Monday, January 12, 2009

एक कला और सिखला दो

सपने बुनने कि कला,
तुमसे सीखा था मैंने..
मगर यह ना सोचा,
सपने मालाओं जैसे होते हैं..
एक धागा टूटने से
बिखर जाते हैं सारे..
बिलकुल मोतियों जैसे..
वो धागा टूट गया या तोड़ा गया?
पता नहीं!!
लेकिन सपने सारे बिखर गये..
बिखरे सपनो को फिर कैसे सजाऊं,
तुमने यह नहीं बताया था..
खुद से इस कला को कैसे सीखूं?
आ जाओ तुम,
सिर्फ एक बार..
एक कला और सीखनी है तुमसे..

Related Posts:

  • मेरे हिस्से का चांदकभी देखा है उस चांद को तुमने? ये वही चांद है, जिसे बांटा था तुमने कभी आधा-आधा.. कभी तेज भागती सड़कों पर, हाथों में हाथे डाले.. तो कभी उस पहाड़ी वाले शहर… Read More
  • एक कला और सिखला दोसपने बुनने कि कला,तुमसे सीखा था मैंने..मगर यह ना सोचा,सपने मालाओं जैसे होते हैं..एक धागा टूटने सेबिखर जाते हैं सारे..बिलकुल मोतियों जैसे..वो धागा टूट … Read More
  • त्रिवेणी फिर कभी, आज यह कविता सहीकविता से पहले मैं अनुराग जी को धन्यवाद देना चाहूंगा कि उन्होंने मुझे त्रिवेणी संबंधित कुछ बढिया बाते बताई.. वैसे मैंने एक लिखी भी है मगर वो किसी और मे… Read More
  • अब मैं बड़ा हो गया हूँ माँ..जो आप नहीं कर पाई,वो दुनिया ने कर दिखाया..अब मैं बड़ा हो गया हूँ माँ..कुछ अच्छा लगता है तोमुस्कुरा देता हूँ..कुछ बुरा लगता है तो मुस्कुरा देता हूँ..अब … Read More
  • इंतजार है मुझे(एक कविता मनोज द्वारा)जाने किसका इंतजार है मुझे..जब घर में अकेला होता हूं मैं,सन्नाटों से घिरा होता हूं मैं..कोई आहट सी होती है तो,चौंक जाता हूं..दरवाजे पर निगाहें टिकी होत… Read More

9 comments:

  1. मतलब कि कलाएं सीखते रहना जरूरी है जी!!


    अच्छा भावः प्रदर्शन !!

    ReplyDelete
  2. सुंदर भाव ..नाजुक कविता ...बधाई

    ReplyDelete
  3. कविता निस्सन्देह बहुत अच्छी है।

    एक धागा टूट जाने पर मनकों को दुबारा माला में गूंथने के लिए धागा नया लेना होता है।

    ReplyDelete
  4. बहुत लाजवाब अभिव्यक्ति.

    रामराम.

    ReplyDelete
  5. सुन्दर। जिसे सपने बुनने की कला आ गयी, उसे मानो सृजन की कला आ गयी।

    ReplyDelete
  6. बहुत सुंदर भाव सपने ही नई राह की तरफ़ ले जाते हैं ..

    ReplyDelete
  7. दिल से लिखते हैं जनाब...एक बार उन्हें भी सुना दीजिए। विश्वास कीजिए वे खुद ही पास आकर इस माला के मोतियों को वापस माला में बदल देंगी।

    ReplyDelete
  8. हम क्या सिखायें, खुद ही इस जुगत में जिन्दगी गुजारे दे रहे हैं. सब समय सिखा देगा, नो टेन्शन.

    इस बहाने रचना बेहतरीन बन पड़ी है, बधाई.

    ReplyDelete
  9. ये माला कौन की जुगाड़ लाये??

    ReplyDelete