़्ट करादे..:)
    इसलिये आप भी माया से मोह मत करो ,तुरंत घर की सारी माया बाबा फ़रीदी के चरणो मे अर्पित कर हरी भजन मे मन लगाओ..:)
    मन मे संतोष रहेगा,पाप कर्मो से मुक्ती मिलेगी..क्या लेकर आया था वत्स क्या लेकर जायेगा..हम है ना इस दुनिया मे आपके माया रूपी पापो को अपनाने के लिये..:)

    ReplyDelete
  8. amazing pics!!

    chaleeye aap ki in pics ke bahane itni daulat dekh li!yahi sahi!!!hee hee hee!

    ReplyDelete