Monday, July 02, 2007

बचपन की याद

आज मेरी एक मित्र ने मुझे ये कुछ पंक्तियां ईपत्र के द्वारा भेजा तो बचपन कि कुछ याद ताजा हो गयी और सोचा की क्यों ना आप लोगों को भी वापस बचपन में लौटने का मौका दूं। सो मैं ये पत्र यहां भेज रहा हूँ। वंदना जी को पत्र भेजने के लिये सह्रिदय धन्यवाद।
मछली जल की रानी है,
जीवन उसका पानी है।
हाथ लगाओ डर जायेगी
बाहर निकालो मर जायेगी।

पोशम्पा भाई पोशम्पा,
सौ रुपये की घडी चुराई।
अब तो जेल मे जाना पडेगा,
जेल की रोटी खानी पडेगी,
जेल का पानी पीना पडेगा।
थै थैयाप्पा थुश
मदारी बाबा खुश।

झूठ बोलना पाप है,
नदी किनारे सांप है।
काली माई आयेगी,
तुमको उठा ले जायेगी।

आज सोमवार है,
चूहे को बुखार है।
चूहा गया डाक्टर के पास,
डाक्टर ने लगायी सुई,
चूहा बोला उईईईईई।

आलू-कचालू बेटा कहा गये थे,
बन्दर की झोपडी मे सो रहे थे।
बन्दर ने लात मारी रो रहे थे,
मम्मी ने पैसे दिये हंस रहे थे।

तितली उडी, बस मे चढी।
सीट ना मिली,तो रोने लगी।
driver बोला आजा मेरे पास,
तितली बोली " हट बदमाश "।

चन्दा मामा दूर के,
पूए पकाये गूड़ के।
आप खाएं थाली मे,
मुन्ने को दे प्याली मे।

Related Posts:

  • कालिज की यादेंबडे उतावले थे यहा से जाने को,ज़िन्दगी का अगला पडाव पाने को...पर ना जाने क्यो..दिल मे आज कुछ और आता है,वक्त को रोकने को जी चाहता है.जिन बातो को लेकर रोत… Read More
  • मेरी प्यारी सी दुनियामुझे आज ये विचार आया कि ये मेरी छोटी सी दुनिया तो है मगर ये मेरी दुनिया का प्रतिबिम्ब नहीं है, क्योंकि अभी तक मेरे परिवार और मित्रो के लिये जगह नहीं ब… Read More
  • पाब्लो नेरूदाआज बस यूं ही इंटरनेट पर घुमते हुये मुझे पाब्लो नेरूदा से संबंधित कुछ जानकारी मिली जिसने मुझे काफ़ी प्रभावित किया। लिजिये मैं वह सारी चीजें आपके सामने अ… Read More
  • स्वप्न की चाहये कविता मैंने बहुत पहले लिखी थी और मुझे ये किसी बेकार तुकबंदी से ज्यादा कुछ नहीं लगी थी इसलिये अपने ब्लौग पर इसे नहीं डाला था। वैसे ये मुझे आज भी बहु… Read More
  • कुछ खूबसूरत लम्हे मेरे विद्यार्थी जीवन केयहाँ पेश है मेरे विद्यार्थी जीवन के कुछ खूबसूरत लम्हों की तस्वीर, जिसे मैं अपने भाग-दौड़ कि जिन्दगी में कहीं पीछे छुटा हुआ पाता हूं। कभी-कभी जी में आता… Read More

2 comments:

  1. Hi PD

    aap mere ek scrap ko itna importance denge iski mujhe umeed nahi thi..
    well wud like to thank u for it...

    ReplyDelete
  2. Hi Vandu..
    Apako Thank you bolne ki jaroorat nahi hai.. kyonki mujhe pata hai ki maine sahi chij ko sahi jagah daala hai.. :)

    ReplyDelete