Wednesday, April 02, 2008

छुट्टियों का एक और दिन---पार्ट 1

9 मार्च की सुबह जब मैं ट्रेन की खिड़की का पर्दा हटा कर देखा तो आरा दिखने लगा था.. मुझे ऐसा लगने लगा की जैसे पटना की खुश्बू मेरे सांसों में आने लगी है.. वैसे मैं ये जानता हूं की कि ये सब बस कहने की बातें हैं, मगर क्या कहूं दिल नहीं मानता.. जैसे-जैसे पटना पास आता जा रहा था वैसे-वैसे बेचैनी बढती जा रही थी.. लग रहा था की थोड़ी और जल्दी क्यों नहीं आ रहा है.. ट्रेन जो कि रात में 2 घंटे लेट थी वो भी सही समय पर हो गई थी, मगर फिर भी मन में लग रहा था की मैं लेट हूं.. शायद इसका कारण् ये हो कि मैं जब दिल्ली में रहता था तब के और अब के ट्रेन के समय में बहुत अंतर आ गया है..

दानापूर से गुजरते हुये मैंने सोचा की क्या भैया को तंग करूं, जबकी उन्होंने कहा था की जब दानापूर से गुजरोगे तब मुझे फोन कर देना.. मैं लेने आ जाउंगा.. खैर अंततः मैंने भैया से मिलने के लालच से और औटो के धक्के के बदले भैया को ड्राईवर बना कर घर जाना ज्यादा पसंद किया;) और भैया को फोन कर ही दिया.. बाद में पता चला कि भैया तो फोन के बाद भी आने के मूड में नहीं थे मगर भाभी ने उन्हें धमका कर रखा था की एक ही तो भाई है आपका और आप उन्हें भी लाने नहीं जाना चाहते हैं? ऐसे ही मैं अपनी भाभी को अपनी प्यारी-प्यारी भाभी नहीं कहता हूं.. :D


मुझे सबसे ज्यादा खुशी और आश्चर्य इस बात का हुआ की भैया के साथ-साथ पापाजी भी आये हुये थे मुझे लेने के लिये जो साधारनतया नहीं आते हैं..

अगले अंक में तनुजा की शादी, और स्नेहा की छोटी बहन खुश्बू का मेरे घर आना और मेरा उसके साथ उसके कालेज जाना जहां से मैंने भी BCA किया है.. और साथ में ढेर सारी तस्वीरें भी.. :D

Related Posts:

  • जनता का ध्यान बटाने कि एक और कोशिशनोट - मैंने यह पोस्ट तेल के दाम घटाये जाने से एक दिन पहले लिखा था, जिसे समयाभाव में समय पर पोस्ट नहीं कर सका था..सबसे पहले मैं बता देना चाहता हूं कि म… Read More
  • तेरी भाभी ने मुझे सॉरी बोला"क्या कर रहा है भाई?" दोपहर के खाने के बाद मैंने सेमटाईम पर पिंग करते हुये पूछा.. सेमटाईम हमारे कार्यालय में इंट्रानेट पर आपस में चैट करने के लिये प्र… Read More
  • हमारे अठारह, तेरे कितने?पढ़ाई करो बस एक रात और उसमें भी चाहो कि नंबर आये अव्वल नंबर वाला.. ये कुछ इंसानों के लिये तो संभव है मगर मुझ जैसे साधारण प्राणियों के लिये असंभव.. मगर … Read More
  • वृथा मत लो भारत का नामवृथा मत लो भारत का नाम।मानचित्र में जो मिलता है, नहीं देश भारत है,भू पर नहीं, मनों में ही, बस, कहीं शेष भारत है।भारत एक स्वप्न भू को ऊपर ले जानेवाला,भ… Read More
  • क्या होगा इस देश का?इस सप्ताह काम कर करके दिमाग खराब हो गया है.. हर दिन कम से कम 11 बजे घर पहूंचना चाहे जो भी जतन लगा लो.. अभी भी ऑफिस में ही हूं, पता नहीं कब घर जाऊंगा..… Read More

2 comments:

  1. ऐसे ही खुशी मिलती रहे।

    ReplyDelete
  2. चलिये जी, पटना की रिपोर्टिंग करते रहियेगा।

    ReplyDelete