Monday, January 12, 2009

एक कला और सिखला दो

सपने बुनने कि कला,
तुमसे सीखा था मैंने..
मगर यह ना सोचा,
सपने मालाओं जैसे होते हैं..
एक धागा टूटने से
बिखर जाते हैं सारे..
बिलकुल मोतियों जैसे..
वो धागा टूट गया या तोड़ा गया?
पता नहीं!!
लेकिन सपने सारे बिखर गये..
बिखरे सपनो को फिर कैसे सजाऊं,
तुमने यह नहीं बताया था..
खुद से इस कला को कैसे सीखूं?
आ जाओ तुम,
सिर्फ एक बार..
एक कला और सीखनी है तुमसे..

Related Posts:

  • एक कला और सिखला दोसपने बुनने कि कला,तुमसे सीखा था मैंने..मगर यह ना सोचा,सपने मालाओं जैसे होते हैं..एक धागा टूटने सेबिखर जाते हैं सारे..बिलकुल मोतियों जैसे..वो धागा टूट … Read More
  • मैं कई बार मर चुका हूंगा - पाब्लो नेरूदासारी रात मैंने अपनी ज़िन्दगी तबाह कीकुछ गिनते हुए,गायें नहींपौंड नहींफ़्रांक नहीं, डालर नहीं...न, वैसा कुछ भी नहींसारी रात मैंने अपनी ज़िन्दगी तबाह की… Read More
  • समाजवाद बबुआ, धीरे-धीरे आईसमाजवाद बबुआ, धीरे-धीरे आईसमाजवाद उनके धीरे-धीरे आईहाथी से आईघोड़ा से आईअँगरेजी बाजा बजाई, समाजवाद...नोटवा से आईबोटवा से आईबिड़ला के घर में समाई, समाज… Read More
  • हर तरफ बस तू ही तूउस मोड़ पर खड़ा था मैं फिर.. ये किसी जीवन के मोड़ कि तरह नहीं थी जो अनायास ही कहीं भी और कभी भी पूरी जिंदगी को ही घुमाव दे जाती है.. ये तो निर्जीव सड़… Read More
  • क्यों चली आती होक्यों चली आती हो ख्वाबों मेंक्यों भूल जाती होतुमने ही खत्म किया थाअपने उन सारे अधिकारों कोमुझ पर सेअब इन ख्वाबों पर भीतुम्हारा कोई अधिकार नहींक्यों चल… Read More

9 comments:

  1. मतलब कि कलाएं सीखते रहना जरूरी है जी!!


    अच्छा भावः प्रदर्शन !!

    ReplyDelete
  2. सुंदर भाव ..नाजुक कविता ...बधाई

    ReplyDelete
  3. कविता निस्सन्देह बहुत अच्छी है।

    एक धागा टूट जाने पर मनकों को दुबारा माला में गूंथने के लिए धागा नया लेना होता है।

    ReplyDelete
  4. बहुत लाजवाब अभिव्यक्ति.

    रामराम.

    ReplyDelete
  5. सुन्दर। जिसे सपने बुनने की कला आ गयी, उसे मानो सृजन की कला आ गयी।

    ReplyDelete
  6. बहुत सुंदर भाव सपने ही नई राह की तरफ़ ले जाते हैं ..

    ReplyDelete
  7. दिल से लिखते हैं जनाब...एक बार उन्हें भी सुना दीजिए। विश्वास कीजिए वे खुद ही पास आकर इस माला के मोतियों को वापस माला में बदल देंगी।

    ReplyDelete
  8. हम क्या सिखायें, खुद ही इस जुगत में जिन्दगी गुजारे दे रहे हैं. सब समय सिखा देगा, नो टेन्शन.

    इस बहाने रचना बेहतरीन बन पड़ी है, बधाई.

    ReplyDelete
  9. ये माला कौन की जुगाड़ लाये??

    ReplyDelete