Skip to content
पिछले एक सप्ताह से लगभग रोज ही मैं और मेरे कालेज कि मित्र मनस कभी एच.आर. तो कभी अपने पी.एल. से बोल रहे थे कि हमारे अप्रैजल का समय आ गया है तो हमें अभी तक अप्रैजल क्यों नहीं मिला है? एच.आर. वालों से तो मैंने लगभग झगड़ा तक कर लिया था कि जब आपको कोई काम समय पर चाहिये होता है तो हम खाना-सोना छोड़ कर बस काम करते रहते हैं, तो ये काम आप लोगों का है कि हमें समय पर अप्रैजल मिले.. हमें जो भी काम मिलता है उससे आपको भी कोई मतलब नहीं होता है कि वो काम हम कैसे खत्म करें ठीक उसी तरह मुझे भी कोई फर्क नहीं परता है कि आप इसे कैसे खत्म करते हैं.. हमें भी अपनी चीज समय पर चाहिये..
खैर हमारी मेहनत रंग लायी और आज (पूरे 1 सप्ताह देरी से ही सही) अप्रैजल मिल गया.. अपने जीवन का पहला प्रोमोशन.. मुझे जब उससे संबंधी कागजात दिये जा रहे थे तब मुझसे पूछा गया उसके बारे में.. मेरा जवाब था की मैं खुश हूं क्योंकि ये मेरा पहला प्रोमोशन है, मगर मैं संतुष्ट नहीं हूं क्योंकि सैलेरी हाईक मेरी उम्मीदों पर खड़ा नहीं उतरा है.. खैर जो भी हो.. फिलहाल तो प्रोमोशन मिल गया.. :)
मैं आजकल बहुत व्यस्त हूं इसलिये "जब अल्लाह मेहबान तो गधा पहलवान" कि अंतिम कड़ी नहीं लिख पा रहा हूं.. अगली पोस्ट में ही उसे पूरा कर दूंगा.. मगर मुझे पता नहीं कब..
Related Posts:
I Got My First Promotionपिछले एक सप्ताह से लगभग रोज ही मैं और मेरे कालेज कि मित्र मनस कभी एच.आर. तो कभी अपने पी.एल. से बोल रहे थे कि हमारे अप्रैजल का समय आ गया है तो हमें अभी… Read More
बहुत बहुत बधाई पहले प्रमोशन की.. मिठाई की फोटो भी डाल जाते पोस्ट में तो हम उसी से काम चला लेते..
ReplyDeleteप्रशांत आपको पहले प्रमोशन की बहुत-बहुत बधाई ।
ReplyDeleteबधाई। अल्लाह सही में मेहरबान हैं।
ReplyDeletepromotion ki bahut bahut badhai....
ReplyDeleteअरे बधाई हो भाई !.... अल्लाह मेहरबान वाली श्रृंखला आज पढ़ी ... अच्छी लगी ... अगली कड़ी ले आइये.
ReplyDeleteअल्लाह मेहरबान होता ही है मेहनत करने वालों पर।
ReplyDeleteआप को बधाई!
हमारी मिठाई?
प्रशांत बधाई ही बधाई है भाई...अच्छा लगा जानकार.
ReplyDeleteअरे बधाई हो.......अल्लाह सही में मेहरबान हैं।
ReplyDeleteहमारी मिठाई?
बहुत बहुत बधाई हमारी ओर से भी. अगली बार हाइक भी मन मुताबिक मिलेगी. शुभकामनाएँ.
ReplyDeleteबधाई पहले प्रमोशन की.
ReplyDeleteबहुत बहुत बधाई पहले प्रमोशन की. अनेकों शुभकामनाऐं.
ReplyDeletebadhai ho promotion ki
ReplyDeleteबंधु, अपने कैंपस में तो पुराना नियम चलता आ रहा है, चड्डी खरीदोगे तो भी पार्टी देनी होगी और नौकरी मिलेगी तो भी। तुम्हारा तो प्रोमोशन हुआ है। दिल्ली आने पर ये उधार तुम्हारा इंतजार करेगा।
ReplyDeleteढ़ेर सारी बधाई क्योंकि प्रोमोशन से उत्साह बना रहता है नहीं तो लगता है नौकरी के नाम पर हम ढो रहे हैं।
promotion ki bhut bht badhai ho.
ReplyDeleteअजी छोडि़ये गधे की, अपनी पहलवानी दुरुस्त रखिए। प्रमोशन की बहुत बहुत बधाई।
ReplyDeleteबधाई हो पहलवान!आगे के लिये शुभकामनायें।
ReplyDeleteपहला प्रमोशन है भाई,
ReplyDeleteस्वीकारें हमारी बधाई,
लेकिन कहाँ है मिठाई?
आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद.. और रही बात मिठाई कि तो जैसे-जैसे आप लोगों से कहीं भी मिलूंगा, वैसे-वैसे मिठाई आप लोगों को मिलती जायेगी.. :)
ReplyDeleteदेर से ही सही, हार्दिक बधाई।
ReplyDeleteबेंगळूरु आते हीं हम से जरूर मिलना।
पता और टेलिफ़ोन नंबर तो है तुम्हारे पास।
साथ में मिठाई भी लाना न भूलना!!
एक पैकट पदोन्नति के लिए।
हम अनुभवी लोग हैं। तुम्हारी जून २१ की कविता से रोमांस, और शादी का संकेत मिल रहा हैं हमें।
यदि शादि का मामला सचमुच फ़िट हो गया तो दूसरा पैकेट भी साथ ले आना।
गोपालकृष्ण विश्वनाथ, जे पी नगर, बेंगळूरु