Monday, January 12, 2009

एक कला और सिखला दो

सपने बुनने कि कला,
तुमसे सीखा था मैंने..
मगर यह ना सोचा,
सपने मालाओं जैसे होते हैं..
एक धागा टूटने से
बिखर जाते हैं सारे..
बिलकुल मोतियों जैसे..
वो धागा टूट गया या तोड़ा गया?
पता नहीं!!
लेकिन सपने सारे बिखर गये..
बिखरे सपनो को फिर कैसे सजाऊं,
तुमने यह नहीं बताया था..
खुद से इस कला को कैसे सीखूं?
आ जाओ तुम,
सिर्फ एक बार..
एक कला और सीखनी है तुमसे..

Related Posts:

  • एण्ड ब्लू डेविल एट माई एक्साईटमेंटकई साल इसने इंतजार करवाया.. यूं तो मैं बहुत पैसे वाले परिवार से नहीं आता हूं मगर मुझे खाते-पीते परिवार का तो कह ही सकते हैं.. जब बड़ा हुआ और ड्राईविंग … Read More
  • यहां किसे फिकर है मुंबई की?यहां किसे फिकर है मुंबई की? इसे आप व्यंग्य कि तरह लें या फिर सच्चाई कि तरह, मगर आज चेन्नई में यही हो भी रहा है.. यहां लोगों का जीवन चेन्नई में आयी इस … Read More
  • तबे एकला चलो रे।यह लड़ाई किससे है? कैसा है यह अंतर्द्वंद? लग रहा है जैसे हारी हुई बाजी को सजा रहा हूँ फिर से हारने के लिए । अंतर्द्वंद में कोई भी मैच टाई नहीं होता है,… Read More
  • जाने क्यों हर शय कुछ याद दिला जाती हैपिछले कुछ दिनों से नींद कुछ कम ही आ रही है.. कल रात भी देर से नींद आयी और आज सुबह जल्दी खुल भी गयी.. मगर बिस्तर छोड़कर नहीं उठा.. बिस्तर पर ही लेटा रहा… Read More
  • निशा अपना निशान छोड़ गई, चेन्नई अस्त-व्यस्तआज सुबह अपने ऑफिस के एक मित्र के फोन से नींद खुली.. उन्होंने मुझे इससे पहले भी दो एस.एम.एस.भेज कर ऑफिस ना आने कि बात कही थी.. मगर मेरी तरफ से कोई उत्त… Read More

9 comments:

  1. मतलब कि कलाएं सीखते रहना जरूरी है जी!!


    अच्छा भावः प्रदर्शन !!

    ReplyDelete
  2. सुंदर भाव ..नाजुक कविता ...बधाई

    ReplyDelete
  3. कविता निस्सन्देह बहुत अच्छी है।

    एक धागा टूट जाने पर मनकों को दुबारा माला में गूंथने के लिए धागा नया लेना होता है।

    ReplyDelete
  4. बहुत लाजवाब अभिव्यक्ति.

    रामराम.

    ReplyDelete
  5. सुन्दर। जिसे सपने बुनने की कला आ गयी, उसे मानो सृजन की कला आ गयी।

    ReplyDelete
  6. बहुत सुंदर भाव सपने ही नई राह की तरफ़ ले जाते हैं ..

    ReplyDelete
  7. दिल से लिखते हैं जनाब...एक बार उन्हें भी सुना दीजिए। विश्वास कीजिए वे खुद ही पास आकर इस माला के मोतियों को वापस माला में बदल देंगी।

    ReplyDelete
  8. हम क्या सिखायें, खुद ही इस जुगत में जिन्दगी गुजारे दे रहे हैं. सब समय सिखा देगा, नो टेन्शन.

    इस बहाने रचना बेहतरीन बन पड़ी है, बधाई.

    ReplyDelete
  9. ये माला कौन की जुगाड़ लाये??

    ReplyDelete