Sunday, December 02, 2007

चेन्नई के हिंदी ब्लौगरों सावधान


मैं पिछले 2-3 दिनों से अनीता जी के ब्लौग में ब्लौगर मीट के बारे में पढ रहा था तो बरबस ही ये विचार आया की चेन्नई से कितने लोग हैं जो हिंदी में ब्लौग लिखते-पढते हैं। और अगर कोई है तो क्यों ना हम भी एक चेन्नई ब्लौगर मीट करें? बस उसी सोच ने मुझे ये पोस्ट लिखने को प्रेरित किया।
तो कृपया जो भी हिंदी चिट्ठा जगत के ब्लौगर चेन्नई से हैं वो मुझे इस पोस्ट में टिपियाये या फिर मुझसे इस पते पर संपर्क करें।

prashant7aug@gmail.com

और जो चेन्नई से बाहर के ब्लौगर हैं वो मुझे मेरे विचारों को नये आयम देने के लिये अपनी सलाह दें।

धन्यवाद।

Related Posts:

  • एक शीर्षक हीन पोस्टनया सालनयी सुबहनया जोशनयी उमंगनये लोगनये चेहरेनये सपनेनयी उदासीनये कहकहेनयी खामोशीनयी खबरेंनया एकाकीपनहर चीज नयामानों जिंदगी फिर मजाक उड़ा गई हो..… Read More
  • ई आर.के.लछमन कउन चिड़िया के नाम है जी?इधर रविश वाले कस्बा जी.. अर्रर्रर्र.. माफ किजियेगा, कस्बा वाले रविश जी हल्ला मचईले थे कि पवनवा ही उत्तर भारत का आर.के.लछमन है, और अभीये एक पोस्ट से पत… Read More
  • आज जाने मैं क्या चाहता हूंकुछ तमन्नाओं पे उम्र गुजारना चाहता हूं..जैसे मैं तेरा कोई कर्ज उतारना चाहता हूं..उम्र गुजरी हैं तेरी याद में इस कदर तन्हा..तन्हाईयों को अब गले लगाना च… Read More
  • ताऊ का डॉगी भी ताऊगिरी में कम नहींकुत्ते को कुत्ता कहना जैसे कुत्ते को गाली देना है सो मैं उसे डॉगी कह रहा हूं.. बात यह है कि जब वही बात अंग्रेजी में कहते हैं तो लगता है जैसे अमृत वर्ष… Read More
  • साल भर के ब्लौग पोस्ट और ब्लौगरों का कच्चा-चिट्ठाइस साल मैंने कुल 296 लेख विभिन्न ब्लौग पर लिखे.. जिसमें से 227 पोस्ट मैंने मेरी छोटी सी दुनिया पर लिखी, 12 पोस्ट अपने तकनिकी चिट्ठे पर लिखी, 4 पोस्ट भ… Read More

7 comments:

  1. सराहनीय सर्थक कदम

    ReplyDelete
  2. भाई जरूर कीजिए। राजेश कुमार चेन्नई में रहते हैं और काफी दिनों से हिंदी जगत में सक्रिय हैं। आप उनसे संपर्क करें। इनके प्रोफाइल का पता ये रहा।
    http://www.blogger.com/profile/04300703227004033886

    ReplyDelete
  3. प्रशांत बेहतरीन विचार है । तुम तो रेडियो के शौकीन हो चेन्‍नई में मेरे कार्यक्रम की एक बहुत सक्रिय श्रोता हैं--इंदिरा जी । जल्‍दी ही उनका नंबर दूंगा । वे हिंदी में काफी सक्रिय हैं । हालांकि उनका ब्‍लॉग नहीं है ।

    ReplyDelete
  4. सराहनीय प्रयास है अपना काम जारी रखे शुभकामनाओ के साथ

    ReplyDelete
  5. बेंगळूरु से हमारी शुभकामनाएं।
    आशा करता हूँ कि किसी दिन, बेंगळूरु में भी हिन्दी में रुची रकने वाले एक दूसरे से निजी सम्पर्क कर सकेंगे।
    G विशनाथ, जे पी नगर, बेंगळूरु

    ReplyDelete
  6. शुभकानमाएं

    ReplyDelete
  7. @ mahashakti, महेंद्र मिश्रा, हर्षवर्धन :
    मेरा उत्साह बढाने के लिये बहुत-बहुत धन्यवाद..

    @ Vishwanath :
    जी वो दिन बहुत जल्द ही आयेगा, जब आप बेंगलूरू में भी हिंदी चिट्ठाकार सम्मेलन आयोजित करेंगे.. आप कोई सार्थक प्रयास तो करें किसी साप्ताहांत में.. मैं उसमे सामिल होने की पूरी चेष्टा करूंगा..

    @ yunus :
    जी हां जरूर दीजीये आप उनका नं. वो हिंदी चिट्ठा जगत से नहीं हैं तो क्या हुआ, हिंदी प्रेमी तो हैं न..

    @ manish :
    जी हां जरूर.. मैं उनसे संपर्क साधता हूं..

    ReplyDelete