Monday, August 04, 2008

संकोच मित्रों से, मित्रता दिवस पर

परसो शनिवार की सुबह मेरे मित्र(विकास, शिवेन्द्र और वाणी) कालेज (वेल्लोर) जाने की तैयारी में थे जो चेन्नई से 120 किलोमीटर की दूरी पर है.. साथ में मुझे भी जाना था.. मगर सभी को नींद कुछ ज्यादा ही आ रही थी सो इस प्लान को आगे बढा दिया गया और बात हुई रविवार कि.. मुझे रविवार को कुछ सामान खरीदना था सो मैंने मन होते हुये भी अपनी ना जाने की असमर्थता जता दी..

जब मैं कालेज में था तब मुझे वेल्लोर में सी.एम.सी. के सामने एक बंगाली होटल का रसगुल्ला बेहद पसंद था और बिना किसी कारण के भी मैं अक्सर वहां जाकर 4-5 रसगुल्ले खाकर आ जाया करता था.. वेल्लोर सी.एम.सी. मेरे कालेज से लगभग आधे घंटे की दूरी पर है.. आधा घंटा जाना और आधा घंटा आना भी उस रसगुल्ले के लिये अखरता नहीं था..

जब मेरा ना जाना तय हो गया तब मैंने सोचा की विकास को बोल दूं कि अगर उस तरफ जाओगे तो मेरे लिये रसगुल्ले लेते आना.. और मुझे पता था की वे लोग उधर जायेंगे ही.. मगर ना जाने क्या सोचकर संकोच कर गया.. मन में एक बात आयी की कहीं वो मना ना कर दे.. कहीं ये ना कह उठे की "जिसे खाना है वो चले.." दूसरी बात.. वाणी की स्कूटी मेरे घर पर ही लगी हुई थी और शाम में मुझे शॉपिंग करने जाना था.. सोचा की क्यों ना उससे स्कूटी की चाभी ले लूं.. आने जाने में काफी आराम हो जायेगा.. मगर इस बार भी संकोच कर गया.. ना जाने क्या सोचकर..

खैर मैं इस संकोच का कारण जानने को उत्सुक नहीं हूं.. संकोच के कुछ कारण मुझे पता है और कुछ नहीं.. बस मेरे मन में एक बात आयी थी जिसे मैंने बस यूं ही लिख दिया..

Related Posts:

  • २४ घंटे, जो ख़त्म होता सा ना दिखेमेरे मित्र अमित द्वाराअमूमन मैं इतना लम्बा नहीं लिखता हूँ.. उतना धीरज ही नहीं है की लिखू.. पता नहीं क्यों आज लिखने का मन कर रहा है और आज लिख रहा हूँ..… Read More
  • The Devil Wears Prada और Fashionअभी हाल-फिलहाल में मैंने फ़ैशन विषय के ऊपर दो सिनेमा देखी है.. पहला सिनेमा The Devil Wears Prada और दुसरा Fashion.. The Devil Wears Prada के साथ मैंने … Read More
  • नये न्यूज चैनल VMM का खबरिया, प्रशान्तनमस्कार!! आप देख रहे हैं VMM न्यूज चैनेल.. आज का समाचार आप प्रशान्त प्रियदर्शी से सुनने जा रहे हैं.. आज के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं..*शिवेन्द्र अपने… Read More
  • धुम्रपान निषेध और मेरे कुछ अनुभवकल से पूरे भारत में धुम्रपान संबंधित कई तरह के नये नियम लागू किये गये.. उसका असर मुझे अपने घर के आस-पास भी देखने को मिला.. सुबह-सुबह अपनी बाल्कनी से झ… Read More
  • शिव जी कि खुशी का राजआजकल शिव जी बहुत खुश दिखाई दे रहे हैं.. आखिर हो भी क्यों ना? घर में लैंड लाईन कनेक्शन जो लग गया है.. अरे भाई, माना की यह कनेक्शन बी.एस.एन.एल. का नहीं … Read More

6 comments:

  1. बोल ही देते.... कम से कम पता चल जाता....R they real frnds or nt? वैसे एक बात और अगर मना कर भी देते तो यह कहना मेरे लिए मुश्किल होता की वो आपके पक्के दोस्त नही हैं... यह बात तो खुदा या फ़िर आपका दिल जानता होगा...

    ReplyDelete
  2. thik kaha rajesh jee ne bol hi dete..

    ReplyDelete
  3. यूँ इतने अज़ीज़ दोस्तों से तो आपको संकोच होने का कारण नहीं है पर हो सकता है कि उस समय आप मन के किसी और भी दौर से गुज़र रहे हों.

    ReplyDelete
  4. अरे यार पीडी, बोल ही डालते...
    बस यूँ ही पता तो चल जाता...

    ReplyDelete
  5. यार रस्गुल्ले खा ही आओ दो फ़ालतू खालेना , मेरे नाम के भी

    ReplyDelete
  6. भाई ऎसा करो आप खुद ही जा आओ ओर खुब खा लो २,४ किलो हमे भी भेज दो, देखे तो सही क्या सच मुच मे इतने स्वादिष्ट हे.

    ReplyDelete