Tuesday, May 20, 2008

वो बुल्गेरियन प्रोग्रामर

(आई टी में अपना कैरीयर बनाने की चाह रखने वालों के लिये)

शिव कुमार, मेरी कंपनी में एक ऐसा नाम जो CEO तो नहीं है पर उनका रूतबा उससे कुछ कम नहीं हैं.. कुछ साल पहले वो CEO ही हुआ करते थे फिर स्वेच्छा से उन्होंने वो पद अपने भाई शिव रमाणी को दे दिया.. जिस दिन हमने इस कंपनी को जाईन किया था, उस दिन उन्होंने हमें एक किस्सा सुनाया था.. किस्सा बुल्गेरियन प्रोग्रामर का, जो उनका मित्र हुआ करता था.. किस्सा कुछ ऐसा है..

उन दिनों CSS कि शुरूवात भर ही हुई थी.. वे लोग कड़ी मेहनत किये जा रहे थे एक कंपनी की नींव खड़ी करने के लिये.. उस समय एक कोई छोटा सा प्रोजेक्ट उनके पास आया, जिसे उन्हें नियत समय में खत्म करके देना था.. क्लाईंट ने ही इनसे पूछा की आप किस प्लेटफार्म या लैंग्वेज में इसे बनाना चाहते हैं.. उस समय और आज भी उनकी नजर में वो बुल्गेरियन ही सबसे अच्छा प्रोग्रामर था सो उन्होंने उसी पर सब छोड़ दिया की आप जैसा चाहें वैसा बनाये..

उस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिये 1.5 महीने का समय मिला था और उस समय में से उस बुल्गेरियन ने लगभग 10-15 दिन तक कोई जवाब नहीं दिया और ना ही किसी से मिला.. 10-15 दिनों के बाद वो अपने पूरे अल्गोरीथम के साथ वापस आये और उसने शिव कुमार से ही पूछा कि आप किस लैंग्वेज में इसे चाहते हैं? जिसमें आप चाहेंगे मैं उसी में बनाऊंगा.. और फिर उसे डेल्फाई में बनाया गया.. जब टेस्टिंग टीम ने उसे टेस्ट किया तो एक भी बग उसके हिस्से में नहीं आया.. हर चीज बिलकुल सही..

शिव कुमार हर नये ज्वाईन किये हुये व्यक्ति को ये किस्सा सुनाते हैं बस ये बताने के लिये की भाषा और प्लेटफार्म किसी भी प्रोग्रामर के लिये कोई बंधन नहीं बनाता है.. अगले पोस्ट में मैं शिव कुमार के व्यक्तित्व के बारे में कुछ लिखूंगा जो अपने आप में अनूठा है और मुझे उसने बहुत प्रभावित भी किया है..

5 comments:

  1. bilkul sahi kaha aapne
    prog langs help ke liye hain na ki problem ke liye main to algo hai

    maine khud aj tak jitni lang me kaam kiya hai mujhe pareshani nahin aati chahe vo c ho c++ ho java ho ya .net ki koi lang ho

    ReplyDelete
  2. वाकई अनूठा किस्सा है....ओर बताये .....

    ReplyDelete
  3. इस कथा से लाभान्वित हुए। जो नाचना जाने उस के लिए सीधा आंगन क्या? और टेड़ा आंगन क्या। नटराज तो हिमाच्छादित पर्वतों पर ही नृत्य करते हैं।

    ReplyDelete
  4. स्टेप 5 के बाद स्टेप 1 पर आना चाहिये। :)

    ReplyDelete
  5. @Gyan Ji : main bhi aisa hi kuchh soch raha tha jab maine vo cartoon dekha tha.. :)

    @ apurn : kuchh din pahle main .Net par kaam kar raha tha.. fir achanak ProvideX namak language par kaam karne ka offer aaya jispar koi kaam nahi karna chah raha tha kyonki adhiktar log iska naam bhi nahi sune the.. magar maine 'as a challange' is par kaam karna shuru kiya.. aur abhi tak to koi bhi dikkat nahi aayi.. :)

    ReplyDelete