Friday, December 28, 2007

मेरी कम्पनी में बम विस्फोट की अफवाह

आज मैं थोडी देर से लगभग 10:30 AM में आफिस पहूंचा। जैसे ही अंदर दाखिल हुआ तो मेरे एक साथी ने बताया कि थोडी देर पहले हमारे कम्पनी के एक दूसरे ब्रांच में बम रखे जाने की धमकी मिली है और उस पूरी इमारत को खाली करा लिया गया है। मैं पहले तो चौंका कि अभी तक चेन्नै बस जयललिता और करूणनिधि के हाथों ही परेशान रहता था लेकिन अब ये भी सुनना पड़ेगा? मैंने अभी तक चेन्नई को छोटे-मोटे अपराधों के मामले में सबसे सुरक्षित शहर पाया है सो थोड़ा आश्चर्य होना जायज था।

खैर हम सभी दिल थाम कर इस घटना के पटापेक्ष होने का इंतजार करने लगे। लगभग 12 बजे मेरे एक मित्र ने, जो उसी ब्रांच में काम करते हैं, फोन पर बताया कि वो बस एक अफवाह थी और कोई भी बम नहीं मिला। मगर आज दिन भर के लिये उस ब्रांच को बंद कर दिया गया।

असल में मेरी कम्पनी के 15-16 ब्रांच हैं चेन्नई में जिसमें से सबसे बड़े ब्रांच में मैं काम करता हूं जिसे साउथ विंग के नाम से जाना जाता है और इसमें लगभग 1600 कर्मचारी कार्यरत है। दूसरा सबसे बरा ब्रांच, जिसमें बम मिलने कि अफवाह आयी थी, को इस्ट विंग कहते हैं और उसमें लगभग 1200 लोग काम करते हैं।

हां बाद में ये अफसोस जरूर हुआ कि मेरे ब्रांच में ऐसी अफवाह क्यों नहीं आयी। कम-से-कम आज कि छुट्टी तो मिलती। :D

Related Posts:

  • मेरे घर के बच्चों को डराने के नायाब नुस्खेबात अधिक पुरानी नहीं है.. इसकी शुरुवात सन 2004 के कुछ साल बाद हुई, जब दीदी कि बड़ी बिटिया को यह समझ आने लगा कि डरना क्या होता है.. फिर शुरू हुई यह दास्… Read More
  • दो बजिया बैराग्य - भाग छःऐसा लग रहा है जैसे मैं कुछ अधिक ही आत्मकेंद्रित हुआ जा रहा हूँ.. सुबह घर में अकेले.. दिन भर दफ्तर में अकेले.. और शाम में भी अकेले ही.. ऐसा नहीं की किस… Read More
  • बेवजहधीरे-धीरे हमारे चेहरे भी एकाकार होने लगे थे.. जैसे मेरा अस्तित्व तुममे या तुम्हारा अस्तित्व मुझमे डाल्यूट होता जा रहा हो किसी केमिकल की तरह.. धीरे-धीर… Read More
  • एक अधूरी कविताउस दिन जब तूने छुवा थाअधरों से और किये थेकुछ गुमनाम से वादे..अनकहे से वादे..चुपचाप से वादे..कुछ वादियाँ सी घिर आयी थी तब,जिसकी धुंध में हम गुम हुए से … Read More
  • रामायण मेरी नजर सेअभी कुछ दिन पहले एक कामिक्स पढ़ रहा था "वेताल/फैंटम" का.. उसमे उसने एक ट्रक के पहिये को जैक लगा कर उठा दिया, वहाँ खड़े बहुत सारे जंगली लोगों ने एक नयी… Read More

3 comments:

  1. रेलवे में तो बम अफवाह हम आये दिन झेलते हैं - और दिन रात कभी भी।

    ReplyDelete
  2. अराजकता आजकल हर क्षेत्र में बढ़ती जा रही है

    ReplyDelete
  3. अफ़वाह यदि अफ़वाह तक ही रहे तो बुरा नहीं।
    नया वर्ष आप सब के लिए शुभ और मंगलमय हो।
    महावीर शर्मा

    ReplyDelete