Sunday, May 04, 2008

एक दिन अचानक

एक दिन अचानक
सब रूक सा जाता है..
पंछियों का शोर
मद्धिम सा पर जाता है..
एक आदत
जिसके छूट जाने का भय
ख़त्म सा होता दिखता है
जीने की आदत..

एक ओस की बूँद
किसी आँखों से टपकती
सी दिखती है..
एक दिन अचानक...

राग-दरबारी का शोर
सुनाई देना बंद सा हो जाता है..
मानो बहरों की जमात में
हम भी शामिल हो गए हैं..
कुछ न कह पाने से
गूंगे होने का अहसास
बढ़ता जाता है..
एक दिन अचानक...

एक लकीर सी खींचती दिखती है..
किसी धुवें की तरह..
कुछ दीवारों पर
तो कुछ दिल पर..
एक दिन अचानक...

Related Posts:

  • All The Best For Girls और पैसा वसूललड़कियों के मामले में अपनी तो किस्मत ही हर वक्त दगा दे जाती है। और अगर किसी ने All The Best जैसा जैसा कुछ बोल दिया फिर तो बंटाधार होना निश्चित है।अभी क… Read More
  • कुछ चित्रआज बस कुछ चित्रों के साथ आया हूं.. आप भी देखें...चेन्नई समुद्र तट पर करतब दिखाते कुछ नट...जीवन कि सुनसान राह जैसी कुछ राहें..मेरा नया स्टाइल... :)मेरी… Read More
  • मेरा मित्र विकास और नेताजीइसे छोड़कर इन दोनों में और कोई समानता नहीं है कि इन दोनों का जन्म आज ही के दिन 23 जनवरी को हुआ था। मैं विकास से पहली बार अपने कालेज के पुस्तकालय में मि… Read More
  • ब्लौग से बदनामी तकमैं एक चिट्ठाकार हूं!! इसकी बदनामी इन दिनों मेरे आफिस में भी पहूंच गई है। कल मेरे आफिस में जो हुआ वो इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।कल जब मैं दोपहर का खाना ख… Read More
  • अनंत कुशवाहा और "कवि आहत"एक डाल से तू है लटका,दूजे पे मैं बैठ गया।तू चमगादड़ मैं हूं उल्लू,गायें कोई गीत नया।घाट-घाट का पानी पीकर,ऐसा हुआ खराब गला।जियो हजारों साल कहा पर,जियो श… Read More

8 comments:

  1. प्रशान्त बहुत ही भाव भीनी कविता हे,लगता हे यह कविता दगॊं, या कुछ ऎसे ही हालात पर लिखी हे, यह कविता अति सुन्दर हे...
    एक लकीर सी खींचती दिखती है..
    किसी धुवें की तरह..
    कुछ दीवारों पर
    तो कुछ दिल पर..
    एक दिन अचानक...
    सब कुछ बेगाना सा लगता हे.
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  2. बहुत ही भाव भीनी कविता हे

    अति सुन्दर

    ReplyDelete
  3. बहुत गहरे भाव हैं, बधाई.

    ReplyDelete
  4. आप की इस कविता का भाव बहुत ही उदासी भरा है। जैसे कोई महाप्रयाण पर जा रहा हो। ऐसा क्यों भाई? इस समय तो हम आप से ऊर्जावान आशावादी कविताओं की आशा कर सकते हैं।

    ReplyDelete
  5. ऐसी कविता लिखेंगे तो कविता पढ़ने की लत लग जाएगी।

    ReplyDelete
  6. इस कविता को पसंद करने के लिये आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद..
    @दिनेश जी - जब मेरा मन बहुत उदास होता है तभी कविता बाहर निकलती है.. इसमें मेरी कोई गलती नहीं है.. :)

    ReplyDelete
  7. देर से आया हूँ....अच्छी कविता के लिए बधाई...
    उदासी घर पे नासिर बाल खोले सो रही है जैसा भाव है....
    उदास रहना और होना बुरा नहीं है....आप उदास हों और और लिखें....

    ReplyDelete
  8. @ बोधिसत्व : आपके पत्र के लिये धन्यवाद.. सही कहूं तो मुझे पता ही नहीं था की आप मेरा चिट्ठा पढते भी हैं.. आपके कमेंट से बहुत प्रोत्साहन मिला.. :)

    ReplyDelete