Skip to content
मैंने घर जाने का प्लान बहुत दिनों से बना रखा था, जिसे बाद में कुछ कार्यालय संबंधी व्यस्तताओं कि वजह से स्थगित कर दिया.. अगर घर जाना होता तो अभी मैं बैठकर पोस्ट नहीं लिख रहा होता, बल्की अभी मैं दिल्ली में होता और शाम में पटना कि ट्रेन पकड़ने कि जुगत में लगा होता.. शायद शाम में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कोई हिंदी कॉमिक्स भी खरीदता, आखिर बचपन से लगी इस आदत को कैसे छोड़ दूं? दिल्ली में किसी पुराने मित्र से मुलाकात भी करता जिनसे मिले सालों बीत गये हैं या फिर शायद किसी नये ब्लौगर मित्र या नेट फ्रेंड से पहली बार मुलाकात करता होता.. पटना जाने वाली ट्रेन(संपूर्ण क्रांती या राजधानी एक्सप्रेस) से दिल्ली से निकलते हुये हाशमी दवाखाना के प्रचार से रंगे दिवालों को भी अलीगढ़ तक देखता, जिसमें लिखा होता था कि वे गुप्त रोगों का इलाज शर्तीया तौर से और गुप्त तरीके से करते हैं.. उम्मीद है कि वे इस्तिहार जो पिछले आठ सालों में नहीं बदले थे वह पिछले आठ महिनों में भी नहीं बदले होंगे..
खैर यह हो ना सका, मैं घर जा नहीं पाया.. कार्यालय में कुछ अच्छा अवसर मिलने के लालच में अपना घर जाना स्थगित किया था वह कल मुझे मिल गया.. शायद आज से 3-4 महिने पहले यह मिला होता तो मैं बहुत खुश हुआ होता मगर जिस चीज का कई महिनों से मैं इंतजार कर रहा था वह मेरे घर जाने की छटपटाहट के कारण मुझे खुशी नहीं दे पा रहा है..
अपना शहर, अपना घर, अपने लोग... जाने क्यों यह किसी चुम्बकत्व शक्ति के जैसे अपनी ओर खींचता है.. यह मेरी समझ के बाहर है.. अभी-अभी कुछ दिन पहले पापा-मम्मी चेन्नई से आकर गये हैं, फिर भी यह मुझे अपनी ओर खींच रहा है.. इस बार यह खिंचाव शायद शहर कि तरफ से है.. या फिर मेरे बेटे कि तरफ से है..
खैर जो भी हो, कार्यालय कि गोपनीयता के चलते मैं यह तो नहीं बता रहा हूं कि मुझे क्या अवसर मिले हैं मगर आप कम से कम मुझे बधाई तो दे ही सकते हैं.. :)
इस बार भी मैं अपनी कड़ी को पूरा नहीं कर पा रहा हूं और शायद अगले पोस्ट में भी नहीं कर सकूंगा.. मगर उसके बाद का पोस्ट में आप मन में लड्डू फूटने का अंतिम अध्याय जरूर पढ़ेंगे..
Related Posts:
अनमना सा मनपता नहीं क्यों, आज-कल कहीं भी मन नहीं लग रहा है। यही कारण है कि चिट्ठे पर भी कुछ नहीं लिख रहा हूं। लिखने के लिये तो बहुत सारे टापिक हैं, पर लिखने की इ… Read More
ये एक कूड़ा पोस्ट है, कृपया तथाकथित बुद्धिजीवी इसे ना पढेंवैधानिक चेतावनी : ये जो मैं आज लिख रहा हूं कृपया इसे तथाकथित बुद्धिजीवी लोग ना ही पढें तो अच्छा होगा। वैसे भी एक साफ्टवेयर बनाने वाला छोटी बुद्धि का इ… Read More
साफ्टवेयर इंजिनियर और तारे जमीं परसाफ्टवेयर इंजिनीयर जमीं पर...Every Engineer Is Special...मैं कभी बतलाता नहीं ,पर Coding से डरता हूं मैं PM..यूं तो मैं, दिखलाता नहीं,पर बेंच पर जाना च… Read More
और वो डरी सहमी सी चुपचाप बैठी थीकल मैंने सुबह उठ कर पूछा, "नाश्ता कर ली हो क्या?" उधर से विकास की आवाज आयी, "हां कर लिया हूं।"मेरे मुंह से एक प्यार भरी गाली निकली, "साले तेरे को अपने… Read More
तारे जमीं पर और मेरा बचपनमैंने कल ये फिल्म थोड़ी देर से ही सही मगर देख ली। मुझे काफी हद तक इसमें अपना बचपन दिख रहा था। बिलकुल वैसी ही विवशता, दोस्तों के बीच वैसा ही खुद को छोटा… Read More
ले लो बधाई..
ReplyDeleteThanks you.. :)
ReplyDeleteबधाई ! अब बताओ कौन देश? :-)
ReplyDeleteचलो बधाई तो ले ही लो ..गोपनीयता का रहस्य बाद में उजागर कर देना ..वैसे कौन से देश चले :)
ReplyDeleteचलो भई, बधाई दे देते हैं.
ReplyDeleteवैसे दिल्ली से निकलते समय रिश्ते ही रिश्ते के विज्ञापन को छोड़ ये वाला क्यूँ देखते?? :)
हाँ भाई कोई ...बधाई हो ....कहीं ऑफिस वाले शादी तो नहीं करा रहे .....जो तुम चुपचाप कर रहे हो :) :)
ReplyDeleteye lo badhai...aur sath me soch rahi hoon ki tumhare sar pe kya fodun???
ReplyDeleteladoo ka gaban kar gaye ho...nariyal phodne ka plan bana rahi hoon :D
लो बधाई, अब तो बताओ!
ReplyDeleteये लो भाई
ReplyDeleteहमारी भी बधाई।
चलिए मै भी बधाई दे देता हूँ .
ReplyDeleteबधाई हो बधाई, बिना लड्डू के :)
ReplyDeleteजहां तक़ मुझे याद है रिश्ते वाला विज्ञापन था प्रोफ़ेसर अरोडा का। मिले या लिखे प्रोफ़ेसर अरोडा 24 रैगरपुरा रोड दिल्ली। हा हा हा अच्छा याद दिलाया समीर जी।वैसे ये बात तो है पीडी तुम प्रोफ़ेसर का विज्ञापन देखो तो ज्यादा अच्छा है।और हां बधाई हो तुमको ढेर सारी।
ReplyDeleteले लीजिए बधाई...
ReplyDeleteविवरण भी मिलता रहेगा...या किसी से पूछ लेंगे...
कम से कम क्या, हम तो पूरा टोकरा लिए बैठे हैं, पर उधर से भी तो कुछ रिप्लाई आए।
ReplyDelete----------
सावधान हो जाइये
कार्ल फ्रेडरिक गॉस
बधाई सुरक्षित। समय आने पर प्रदान की जायेगी। सरकारी विभाग में अग्रिम भुगतान नहीं किया जाता।
ReplyDelete