Sunday, June 08, 2008

अन्दर नही जाऊंगा, अन्दर अमरीश पुरी सो रहा है

अन्दर नही जाऊंगा, अन्दर अमरीश पुरी सो रहा है.. ये मुझे मेरे पहले रूम मेट ने कहा था पहले सेमेस्टर मी.. जब वो मेरा रूम मेट बना था तब मैंने पहले दिन ही उसे साफ साफ बता दिया था की अगर तुम दारू पीते हो तो पियो, मगर मुझे अपने रूम मे नौटंकी नही चाहिए.. कम्प्यूटर पर जो करना है करो, मगर मेरी उपस्तिथि मे अपना रूम होम थियेटर नही दिखना चाहिए और भी ना जाने क्या क्या..

वैसे दिल्ली के लड़कों का बिहार के लड़कों को लेकर ये सोचना होता है की वो थोड़े उजड्ड किस्म के होंगे और बिहार के लड़के दिल्ली के लड़कों के बारे मे सोचते हैं की दिल्ली के लड़के बहुत स्वार्थी होते हैं.. इसे आप पूर्वाग्रह ही कह सकते हैं और सच्चा भी.. क्योंकि अधिकतर प्रतिशत लड़के ऐसे ही होते भी हैं.. मगर हम दोनों ही इस तरह के नही थे.. मैं ना तो उजड्ड था और ना ही वो स्वार्थी.. हाँ था एक नंबर का नौटंकी बाज.. अभी वो मुम्बई मे TCS मे है और हमारे बीच काफ़ी दिनों से कोई संवाद नही है.. हमारे बीच एक औपचारिक रिश्ता तब भी था और अभी भी है.. मगर एक इंसान के तौर पर मैं हमेशा उसे दिल का बहुत ही साफ पाया था..

एक बार वह देर रात होस्टल वापस आया.. मैं अपने रूम का दरवाजा सटा कर सो गया था जिससे वो जब भी आए तो आराम से आए और सो जाए.. मेरी नींद मे कोई दखल न परे.. जब मैं सुबह उठा तो उसकी करतूत पता चली, और नशे मे जो कुछ उसने बरबराया था उसने मेरा नया नामांकरण कर दिया था.. अमरीश पुरी..

वो नशे मे धुत पूरी तरह से बेकाबू था.. लोग उसे काबू मे लाने के लिए ना जाने क्या क्या कर रहे थे.. मगर कभी वो बाथरूम मे गुलाटी मारता, कभी कोरिडोर मे.. कभी कुछ नौटंकी करता, कभी कुछ.. कुछ लड़के उसे समझा बुझा कर मेरे रूम तक लाये और बोले की तू जाकर सो जाओ.. मगर उसने मुझे रूम मे सोया हुआ देखा.. उतने नशे मे भी उसे ये याद था की मैंने रूम मे दारू पी कर नौटंकी करने से मना कर रखा है.. जब सभी उसे बहुत कहे तो उसने कहा की अन्दर अमरीश पुरी सो रहा है.. मैं नही जाऊंगा..

आपकी सूचना के लिए, मेरे सर पर बाल नही है.. मैंने कृत्रिम रूप से बाल लगवा रखे हैं जो उस समय नही थे.. एक तो गंजा और दूसरा फिल्मी अमरीश पुरी की तरह कड़क.. दोनों का तड़का मिला कर कुछ ऐसा पकवान बन गया था.. जब मैंने नकली बाल लगवाये तो मेरे एक कालेज के साथी ने मेरा नाम बदल कर जान अब्राहिम पुकारने लगा था.. और अभी भी पुकारता है..

Related Posts:

  • वो बुल्गेरियन प्रोग्रामर(आई टी में अपना कैरीयर बनाने की चाह रखने वालों के लिये) शिव कुमार, मेरी कंपनी में एक ऐसा नाम जो CEO तो नहीं है पर उनका रूतबा उससे कुछ कम नहीं हैं.. कु… Read More
  • अमवा के पेड़वा पर झुलुआ झुलैया के याद आवेलाअमवा के पेड़वा पर झुलुआ झुलैया के याद आवेला,गरमी के दिनवा में नानी के गऊँआ के याद आवेला।।धूल भरल ट्रेफिक में गऊँआ के टमटम के याद आवेला,आफिस के खिचखिच … Read More
  • ई है चेन्नई नगरिया तू देख बबुवा"आप है चेन्नई के मरीना बीच पर.. ये है दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बीच.." आई पी एल के आज के मैच शुरू होने के पहले एक ख़ूबसूरत टीवी एंकर कुछ ऐसा ही अंग्रेजी… Read More
  • खामोश सा अफ़साना, पानी से लिखा होता...पहली बार जब हमारी बात हुई तब उसने एक गीत सुनना चाहा.. मैं टालता रहा.. काफी आग्रह करने के बाद मैंने उसे ये गीत सुनाया था.. उसने पहले इसे कभी नहीं सुना … Read More
  • देखो किसने क्या कहा?मेरे जी-मेल चैट के लिस्ट में मेरे कुछ मित्रों ने मजेदार कैप्शन लगा रखे हैं.. आप भी इन्हें पढ़िये..WISHING u ALL a SAFE n...♫ "Dikhawe pe na jao, apni a… Read More

8 comments:

  1. maza aaya aapka kissa padhkar...ye bhi jana ki aap kitne kadak mijaaz\hain.

    ReplyDelete
  2. वाह!
    बहुते काम की जानकारी दे दी प्रशांत आपने तो.
    बाकी रूम मेट का भी कोई दोष नहीं हैं दारू ससुरी चीज ही इसी है
    "सच्चाई बुलवा ही देती है"
    :) :) :)

    ReplyDelete
  3. चलिए नया नाम, अमोल पालेकर। पंसद आया?

    ReplyDelete
  4. अच्छा, कित्ता लगता है बाल लगवाने में?

    ReplyDelete
  5. :) मुस्कराहट लेकर जा रहे हैं.

    ReplyDelete
  6. drivedi ji se saau prtishat sahmat hun...
    kissa majedar hai..

    ReplyDelete
  7. मजेदार किस्सा ।

    पर फोटो से तो आप इतने गुस्से वाले नही लगते है। :)

    ReplyDelete
  8. सबसे पहले आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद..
    @ पल्लवी जी और ममता जी - अजी हम ना तो कड़क मिजाज हैं और ना ही गुस्सैल.. हां मगर जो पसंद नही आता है उससे अपनी कड़ी नापसंदगी जाहिर कर देते हैं.. और उससे कोई कांप्रोमाईज नहीं करते हैं..

    @ दिनेश जी - अजी प्यार से जो भी नाम दे देंगे, वो सर आंखों पर रहेगा जी..

    @ ज्ञान जी - हमने तो इसके लिये 25 हजार खर्च किये थे.. अभी का दाम पता नहीं है..

    @ बाल किशन जी - सही कहा जी.. दारू है ही ऐसी चीज.. :)

    ReplyDelete