Sunday, May 25, 2008

खामोश सा अफ़साना, पानी से लिखा होता...

पहली बार जब हमारी बात हुई तब उसने एक गीत सुनना चाहा.. मैं टालता रहा.. काफी आग्रह करने के बाद मैंने उसे ये गीत सुनाया था.. उसने पहले इसे कभी नहीं सुना था और यही समझ बैठी थी की ये किसी गायक के द्वारा गाया हुआ गीत है.. एक दिन उसके हाथ ये गीत लग गया और जब उसने सुना तो आश्चर्य चकित रह गई कि ये तो किसी गायिका ने गाया है.. उसे वो गीत कभी अच्छी नहीं लगी, उसने मेरी आवाज में जो पहले सुन रखा था..

समय बितता गया और ना जाने कब वो मुझसे प्यार करने लगी.. उसे ये पता होते हुये भी कि मैं कभी उसे नहीं मिल सकता हूं.. मैं अपनी सारी बुराईयों को गिन-गिन कर बताता, जिससे कम से कम मुझ जैसे बुरे आदमी से वो प्यार तो ना करे.. मगर मैं जितनी बुराईयों को गिनाता, जैसे लगता उसका प्यार उतना ही बढ़ता जा रहा है..

एक दिन उसने मुझसे कहा कि आपको मैं इस जन्म में कभी पा नहीं सकती सो अभी से ही मैं आपको अगले जन्म के लिये बुक कर रही हूं.. बाद में ना कहना.. किसी दिन यूं ही अवसादग्रस्त होकर किसी बात-बेबात पर मैंने कहा की अगर हिंदू धर्म के अनुसार दूसरा जन्म सच में होता है तो मैं धर्म बदल लूंगा मगर दूसरा जन्म नहीं लेना चाहता हूं.. जबाब में उसने याद दिलाया, आप तो पहले ही बुक हो चुके हो.. अब ऐसा मत कहना.. एक जिंदगी तो आपके साथ बिताना चाहती हूं ज्यादा कुछ कहां मांगा है?

लगा जैसे दूर कहीं से कानों में एक आवाज सी गूंज रही है.. खामोश सा अफ़साना, पानी से लिखा होता.. ना तुमने कहा होता, ना हमने सुना होता.. मन में आया एक सिगरेट जला लूं, कुछ तो रहेगा जो ये अहसास दिलायेगा की मैं अकेला नहीं हूं.. भले ही जल कर, भले ही जला कर.. जाने क्या सोच कर वो भी नहीं कर सका, उसे धुवां बहुत लगता जो था..


पहली बार एक कहानी जैसा कुछ लिखा है.. आप बताएं कैसी है?

Related Posts:

  • एक कलयुगी जातक कथाइधर-उधर कि बात किये बिना मैं सीधे प्वाइंट पर मतलब कहानी पर आता हूँ..एक धोबी के पास एक गधा और दो कुत्ते थे.. गधा गधामजूरी करता था और दोनों कुत्ते घर कि… Read More
  • धोनी की घोड़ी, पहली बार सिर्फ इस ब्लॉग परआज मैं लेकर आया हूँ उस घोड़ी को जिस पर धोनी सवार होकर मंडप तक गए!! एक्सक्लूसिव, सिर्फ और सिर्फ, इसी ब्लॉग पर!! हमारे संवाददाता लगातार बने हुए हैं देहरा… Read More
  • वेल्लोरा?तमिल व्याकरण में किसी भी प्रश्न पूछने के लिए अंत में 'आ' का प्रयोग किया जाता है.. जैसे 'पुरंजिदा' का मतलब 'समझ गए?' होता है.. ठीक इसी तरह अंग्रेजी के … Read More
  • तबे एकला चलो रे।यह लड़ाई किससे है? कैसा है यह अंतर्द्वंद? लग रहा है जैसे हारी हुई बाजी को सजा रहा हूँ फिर से हारने के लिए । अंतर्द्वंद में कोई भी मैच टाई नहीं होता है,… Read More
  • "एक शहर जो हर शहर में बसता है" और बिहार2003 में पहली बार घर से बाहर पाँव रखा और दिल्ली कि और निकल पड़ा.. मुनिरका में अपना आसरा बनाया.. हर शहर में एक ही शहर बसता है.. मैंने पाया कि हर शहर में… Read More

12 comments:

  1. आप बताये कैसी है ?
    हमे क्या पता जी पहले उनसे मिलवाईये फ़िर बतायेगे कैसी है :)

    ReplyDelete
  2. पढ़ने पर 13-19 की उमर का अहसास कराती है।

    ReplyDelete
  3. @ Prashant Sir

    Ab to aap apni Khamoshi todiye aur humein Unka naam bataiye... :D

    ReplyDelete
  4. भाव पूर्ण। अच्छा किया नायक ने सिगरेट नहीं जलाई।

    ReplyDelete
  5. घरवालों की बात मान लो वरना ऐसी ही टीनेज फिलॉसफी घेरे रहेगी.

    ReplyDelete
  6. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  7. pahale yah bataiye kahani hai ya sach tab main kuchh kahungi?

    ReplyDelete
  8. कहानी अच्छी है और हाँ, जीवन में भी ऐसा ही कुछ होता है।
    घुघूती बासूती

    ReplyDelete
  9. यदि पहली बार है तो वास्तव में अच्छा प्रयास है। लगे रहो, अवश्य ही लोगों को भाने वाली चीजें लिखोगे। मेरी शुभकामनाएँ!

    रसरी आवत जात ते सिल पर परत निसान

    ReplyDelete
  10. बहुत अच्छा प्रयास रहा,

    १) गाना तो तुम गाते ही हो, अब हमे न्यूज चैनल टाइप की ख़बर बनाने से कोई नहीं रोक सकता :-) हा हा हा
    सुना है तुम्हारे पिताजी भी तुम्हारा ब्लॉग पढ़ते हैं, इस बार फोन जरा संभल के करना :-) लम्बी किलास लगने वाली है :-)

    ReplyDelete
  11. kahaani achchi hai..magar ye kahaani se jyada sach jaisa kuch laga.

    ReplyDelete
  12. bhaiyya mujhe to lagta hai ye sach hai!! agar aisi aap ko koi mili thi to likh hi deejiye. waise mere us post par aapke comments padh kar laga ki aap shayad kisi ki khoj mein hain..!!

    ReplyDelete