वह अभी भी वैसी ही थी जैसी पहले थी.. नाक-नक्स से खूबसूरत होने का पर्याय भी तुम्हे कहा जा सकता है, मगर तुम इतनी भी अधिक खूबसूरत नहीं कि पूरी जिंदगी मात्र खूबसूरती के भरोसे काटा जा सके.. फिर भी तुम्हे देखते रहने को जी करता है.. लगातार.. निरंतर.. अनवरत..
हाँ! मगर जब तुम पास होती हो तो ऐसा लगता है जैसे सारी कायनात मेरे सामने पनाह मांग रही हो.. कोई भी इच्छा-लालसा अधूरी ना रही हो.. सुध-बुध खोकर तुम्हे अपनी आँखों में भर लेने का जी करने लगता है और तुम्हे लगता है कि मैं तुम्हे घूर रहा हूँ..
तुम मेहदी लगाती थी, पूरे दाहिने हाथ में.. और बाएं हाथ में सिर्फ एक वृत्त बनाकर छोड़ देती थी.. मैं तुम्हारे बाएं हाथ को हाथों में लेकर अपनी आँखों से लगा लेता हूँ, मानो मेरे लिए सारा ब्रह्माण्ड उसी वृत्त के इर्द-गिर्द भटक रहा हो.. आज कोई बता रहा था कि मेरे आँखों के चारों और काले धब्बे से बनते जा रहे हैं..
तुम बताती थी कि मैं डेनिम कार्गो में अच्छा लगता हूँ.. वह पीली वाली टीशर्ट तुम्हे याद भी थे जो मैंने कई साल पहले किसी त्यौहार के लिए ख़रीदे थे और माँ से जिद करके पहले ही पहन कर निकल आया था घर से.. पिछली दफे जब घर गया था तो वह बेचारा दबा-सिमटा तह करके अलमीरा में रखा हुआ था.. तुम्हारी दी हुई वह कार्गो डेनिम भी एक सूटकेश में तह करके रखी हुई है.. मन भी इधर कुछ दिनों से कई परतों में दबा हुआ सा तह करके रखा हुआ सा लगने लगा है..
मन भी मुझे कभी-कभी उसी पेड़ कि तरह लगता है जो लगातार रेल के साथ दौड़ लगाता रहता है.. मगर यह मौकापरस्त नहीं होता.. यह रेल के साथ दौड़ लगाने वाले पेड़ कि तरह रिले रेस नहीं दौड़ता, कि एक झटके से दौडना बन्द कर दे और अचानक से दूसरा पेड़ उसी दौड़ का हिस्सा बन जाए.. मन दौड़ता है, रुकता है, मगर साथ ही वहीं खड़े होकर इन्तजार भी करता है, के शायद वह रेल दुबारा वापस आये.. कुछ मन, दूसरे रेलों के साथ दौड़ लगाने में मशगुल हो जाते हैं.. कुछ मन उसी रेल का इन्तजार करते रह जाते हैं, जो पलट कर आने में इस जिंदगी का सा समय लेते हैं..
अभी सोने जा ही रहा था की आपकी पोस्ट पर नज़र पड़ गयी, सोचा पढ़ ही लूं ... अच्छा वर्णन है ... kal विस्तार se tippani karte hain...
ReplyDeleteसुंदर अभिव्यक्ति!
ReplyDeleteवैसे कितनी भी ख़ूबसूरती हो ....जिन्दगी इसके सहारे कटती नहीं !
ReplyDeleteबहुत सुन्दर पोस्ट !
ReplyDeleteसच कहा आपने, दैहिक सौन्दर्य के सहारे जीवन नहीं काटा जा सकता है।
ReplyDeleteमर से गए थे दोस्त पोस्ट पढ़ते समय...अब जाकर जिंदा हुए हैं :)
ReplyDeleteसोचा था तुमसे लड़ाई का आधा किस्त तुम्हारे ब्लॉग पे जारी रखूँगा...लेकिन इतनी खूबसूरत पोस्ट है, चाह के भी लड़ाई जारी नहीं रख सकता...अगली पोस्ट में मार धार होगी...बच के रहना बच्चू :)
ReplyDeleteदैहिक सौंदर्य से कुछ पल तो काटे जा सकते हैं पर जीवन नहीं .
ReplyDeleteबहुत ही खूबसूरत पोस्ट.
सुन्दर प्रस्तुतिकरण्।
ReplyDeleteमन की उड़ान है...... सब कुछ काल्पनिक और साक्षात भी......
ReplyDeleteहिन्दी ब्लॉग हैं क्या? join कीजिये ब्लाग्कुट
ReplyDeleteना जी, हिंदी ब्लॉग क्या होता है हमें तो ये भी पता नहीं? ये तो फ्रेंच-लैटिन जैसा कुछ है!!
ReplyDeleteबहुत ही खुबसूरत है
ReplyDeleteresume
काहे ? :)
ReplyDeleteशीर्षक का ताला, आपका ताला है या आपकी ताला और ये सब बातें उसी वस्तुवाचक/व्यक्तिवाचक संज्ञा के लिए हैं न.
ReplyDeleteमैं जबसे यह लिखा था तभी से सोच रहा था की कोई भला इस शीर्षक पर भी अपनी बात कहेगा.. राहुल जी ने कही अपनी बात..
ReplyDeleteयह ताला मन की गिरह है, जो रह-रह कर कभी खुलती है तो कभी और कस जाती है..
गजब .....
ReplyDeleteचलते -चलते पर आपका स्वागत है