Monday, August 04, 2008

संकोच मित्रों से, मित्रता दिवस पर

परसो शनिवार की सुबह मेरे मित्र(विकास, शिवेन्द्र और वाणी) कालेज (वेल्लोर) जाने की तैयारी में थे जो चेन्नई से 120 किलोमीटर की दूरी पर है.. साथ में मुझे भी जाना था.. मगर सभी को नींद कुछ ज्यादा ही आ रही थी सो इस प्लान को आगे बढा दिया गया और बात हुई रविवार कि.. मुझे रविवार को कुछ सामान खरीदना था सो मैंने मन होते हुये भी अपनी ना जाने की असमर्थता जता दी..

जब मैं कालेज में था तब मुझे वेल्लोर में सी.एम.सी. के सामने एक बंगाली होटल का रसगुल्ला बेहद पसंद था और बिना किसी कारण के भी मैं अक्सर वहां जाकर 4-5 रसगुल्ले खाकर आ जाया करता था.. वेल्लोर सी.एम.सी. मेरे कालेज से लगभग आधे घंटे की दूरी पर है.. आधा घंटा जाना और आधा घंटा आना भी उस रसगुल्ले के लिये अखरता नहीं था..

जब मेरा ना जाना तय हो गया तब मैंने सोचा की विकास को बोल दूं कि अगर उस तरफ जाओगे तो मेरे लिये रसगुल्ले लेते आना.. और मुझे पता था की वे लोग उधर जायेंगे ही.. मगर ना जाने क्या सोचकर संकोच कर गया.. मन में एक बात आयी की कहीं वो मना ना कर दे.. कहीं ये ना कह उठे की "जिसे खाना है वो चले.." दूसरी बात.. वाणी की स्कूटी मेरे घर पर ही लगी हुई थी और शाम में मुझे शॉपिंग करने जाना था.. सोचा की क्यों ना उससे स्कूटी की चाभी ले लूं.. आने जाने में काफी आराम हो जायेगा.. मगर इस बार भी संकोच कर गया.. ना जाने क्या सोचकर..

खैर मैं इस संकोच का कारण जानने को उत्सुक नहीं हूं.. संकोच के कुछ कारण मुझे पता है और कुछ नहीं.. बस मेरे मन में एक बात आयी थी जिसे मैंने बस यूं ही लिख दिया..

Related Posts:

  • औरकुट प्रोफाइल अब गूगल पर भीअब आप किसी का औरकुट प्रोफाइल गूगल पर भी देख सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ और नहीं बस अपने औरकुट के सेटिंग में जाकर "show my orkut information when my or… Read More
  • तारे जमीं पर और मेरा बचपनमैंने कल ये फिल्म थोड़ी देर से ही सही मगर देख ली। मुझे काफी हद तक इसमें अपना बचपन दिख रहा था। बिलकुल वैसी ही विवशता, दोस्तों के बीच वैसा ही खुद को छोटा… Read More
  • दैनिक मजदूर और कम्प्यूटर इंजिनियरजमाने पहले की बात है...बगल के घर कि सिढी ढलने वाली थी..Uncle ने कहा की उनके बेटे के साथ जा कर Station के पास से कुछ मजदूर ले आऊँ...मैनें पुछा "किसी को… Read More
  • YOUTUBE से विडियो डाउनलोड हुआ आसानआप अकसर youtube पर विडियो देखते होंगे और आप हमेशा ये सोचते होंगे कि काश इन्हें हम डाउनलोड कर पाते। मगर ये समझ में नहीं आता होगा कि इसे डाउनलोड करें तो… Read More
  • और वो डरी सहमी सी चुपचाप बैठी थीकल मैंने सुबह उठ कर पूछा, "नाश्ता कर ली हो क्या?" उधर से विकास की आवाज आयी, "हां कर लिया हूं।"मेरे मुंह से एक प्यार भरी गाली निकली, "साले तेरे को अपने… Read More

6 comments:

  1. बोल ही देते.... कम से कम पता चल जाता....R they real frnds or nt? वैसे एक बात और अगर मना कर भी देते तो यह कहना मेरे लिए मुश्किल होता की वो आपके पक्के दोस्त नही हैं... यह बात तो खुदा या फ़िर आपका दिल जानता होगा...

    ReplyDelete
  2. thik kaha rajesh jee ne bol hi dete..

    ReplyDelete
  3. यूँ इतने अज़ीज़ दोस्तों से तो आपको संकोच होने का कारण नहीं है पर हो सकता है कि उस समय आप मन के किसी और भी दौर से गुज़र रहे हों.

    ReplyDelete
  4. अरे यार पीडी, बोल ही डालते...
    बस यूँ ही पता तो चल जाता...

    ReplyDelete
  5. यार रस्गुल्ले खा ही आओ दो फ़ालतू खालेना , मेरे नाम के भी

    ReplyDelete
  6. भाई ऎसा करो आप खुद ही जा आओ ओर खुब खा लो २,४ किलो हमे भी भेज दो, देखे तो सही क्या सच मुच मे इतने स्वादिष्ट हे.

    ReplyDelete