Sunday, July 27, 2008

चांदनी रात, बारीश और थकान से भरे वे दो दिन

शीर्षक के अनुरूप ही हमारे हालात भी थे वहां.. शनिवार कि रात आसमान में चांदनी घुली हुई थी, कभी बादल चांद को अपने आगोश में ले लेता था और कभी हल्की बूंदा-बांदी भी शुरू हो जाती थी.. मानो प्रकृति अपनी पूरी छटा दिखाने के रंग में...

Saturday, July 26, 2008

यात्रा वृतांत, विकास की कलम से (पार्ट - 6)

सुबह कुछ हालत ठीक था तो हम लोग करीब 8 बजे निकले.. कुछ ही दूर चलने के बाद ऐसा लग रहा था किसी तरह घर तक पहुँच जाएँ बस.. हम अपने घुटने के कारण धीमे थे और कुछ अपने थकान के कारण धीमे थे.. पीटर बोला "Slow trekkres" मेरे साथ चलें...

Friday, July 25, 2008

Bomb Blast in Bangalore

अभी फिलहाल इतना ही पता है कि एक व्यक्ति की मौत हो गई है और कई घायल हैं.. 30 मिनट पहले ये सारे ब्लास्ट हुये हैं.. कोरोमंडला, मडिवाला, नयनहल्ली, अशोक नगर में हुये ब्लास्ट की खबर मुझे एक मित्र से मिली है..BANGALORE: According to early reports, at least two people have been killed and 20 people wounded...

यात्रा वृतांत, विकास की कलम से (पार्ट - 5)

अफ़सोस हुआ कि संजीव इतना बोला था की "बेटा स्वीमिंग सीख लो" लेकिन नहीं सीखे कॉलेज में.. खैर, कुछ हद तक वहीं पर हम और प्रशान्त सीखे.. जो सीखे शायद उसका नाम बैक फ्लोट था.. कर्टसी (बाला और वाणी).. मजा आया.. शिव और वाणी तो पहले...

Thursday, July 24, 2008

यात्रा वृतांत, विकास की कलम से (पार्ट - 4)

पहला दिनः किसी तरह सुबह में उठना पड़ा.. बेड का अट्रैक्शन पॉवर सुबह में इतना ज्यादा बढ जाता है उसी दिन पता चला.. :) सारा सामन लेके के हमलोग CMBT पहूंच ही गये, वहां पर कुछ लोग पहले से इंतजार कर रहे थे.. हाय-हेलो हुआ और कुछ...

Wednesday, July 23, 2008

यात्रा वृतांत, विकास द्वारा (पार्ट - 3)

Nagalapuram Mountain climb...(100 km from Chennai...following the TADA mountain range)हाई ऑल,अपनी यात्रा शुरू होती है वाणी के एक मेल से जिसमे ट्रेकिंग का सारा डिटेल रहता है.. कौन जाये कौन नही जाये.. बहुत सारा कंफ्यूजन.....

Tuesday, July 22, 2008

हमारे गाइड पीटर का पत्र ट्रेकिंग संबंधित (पार्ट 2)

ट्रेकिंग पर हमे गाइड करने वाले बेल्जियम के रहने वाले थे जो पिछले 10 सालों से चेन्नई में हैं.. उनका नाम पीटर है.. ट्रेकिंग और एडवेंचर तो जैसे उनके रगों में रचा बसा हुआ है.. पीटर इस हफ्ते भी येलगिरी जा रहें हैं ट्रेकिंग के...

ट्रेकिंग का जोश (पार्ट 1)

एक दिन अचानक से मेरे सभी दोस्तों को ट्रेकिंग का भूत सवार हो गया, एक मित्र से चेन्नई ट्रेकिंग क्लब का अता-पता मिला और सभी हो गये तैयार ट्रेकिंग के लिये.. आनन-फानन में हमने ट्रेकिंग के जरूरत की सभी चीजें नेट पर आर्डर कर डाली.....

Monday, July 21, 2008

Psycho Killer मेरे घर के पास और Trekking

मेरे घर वाले इलाके में (चेन्नई, वडापलनी) में आज कल किसी हत्यारे का खौफ है जिसे पुलिस मानसिक रूप से विक्षिप्त मान रही है. वो हत्यारा बस हत्या करना जानता है, कुछ लूटता या छिनता नहीं है. बस हत्या करके भाग जाता है. कहाँ से आता है किसी को भी ये पता नहीं है. अचानक से हमला करता है. अभी तक ९ हत्याएं हो चुकी...

Friday, July 18, 2008

जब Java का कोड .Net वाला करता है, तो कोडर उठता नहीं.. उठ्ठ जाता है

डेवेलपर नाना पाटेकर का डायलॉगबैंग बैंग बैंग.. (कीबोर्ड पर)… ये देखो … ये 'C' का कोड.. ये 'C++' का कोड… ये दोनो मिला दिया… अब बता टेस्टर - 'C' का कौन सा, 'C++' का कौन सा??? जब बनाने वाले ने इसमें कोइ फर्क नहीं किया तो तुम कौन हो फर्क करने वाले…. बता बता..??============================================="घायल...

Thursday, July 17, 2008

अई-यई-यो.. हिंदी.. हिंदी..

"हेलो सर! नान फलाना नदु कॉल पनरे..(तमिल में इसका मतलब होता है मैं फलाना से बोल रहा/रही हूं)" सपाट सी आवाज आई ऊधर से.."कहो भाई क्या कहना है?" अनमने ढंग से मैंने कहा..वो लगभग चीख उठी, "अई-यई-यो.. हिंदी.. हिंदी..""हां यार ये हिंदी ही है.." मुझे हंसी आई, मगर मैंने सपाट सा उत्तर दिया.."वेट सर, 1 मिनट वेट.."...

Wednesday, July 16, 2008

मेरे मरने के बाद किसे कितना मिलेगा?

जब काम करते हुये मूड ऑफ होता है तब तमिल सुन कर हिंदी में ही बोल देता हूं "अरे यार तमिल नहीं आती है.." और उधर से जो कोई भी होता है वो घबरा जाता है हिंदी सुन कर क्योंकि उसे हिंदी नहीं आती होती है.. फिर मैं फोन ऑफ कर देता हूं.. कभी-कभी जब पूरे मूड में होता हूं या फिर बोर होता रहता हूं तो बस इस तरह के कॉल...

Monday, July 14, 2008

बदलते चेहरे

कल रात ऑफिस से निकलकर चल परा मैं माम्बलम रेलवे स्टेशन की तरफ.. ऑफिस से लगभग 1 किलोमीटर या उससे कुछ ज्यादा दूरी रही होगी.. एक ओवरब्रिज, उसके बगल में कुछ टूटा हुआ या कुछ तोड़ा गया.. पता नहीं जो भी हो, मगर अंदर प्लेटफार्म पर...

Saturday, July 12, 2008

एक शाम कुछ यूं भी

उस दिन जब तुम्हें देखा तो मानो दिल कि धड़कन थम सी गई थी.. तुम्हारी नजरों को भी मैंने देखा था.. पल भर को मेरे चेहरे पर टिकी थी.. मानो इस बात का सबूत दे रही हो कि मैं कोई अंजान नहीं हूं.. दिल को तसल्ली हुई, तुम अभी भी मुझे...

Thursday, July 10, 2008

आम जिंदगी और मेंटोस जिंदगी. दिमाग की बत्ती जला दे..

ये है आम जिंदगी एक साफ्टवेयर प्रोफेशनल की..और ये है मेंटोस जिंदगी एक साफ्टवेयर प्रोफेशनल की..मेंटोस!! दिमाग की बत्ती जला दे.....

Wednesday, July 09, 2008

जीवन दर्शन कि कुछ असाधारण सूक्तियां

आज मैं लेकर आया हूं कुछ ऐसी असाधारण सूक्तियां जो मजेदार भी है और तार्किक भी.. अगर इसे कुछ लोग कुतर्क समझ लें तो इसमें मेरा कोई कसूर नहीं है.. :) इसे पढिये, मेरा दावा है कि आप इसे पसंद जरूर करेंगे...........................................If your father is a poor man, it is your fate but, if your father-in-law...

Tuesday, July 08, 2008

Forever (मेरे मित्र द्वारा)

ये कविता मेरे एक मित्र के द्वारा लिखा गया है.. मुझे बहुत ज्यादा पसंद है यह, मगर मैं अपने मित्र का नाम नहीं देने जा रहा हूं.. :)Forever takes me by a minute,While I’m here with you.I’m falling even more in love,With everything you do.Hold me in your arms,Look deep into my eyes,Don’t turn away and let...

Monday, July 07, 2008

बाहर बसने की तकलीफ़ और नोस्टैजिया

चारों ओर सामान बिखड़ा हुआ था और मैं उसे एक-एक करके समेट रहा था.. वापस जाने का समय आ गया था.. पहली बार घर से वापस कालेज जाने पर मन इतना दुखी हो रहा था.. पापा-मम्मी का साथ और चाहता था.. मगर घड़ी की सुई अपनी रफ़्तार से भागती जा...

Sunday, July 06, 2008

बदलाव! मेरे भीतर का..

"तुम्हारे मोबाईल पर फोन किया था मैंने..""हां, वो स्विच्ड आफ था..""क्यों?""चार्ज ख़त्म हो गया था..""तुम गधे हो एक नम्बर के.. जब मोबाईल ठीक से चार्ज नहीं रख सकते तो उसे रखते ही क्यों हो?""चलो छोडों ना.. आगे से ध्यान रखूंगा..""अब मुझे ऐसे क्यों देख रहे हो?""सोच रहा हूं.. तुम इतनी ख़ूबसूरत क्यों हो?""तुम्हें...

एक डायनामिक पर्सनैलिटी, Mr.G.Vishvanath(Part - 3)

जब मैं विश्वनाथ सर के साथ उनके आफिस में बिता हुआ था तब मुझे उन्होंने अपने बेटे के बारे में बताया.. अपने कामयाब बेटे के बारे में बताते समय एक पिता के चहरे पर जितनी ख़ुशी और गर्व होना चाहिए वो सभी भाव एक साथ उनके चहरे पर मैंने...

Thursday, July 03, 2008

एक डायनामिक पर्सनैलिटी, Mr.G.Vishvanath(Part - 2)

विश्वनाथ सर ने मेरे आग्रह करने पर अपनी कुछ तस्वीर मुझे ई-मेल की जिसे मैं धीरे-धीरे आपलोगों से बाटूंगा.. इस फोटो में सर जिस कपड़ों में दिख रहे हैं उसी में मुझसे मिलने आये थे.. बिलकुल वैसे ही जैसा मैंने उन्हें देखा था.. एकदम...

Tuesday, July 01, 2008

एक डायनामिक पर्सनैलिटी, Mr.G.Vishvanath(Part - 1)

शनिवार की शाम मैंने विश्वनाथ सर को फोन लगाया.. उधर से उनकी आवाज आई, "हेलो!".. आवाज से मुझे लगा कि ये आवाज किसी 25-30 से ज्यादा उम्र वाले व्यक्ति कि नहीं हो सकती है सो मुझे लगा कि हो ना हो मैंने रौंग नम्बर लगा दिया है.. मैंने इस बात कि पुष्टी के लिये कि मैंने सही व्यक्ति को ही फोन लगाया है पूछा, "Is...