Tuesday, October 23, 2007

अज्ञात कविता

आज यूं ही कुछ कविताओं की बातें रही थी तो मेरी एक मित्र ने मुझे एक कविता इ-पत्र के द्वारा भेजा, जो मुझे कुछ अच्छी लगी उसे यहां डाल रहा हूं। मगर पोस्ट करने से पहले मैं अपने मित्र का परिचय देना चाहता हूं। उसका नाम है नेहा। ये मेरे साथ MCA में थी और अभी Bangalore में कार्यरत है।
वैसे ये कविता उसकी भी लिखी हुई नहीं है, ये उसने कहीं पढी थी और उसे पसंद आयी थी सो उसने मुझे पढने के लिये भेजा था।

धुआं था धुन्ध थी दिखता नही था
तभी तो आपको देखा नही था....
मिला ना वह जिसे चाहा था मैंने
मिला है वह जिसे चाहा नही था....
मैं क्यों ना छोड़ देता शहर उनका
किसी के अश्क ने रोका नही था...
दर्द था तड़प थी प्यास थी जलन थी
सफर मे मैं कभी तनहा नही था...
वह दूर हैं मुझसे तो कुछ नही है पास
वह पास थे मेरे तो क्या कुछ नही था...(अज्ञात)



मैं इधर बहुत दिनों से ज्यादा कुछ अपने चिट्ठे पर नहीं लिख रहा था पर अभी मेरे पास बहुत सारा सामान परा है जिसे मैं बहुत जल्द ही आपके सामने रख दूंगा। 2-3 पोस्ट तो मेरे ड्राफ्ट में सुरक्षित है जिसे जल्द ही पोस्ट कर दूंगा।

Related Posts:

  • आज से मेरी छोटी सी दुनिया बंदमैंने अपनी छोटी सी दुनिया से छुट्टी लेने का मन बना लिया है.. कारण ये नहीं की मैं इससे परेशान हो गया हूं या फिर इसे चलाना नहीं चाहता हूं.. भला कोई अपनी… Read More
  • वेलेंटाईन डे पर मेरी अनोखी मित्र तनुजा का परिचयमेरी एक मित्र हैं तनुजा.. उनका और वेलेंटाईन डे का रिश्ता तो जन्म जन्म का है.. आज के दिन जो कोई भी उन्हें बधाईयां देता है उसे वो खुले दिल से स्वीकार कर… Read More
  • पुरानी जींस और गिटारपुरानी जींस और गिटार सूचक है कालेज के बीते हुये दिनों का और आज फिर से मुझे ना जाने क्यों कालेज के दिन याद आ रहे हैं। आज मैं आपको अपने कक्षा की एक घटना… Read More
  • तीन पोस्टों की एक पोस्टब्लौग का नशा भी जब चढता है तो सर चढ कर बोलता है ये शत-प्रतिशत सही है.. मैं पिछले कुछ दिनों से बिलकुल भी समय नहीं निकाल पा रहा हूं किसी भी चीज के लिये.… Read More
  • रिश्ते की बातजय : मौसी, लड़का इंफोटेक में काम करता है...मौसी : हाये राम..! और कहीं ट्राई कर रहा है क्या??जय : कहां मौसी 2 साल इंफोटेक में रहने के बाद कोई कंपनी ले… Read More

2 comments:

  1. यह भी बढ़िया रहा आपकी मित्र का कलेक्शन.

    अब आपका इन्तजार है. आईये.

    ReplyDelete
  2. नेहा की समझ अच्छी है। उन्हे लिखने को भी कहें।

    ReplyDelete