Monday, February 04, 2008

मायूसी भरे दिन

आज अपना भेजा खपा कर कुछ भी लिखने का मन नहीं कर रहा है पर समय भी तो काटना है। कमबख्त साफ्टवेयर बनाने वालों कि भी अजीब जिंदगी होती है। जब काम मिले तो इतना की अपनी झोली तो भड़े ही भड़े दुसरों कि झोली भी खीचने का मन करने लगे और जब काम ना हो तो बस भैया ठन ठन गोपाल।

हम तो भैया आज-कल ठन ठन गोपाल वालों की जमात में शामिल हैं। दिन भर सभी को ललचाई निगाह से देखते रहते हैं। किसी के पास कोई काम हो तो दे दो भाई, अब ब्लौग पढ कर जिंदगी नहीं कटती। सुबह सुबह आफिस आकर बस नेट पर ही अपनी पसंद कि चीजों को ढूंढकर समय बिताता हूं जैसे तैसे।

पिछले 1-2 महीनों से बस इसी हालत में जिंदगी काट रहा हूं। आज ही डा. महेश परिमल जी का ब्लौग पढ रहा था उसमें उन्होंने लिखा था की जब हम अपनी जिंदगी को बोझ समझने लगते हैं तभी ये जुमला इस्तेमाल करते हैं। अब वे तो बड़े ज्ञानी आदमी हैं, मैं अभी इस हालत में नहीं हूं की उनका कहा झुठला सकूं और मेरे साथ आजकल यही सच्चाई भी है।

हर दिन सुबह आफिस आना और चुपचाप बिना किसी काम के अपने क्यूबिकल में शाम तक बैठना मेरे लिये किसी जंग को जितने से कुछ अलग नहीं है। ना सो सकते हैं, ना कोई विडियो देख सकते हैं, ना कोई गाना सुन सकते हैं और ना ही कोई काम है। पर लाग इन टाइम और लाग आउट टाइम में कम से कम आठ घंटे का अंतर तो होना ही चाहिये। अब आप ही कहिये ये भी भला कोई बात है?

वो तो फिर भी मैं खुद को थोड़ा खुशकिस्मत समझता हूं की मैं अभी फिलहाल ऐसे टीम में हूं जहां आर्कुट और यूट्यूब कोछोड़कर कुछ भी बैन नहीं है, नहीं तो ब्लौग भी नहीं होता समय बिताने के लिये। ना गूगल पर रोज का समाचार ही पढ पाता।

खैर देखिये मायूसी का ये दौर कब रूकता है। कब मैं सुबह-सुबह उठूं और मुझे ये नहीं सोचना परे कि आज आफिस में क्या करूंगा। कब मुझे ये सोचने का मौका भी ना मिले कि आज का दिन कैसे काटूंगा। कई लोगों को तो ये किसी जैकपाट से कम नहीं लगता होगा की बैठे-बिठाये पूरा पैसा मिल जाता है, पर मुझे तो फिलहाल ये दिन किसी पहाड़ से कम नहीं लग रहा है। अब मुझसे और नहीं लिखा जाता। कोई मेरी हालात पर तरस तो खाओ।
बू हू हू हू............


Related Posts:

  • कुछ चित्रआज बस कुछ चित्रों के साथ आया हूं.. आप भी देखें...चेन्नई समुद्र तट पर करतब दिखाते कुछ नट...जीवन कि सुनसान राह जैसी कुछ राहें..मेरा नया स्टाइल... :)मेरी… Read More
  • All The Best For Girls और पैसा वसूललड़कियों के मामले में अपनी तो किस्मत ही हर वक्त दगा दे जाती है। और अगर किसी ने All The Best जैसा जैसा कुछ बोल दिया फिर तो बंटाधार होना निश्चित है।अभी क… Read More
  • ब्लौग से बदनामी तकमैं एक चिट्ठाकार हूं!! इसकी बदनामी इन दिनों मेरे आफिस में भी पहूंच गई है। कल मेरे आफिस में जो हुआ वो इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।कल जब मैं दोपहर का खाना ख… Read More
  • मेरा मित्र विकास और नेताजीइसे छोड़कर इन दोनों में और कोई समानता नहीं है कि इन दोनों का जन्म आज ही के दिन 23 जनवरी को हुआ था। मैं विकास से पहली बार अपने कालेज के पुस्तकालय में मि… Read More
  • 26 जनवरी और 15 अगस्त भूल जायें और अमेरीकन इंडिपेंडेन्स डे मनायें भारत मेंमैं आज बात कर रहा हूं भारत में मौजूद कुछ ऐसी कम्पनियों के बारे में जो भारत में अपना कारोबार कर रही हैं पर वो 26 जनवरी या 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस य… Read More

9 comments:

  1. Dear PD, take it easy! 'coz everyday comes with a bunch of opportunities. मुझे जहां तक याद है आप ने कुछ सुंदर से लिरिक्स किसी गीत के अपनी एक पोस्ट पर लिखे थे। चलिए, हम आप को व्यस्त रखने के लिए कुछ होम-वर्क देते हैं( नहीं, नहीं, आफिस वर्क)...आप बलोगिंग के क्षेत्र में कुछ ऐसा कर के दिखाएं जो अभी तक किसी ने नहीं किया हो और जिस पर हम सब को नाज़ हो और हमें भी बलोगिंग में नया करने की प्रेरणा मिले। चूंकि आप साफ्टवेयर का काम करते हैं तो आप को तो हिंदी बलोगिंग के लिए कुछ करना ही होगा। शुरूआत में चलिए हम सब को यह ही बताएं कि हम अपनी पोस्ट को कैसे आकर्षक बना सकते है..कोई आसान सा तरीका सुझाएं कि टैक्सट को कैसे हाईलाइट किया जाता है, कैसे तरह तरह के बुलेट मार्कस टैक्सट पर लगाये जाते हैं...ऐसी ही छोटी छोटी टिप्स हम से किसी पोस्ट के द्वारा शेयर करें। यह जो इस कमैंट बोक्स के नीचे आ रहा है कि you can use some HTML tags such as B, I and A ....यह सब मेरे जैसे लोगों के लिए काला अक्षर भैंस बराबर है। इस का मतलब समझाएँ। देखिए, पीडी , आप को कितने काम अभी करने हैं.....उदास होने की आप के पास फुर्सत ही कहां है। cheer up! god bless you!!

    ReplyDelete
  2. आप कुछ लिखें और लोगों से सपोर्ट की अपेक्षा रखें तो ब्लॉग जगत पर डा. चोपड़ा जैसे लोग बड़ी आत्मीय टिप्पणी के साथ मिलते हैं। यह हिन्दी ब्लॉगरी की ताकत है।
    आप वर्तमान मूड से बाहर आयें और मस्त रहें। यह कामना है।

    ReplyDelete
  3. आपके पास काम नहीं? यहां सालों से जो काम के हालात बने हुये हैं, उन्हें आम क्या करें...

    बस ये ख्वाहिश ही रह जाती है कि कभी थोड़ी फुर्सत मिले तो दिल से करीबी कुछ नई तकनीक सीखें, या प्रोजेक्ट बना लें.

    ReplyDelete
  4. पीडी जी, मैंने कंप्यूटर की कोई शिक्षा नहीं ली लेकिन मुझे इसमें बहुत रूचि है। साफ्टवेयर की दुनिया भी मुझे बहुत लुभाती है। आपके पास तो बहुत से काम हैं। कुछ हमें भी बतायें साफ्टवेयर के बारे में। अपने ब्लाग के जरिये।

    ReplyDelete
  5. जल्द ही बैंच से हटें...काम शुरु हो...शुभकामनायें..तब तक ब्लॉगिंग में ठकाठक मचाये रहें. :)

    ReplyDelete
  6. काश कोई हमें बोले कि काम नहीं करना है बस ऎसे ही पैसा मिलेगा.:-)

    ReplyDelete
  7. सकारात्मक रुप से लें ..... शायद भविष्य निर्माण में अभी का चिन्तन काम आये।

    ReplyDelete
  8. प़शांत प़ियदर्शा जी
    आपने अपने ब्लाग में मेरा जिक़ करते हुए मुझे बडा अादमी बताया है यह गलत है कभी बताउँगा तॊ आप आश्चर्य करेंगे बहुत ही छॊटा आदमी हूँ भई मेरा ब्लाग पढकर मेरे विचारॊं से सहमत हुए यही बहुत है इस दुनिया में हर आँख आँसुऒं का समुन्दर है कॊई इसे छिपा लेता है कॊई नहीं छिपा पाता बस यही है जिंदगी
    महेश परिमल

    ReplyDelete
  9. प़शांत प़ियदर्शा जी
    आपने अपने ब्लाग में मेरा जिक़ करते हुए मुझे बडा अादमी बताया है यह गलत है कभी बताउँगा तॊ आप आश्चर्य करेंगे बहुत ही छॊटा आदमी हूँ भई मेरा ब्लाग पढकर मेरे विचारॊं से सहमत हुए यही बहुत है इस दुनिया में हर आँख आँसुऒं का समुन्दर है कॊई इसे छिपा लेता है कॊई नहीं छिपा पाता बस यही है जिंदगी
    महेश परिमल

    ReplyDelete