Wednesday, December 19, 2007

मैं, मौसी, बसंती और चंदन

मौसी : अरे बेटा बस इतना समझ लो कि घर में जवान बेटी सिने पर पत्थर कि शील की तरह होती है, बसंती का ब्याह हो जाये तो चैन कि सांस लूं।

मैं : हां, सच कहा मौसी आपने, बड़ा बोझ है आप पर।

मौसी : लेकिन बेटा इस बोझ को कोई कुंवे में तो फेंक नहीं देता। बुरा नहीं मानना, इतना तो पूछना ही पड़ता है कि लड़के का खानदान क्या है? उसके लक्षण कैसे हैं? कमाता कितना है?

मैं : कमाने का तो ये है मौसी कि एक बार बीबी-बच्चो की जिम्मेवारी सर पे आ गई तो विद्यार्थी का काम छोड़ कर नौकरी पेशा भी हो ही जायेगा और कमाने भी लगेगा।

मौसी : हें! तो क्या अभी कुछ भी नहीं कमाता?

मैं : नहीं-नहीं ये मैने कब कहा मौसी। कमाता है लेकिन, अब रोज-रोज तो छात्रवृति का इनाम नहीं जीत सकता है ना? साल में एक ही बार तो मिलता है।

मौसी : हें !! एक ही बार मिलता है?

मैं : हां, मौसी, ये कम्बख्त कंप्यूटर चीज ही ऐसी है, अब मैं VIT में टाप करने के बारे में क्या कहूं।

मौसी : हें, राम-राम !!! तो क्या वो VIT में पढता है?

मैं : छी! छी! छी! मौसी, वो और पढता है?? ना ना, वो तो बहुत अच्छा और नेक लड़का है। लेकिन मौसी, एक बार कोई सुंदर क्लासमेट मिल जाये ना फिर अच्छे-बुरे का कहां होश रहता है। हाथ पकड़कर बैठा लिया किसी कन्या ने पढने के लिये। अब इसमें बेचारे चंदन का क्या दोष।

मौसी : ठीक कहते हो बेटा, VITian वो, क्लास टापर वो, लेकिन उसका कोई दोष नहीं है।

मैं : मौसी आप तो मेरे दोस्त को गलत समझ रही हैं, वो तो इतना सीधा और भोला है, अरे बसंती से उसकी शादी करके तो देखिये। ये स्टुडेंट गिरी और क्लास में टाप करने कि आदत, सब खत्म हो जायेगा।

मौसी : अरे बेटा, मुझ बुढिया को समझा रहे हो?? ये पढने कि और क्लास में टाप करने की आदत किसी की छुटी है आज तक?

मैं : मौसी, आप चंदन को नहीं जानती। विश्वास कीजिये वो इस तरह का लड़का नहीं है। एक बार शादी हो गयी तो उस बैंगलोर वाली से चैट करना भी बंद कर देगा, बस चैटिंग की आदत अपने आप छूट जायेगी।

मौसी : हाये हाये !!! बस यही एक कमी रह गयी ती? वो क्या किसी बैंगलोर वाली से चैट भी करता है?

मैं : तो इस में कौन सी बुरी बात है मौसी? अरे, चैटिंग-सैटिंग तो राजा-महाराजा, उंचे-उंचे खानदान के लोग करते हैं।

मौसी : अच्छा!! तो बेटा ये भी बताते जाओ की तुम्हारा ये गुणवान दोस्त किस शहर में पढता है?

मैं : बस मौसी, VIT Vellore का पता मिलते ही हम आपको खबर कर देंगे।

मौसी : एक बात की दाद दूंगी बेटा, भले सौ बुराइयाँ हैं तुम्हारे दोस्त में, फिर भी तुम्हारे मूंह से उसके लिये तारीफ ही निकलती है।

मैं : हा हा (हल्का मुस्कुराते हुये), क्या करूं मौसी, मेरा तो दिल ही कुछ ऐसा है।



ये सारी चीजें मैंने चंदन के लिये तब लिखी थी जब मैं कालेज में था और इसे लिखने का प्रेरणा श्रोत और्कुट था। आज चंदन छात्रवृति नहीं पा रहा है, बल्कि नौकरी कर रहा है और वो भी एक अच्छे कंपनी में। पैसा भी अच्छा कमा रहा है, मगर बेचारे को बसंती अभी तक नहीं मिली है। इसके पास काम से इतना समय भी नहीं रहता है कि ये किसी से भी चैट कर सके, मगर फिर भी मौसी का दिल नहीं पसीजता। अब आप लोग् ही मौसी से आग्रह करें, शायद आपकी दुआ ही रंग ला दे। :)


Related Posts:

  • ..............आजकल खुद से लड़ाई चल रही है.. मन स्थिर नहीं हो पा रहा है.. कई तरह के अंतर्द्वंदो से घिरा हुआ मन आपस में ही टकरा कर जैसे अंदर ही घुटकर दम तोड़ दे रहा है.… Read More
  • My Idol, My Dadअभी दो-चार दिन पहले कि ही बात है.. एक Time Management Training Program में अचानक से पूछा गया, "Who is your idol? किसी और के कुछ कहने से पहले ही मेरे म… Read More
  • "परती : परिकथा" से लिया गया - भाग २जहाँ छूटा था, वहां से आगे :छोटी ने करवट लेकर कहा--माँ ! चुपचाप सो रहो । बीस कोस भी तो नहीं गयी होगी । पचास कोस पर तो मैं उसका झोंटा धरकर घसीटती ला सकत… Read More
  • दो बजिया बैराग्य सा कुछनौ बजे की घंटी के साथ नींद हलकी खुली, उसे स्नूज पर डाल दिया.. दो-चार मिनट पर फिर से बजने लगा.. ऐसे ही दो-चार, दो-चार करते-करते नौ-पन्द्रह पर आँखें मीं… Read More
  • "परती : परिकथा" से लिया गया - भाग १कथा का एक खंड--परिकथा !---कोसी मैया की कथा ? जै कोसका महारानी की जै !परिव्याप्त परती की और सजल दृष्टि से देखकर वह मन-ही-मन अपने गुरु को सुमरेगा, फिर क… Read More

3 comments:

  1. टेंशन नई लेने का, कोई न कोई मौसी मिलेगी ही जो अपनी बसंती आपके इस मित्र को देकर इसे मामू बना देगी।
    शुभकामनाए उनके लिए।

    यह टिप्पणी में से वर्ड वेरीफ़िकेशन का विकल्प हटा दें तो लोगों को टिप्पणी करने में सहूलियत होगी।

    ReplyDelete
  2. चन्दन को भी चन्दन समझने वाले बहुत होंगे। बाकी हर चीज का अपना समय होता है। अच्छे-भले हैं फोटो में। प्रसन्न रहें।
    वर्ड वेरीफ़िकेशन पर मेरा भी वही विचार है जो सन्जीत का।

    ReplyDelete
  3. वर्ड वेरीफिकेशन से मैं समझा नहीं.. मैंने तो कुछ भी आन नहीं किया था, लगता है गलती से आन हो गया होगा.. अब उसे जल्दी से ठीक करने का उपाय आप ही बतायें.. मुझे ढूंढने मे समय लग जायेगा.. :)

    ReplyDelete