जहाँ तक मेरी जानकारी और समझ है, देवयानी भारत का प्रतिनिधित्व कर रही है. इसलिए यह मसला इतना संजीदा हो चुका है. सुनील जेम्स का मामला हो या अन्य कोई मामला, वे सभी भारत का सीधे तौर पर प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे थे. मगर यह सीधा भारत की प्रतिष्ठा से जुड़ा मामला है. यहाँ तक कि मेरे वे सभी मित्र भी भारत का प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे हैं जो भारत के बाहर हैं. अभी के भारतीय राजनीति के संबंध में भी देखें तो एक और आयाम दिखता है इस मुद्दे को इतनी हवा मिलने का. कांग्रेस सरकार कई जगहों पर अपनी असफलता से उबरने के लिए और खुद को एक सख्त एवं भारतीय प्रतिष्ठा के प्रति जागरूक दिखाने के लिए भी इस मुद्दे को हाथों-हाथ ली है.
कई जगह वियेना समझौते कि बात हो रही है, जिसके तहत इस मुद्दे को वियेना संधि के उल्लंघन का मामला भी बताया जा रहा है. तो आईये जानते हैं कि वियेना संधि आखिर है क्या? और कैसे अमेरिकी सरकार उसका उल्लंघन कर रही है?
"अमेरिका का व्यवहार वियना समझौते के अनुच्छेद 40 और 41 का खुला उल्लंघन है. मूलत: यह एक प्रोटोकाल है, लेकिन इसने अनेक अर्थों में एक कानून का रूप ले लिया है. इस संधि के मूलत: दो भाग हैं और दूसरे भाग का संबंध दूतावास में काम करने वाले अधिकारियों और काउंसलर पोस्ट के अन्य सदस्यों को मिलने वाले अधिकार, सुविधाओं और रियायतों से है.
अनुच्छेद 40 के अनुसार कोई देश अपने यहां कार्य करने वाले दूसरे देशों के राजनयिकों के साथ यथोचित सम्मानजनक व्यवहार करेगा और उन्हें एक राजनयिक को मिलने वाली सुविधाओं से वंचित नहीं किया जाएगा तथा उनके व्यक्तित्व, स्वतंत्रता और गरिमा पर होने वाले किसी हमले से उनकी रक्षा करेगा. अनुच्छेद 41 के अनुसार केवल गंभीर प्रकृति के अपराधों के मामलों को छोड़कर दूतावास के अधिकारियों और कर्मचारियों की गिरफ्तारी नहीं की जाएगी अथवा उन्हें हिरासत में नहीं लिया जाएगा. इसी तरह अनुच्छेद 42 गिरफ्तारी, हिरासत अथवा अभियोजन की नोटिफिकेशन से संबंधित है. कुल मिलाकर ऐसी व्यवस्था की गई है कि दूतावास के किसी अधिकारी और कर्मचारी के साथ इस तरह बर्ताव किया जाएगा कि उनके सम्मान, स्वतंत्रता , गरिमा पर कोई आंच न आए. देवयानी के मामले में अमेरिका ने यह कसौटी पूरी नहीं की. तीनों आधार पर अमेरिका ने वियना संधि का उल्लंघन किया. देवयानी खोबरागडे को जिस तरह गिरफ्तार किया गया उससे उनके सम्मान पर आंच आई, जिस तरह तलाशी ली गई उससे उनकी निजता प्रभावित हुई और उन्हें जिस तरह कुख्यात अपराधियों के साथ जेल में रखा गया उससे उनकी गरिमा को आघात लगा. भारत की आपत्ति का यही आधार है और सख्त जवाबी कार्रवाई की यही वजह."
कुछ लोग यह कह रहे हैं, यहाँ तक कि मैं भी जानता हूँ की देवयानी गलत थी. मगर इसके बरअक्स यह भी सवाल मन में आता है कि जब 23 जून से ही उनकी नौकरानी लापता हैं, उनका पासपोर्ट भी इस वजह से भारत सरकार निलंबित कर चुकी है, तो अमेरिकी सरकार उस पर संज्ञान उतनी ही तीव्रता से क्यों नहीं ली जितनी कि देवयानी पर ली?
इसमें भी कोई शक नहीं कि हमारी भारतीय व्यवस्था सामंतवादी व्यवस्था है. और देवयानी ने उसी के अनुरूप कार्य करके अमेरिकी क़ानून का उल्लंघन की है. भले भारत में यह शान की बात है मगर वहां के लिए यह जुर्म है इस बात को भी अच्छी तरह समझती रही होंगी. मगर यह मामला इतना भी आसान नहीं है जितना दिखता है. क्योंकि संगीता इतनी भी बेचारी प्रतीत नहीं हो रही जितनी एक आम भारतीय के घर में कार्य करने वाले सेवक-सेविकाएँ. इसका सबसे बड़ा उदहारण यह है कि दस दिसंबर को संगीता के पति एवं पुत्र अमेरिका के लिए निकले थे और बारह दिसंबर को देवयानी कि गिरफ़्तारी हुई. एक आम भारतीय के पास अमेरिका यात्रा से पहले अनेक अर्थ संबंधी प्रश्न मुंह बाए खड़े होते हैं यह हम सभी जानते हैं. और अगर उनके टिकट का इंतजाम अमेरिकी सरकार की है तो यह और भी रोचक षड्यंत्र के तौर पर सामने आती है.
फिलहाल तो भारतीय सरकार द्वारा अमेरिकी विदेश मंत्रालय से पूछे गए वे चार सवाल मेरे मन में भी है जिसका उत्तर अभी तक नहीं दिया गया है.
1. देवयानी की घरेलू सहायक और भारतीय नागरिक संगीता रिचर्ड की खोज के बारे में क्या हुआ? संगीता भारतीय पासपोर्ट पर अमरीका पहुंची थीं और वो 23 जून से ही लापता हैं. इस बात की जानकारी तत्काल न्यूयॉर्क स्थित विदेशी मिशन विभाग को दे दी गई थी.
2. इसके अलावा इस बात की भी जानकारी मांगी गई कि पासपोर्ट और वीज़ा स्टेटस में बदलाव करने और अमरीका में कहीं भी काम करने की छूट देने संबंधी संगीता रिचर्ड की मांग के ख़िलाफ़ अमरीका ने क्या कार्रवाई की, क्योंकि ये अमरीकी नियमों के प्रतिकूल है.
3. तीसरा सवाल पूछा गया कि चूंकि संगीता का पासपोर्ट आठ जुलाई 2013 को रद्द कर दिया गया था और वो अभी भी वहां ग़ैरक़ानूनी तरीक़े से रह रही है, तो अमरीकी सरकार ने संगीता को वापस भेजने में किस तरह की मदद की?
4. संगीता की गिरफ़्तारी के बारे में क्या क़दम उठाए गए क्योंकि वो देवयानी के घर से नगद पैसे, मोबाइल फ़ोन और कई ज़रूरी दस्तावेज़ उठाकर ले गई थी. यहाँ चोरी का भी मामला बनता है.
एक सवाल जो भारत सरकार ने नहीं पूछा मगर मेरे मन में है उसे भी इन सवालों कि सूची में शामिल कर रहा हूँ.
5. अमूमन अमेरिका सरकार किसी भी छोटी सी भूल अथवा किसी छोटी सी इन्फोर्मेशन कि कमी के कारण भी वीजा देने से इनकार कर देती है. मसलन अगर आप दसवीं कि अंक सूची संलग्न करना भूल गए हों मगर आपने PHd. तक कि जानकारी दे रखी है फिर भी वे वीजा रिजेक्ट कर देते हैं. मगर भारत में सुनीता पर और उसके पति के ऊपर केस चलने के बावजूद वह उन्हें वीजा के लिए उपयुक्त मानते हुए वीजा कैसे प्रदान कर दी?
जो भी इस मामले को इतनी तूल दिए जाने के विरोध में बातें कर रहे हैं उन्हें यह अच्छी तरह समझना चाहिए कि यह भार कि प्रतिष्ठा से जुड़ा प्रश्न पहले है और भारत के लिए किसी भारतीय नागरिक के पक्ष में खड़ा होते दिखाना बाद में. वैसे भी हम सभी अच्छी तरह जानते हैं कि एक पश्चिमी देश जितना अधिक अपने नागरिकों के विदेश में सुरक्षा के प्रश्न पर उनके साथ होता है उतनी तत्परता भारत जैसे विकासशील देश यदा-कदा ही दिखता हैं.
जितना समझ आता है, किसी बड़े पाप को छिपाने के लिये यह दिखावा किया गया है।
ReplyDeleteपाप किसका? भारत का या अमेरिका का? जरा खुल कर बताएं?
Deleteमैंने सुना कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति अबुल कलम आजाद जब अमेरिका गए तो उनके साथ अशिष्टतापूर्ण व्यव्हार हुआ। भारतीय रक्षा मंत्री के साथ भी ऐसा ही कथित दुर्व्यवहार हुआ। क्या ये लोग भारत का प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे थे पर मामला रफा दफा हो गया और देवयानी के मामले में ऐसा नहीं हुआ. क्यों ? क्योंकि इस बार चुनाव पास हैं। भारतीय सर्कार ने कड़े कदम उठाये . क्या किया। अमेरिकी दूतावास के कर्मचारियों और उनके परिवारों से वो वो सुविधाये वापस ले ली जो अमेरिका में भारतीय राजनयिकों को नहीं मिलती। क्या ऐसा तो नहीं है कि विएना प्रोटोकॉल के नाम पर भारतीय लोग अपनी वी आई पी संस्कृति के तहत विदेशी राजनयिकों को कुछ ज्यादा ही तवज्जो दे रहे थे जो अमेरिका जैसे देश नहीं देते। हमारे यहाँ कि मानसिकता है कि वी आई पी होते ही व्यक्ति कानून से बहुत ऊपर का दर्ज पा जाता है।
Deleteआपने शायद लेख ठीक से पढ़ा नहीं है, इसमें कांग्रेस सरकार के फायदे कि भी बात कही गई है. और बाकी सवालों पर मात्र इतना ही कहूँगा कि अगर सारे पिछले मामलों को देखते हुए बात हो रही है फिर भी आपको खुश रहना चाहिए कि भारत ने कहीं से तो शुरुवात की.
Deleteमैंने इस बात का भी जिक्र किया है जिसमें कहा कि भारत जैसे विकासशील देश अक्सर पाश्चात्य देशों के मुकाबले अधिक सुविधाएं देते हैं.
http://www.thehindu.com/news/international/world/maids-family-evacuated-to-us-bharara/article5477828.ece
ReplyDeleteमैंने यह भी कहीं पढ़ा की देवयानी के पिताश्री कांग्रेस के बहुत बड़े तलवा चट्टू हैं. देवयानी का खुद 'आदर्श' बिल्डिंग में एक फ़्लैट है. देवयानी को दुखी देखना कांग्रेस को बहुत बड़ी मुसीबत में डाल सकता है. सीमा पर लड़ने वाले जवान क्या भारत का प्रतिनिधित्व नहीं करते?
ReplyDeleteआपने शायद लेख ठीक से पढ़ा नहीं है, इसमें कांग्रेस सरकार के फायदे कि भी बात कही गई है. और बाकी सवालों पर मात्र इतना ही कहूँगा कि अगर सारे पिछले मामलों को देखते हुए बात हो रही है फिर भी आपको खुश रहना चाहिए कि भारत ने कहीं से तो शुरुवात की.
Deleteप्रशांत जी, दुःख इसी बात का है की ये कोई 'शुरुवात' नहीं है... सब माया है!
Deleteचलिए मान लिया जाए कि उसके कौंग्रेस के किसी नेता से अच्छे संबंध हैं(जो मेरे मत में है भी), आदर्श बिल्डिंग में एक फ़्लैट भी है(जिसका अब तक सिर्फ कयास ही लगाया गया है, मिडिया से इतर किसी सरकारी डॉक्युमेंट का कोई प्रूफ नहीं). तो भी मात्र इस आधार पर कोई कौंग्रेस सरकार उसके पक्ष में ऐसा हौवा बनाएगी यह संभव नहीं है(क्योंकि वह नेहरु-गाँधी परिवार से ना तो आती थी और ना ही उनकी करीबी थी). अगर आप ऐसा सोचती हैं तो सोचिये स्तुति 'जी'.
Deleteमामला कुछ भी हो कम से कम भारत में सम्मान की भावना तो आई ! बेहतरीन एवं आवश्यक लेख , बधाई !!
ReplyDeleteवैसे अमेरिका को लताड़ लगाओ तो मुसलामानों को अच्छा लगता है -चुनाव करीब है !
ReplyDelete