Friday, October 03, 2008

धुम्रपान निषेध और मेरे कुछ अनुभव


कल से पूरे भारत में धुम्रपान संबंधित कई तरह के नये नियम लागू किये गये.. उसका असर मुझे अपने घर के आस-पास भी देखने को मिला.. सुबह-सुबह अपनी बाल्कनी से झांका तो मुझे एक पुलिसवाला पार्किंग स्थल पर घूमता हुआ मिला जो लगभग हा 1 घंटे पर आकर झांक जाता था.. वैसे यह दोपहर 12 बजे तक ही दिखा.. उसके बाद उसी पार्किंग में लोग सिगरेट पीते हुये दिखे.. भारत में नाना प्रकार के कानून बनाये गये हैं, मगर कितनों का पालन अच्छे से होता है? चलिये मैं धुम्रपान से संबंधित अपने अनुभव सुनाता हूं..

अनुभव एक -
पिछले साल कि बात है.. मैं अपने घर के पास वाले एस.बी.आई. के ए.टी.एम. से पैसे निकालने के लिये गया.. वहां लम्बी कतार लगी हुई थी.. मुझसे दो आगे एक विदेशी भी था.. वो लगातार सिगरेट पिये जा रहा था.. चूंकि मैं सिगरेट पीता था सो मुझे कोई परेशानी नहीं थी, मगर मैंने देखा कि आस-पास के लोगों को खास करके महिलाओं को परेशानी हो रही है मगर विदेशी होने के कारण संकोच से कोई भी उसे कुछ नहीं बोल रहा था.. मैंने उसे बोला इसे बंद करने के लिये.. उसने अनसुना कर दिया और पीता रहा.. मैंने देखा कि गार्ड भी कुछ नहीं बोल रहा था और मजे ले रहा था.. फिर वो वैसे ही सिगरेट पीते हुये ए.टी.एम. के अंदर चला गया.. अब मैंने गार्ड से पूछा कि क्यों कुछ नहीं बोले उसे? वो हिंदी या अंग्रेजी नहीं समझने कि बात इशारों में कह कर कुछ नहीं किया..
अब तक सारे लोग बस तमाशा देख रहे थे.. मैं पूरे मूड में आ चुका था.. मैंने भी अपनी सिगरेट निकाली.. और उसे जला कर पीने लगा.. अब गार्ड मुझे घूरने लगा.. जब मैं ए.टी.एम. के अंदर जाने लगा तो उसने मुझे इशारों में टोका अंदर नहीं पीने के लिये.. अब वहां सारे लोग उससे लड़ने लगे.. कि जब ऐसा ही था तो उस विदेशी को कुछ क्यों नहीं बोले? खैर मैंने सिगरेट बुझाई, अपने पैसे निकाले और चला गया वहां से, दिल में खुश होता हुआ कि कुछ गलत को होने से रोकने कि कोशिस तो की मैंने..

अनुभव दो -
बहुत पहले कि बात है.. ठीक-ठीक याद नहीं कि वो संपूर्ण क्रांती एक्सप्रेस थी या दानापुर-हावड़ा.. ट्रेन अपनी पूरी रफ़्तार से भागी जा रही थी.. रात के लगभग बारह बज रहे थे.. मैं ए.सी. टू टीयर में था शायद.. मैं सोने से पहले बाथरूम जा रहा था, तो मैंने देखा कि एक लड़का दरवाजा खोल कर सिगरेट पी रहा है.. मुझे भी सिगरेट पीने कि इच्छा हो आई.. थोड़ी देर बाद उस लड़के की जगह मैं था.. उसी तरह धुवें के छल्ले उड़ाता हुआ.. तभी वहां से टी-टी गुजरा.. उसने मुझे देखा और कहने लगा कि फाईन होगी.. मैंने कुछ कहा नहीं बस अपना सिगरेट का पैकेट निकाल कर उसे भी पीने का ऑफर कर डाला.. वो कभी मुझे देखता और कभी सिगरेट को.. फिर मुझे बुला कर अलग से ले गया.. बैठाया और एक सिगरेट मुझसे लेकर पीने लगा.. कहने लगा कि बहुत दिनों बाद मार्लबोरो सिगरेट देख रहा है.. बहुत देर तक मेरा दिमाग चाटता रहा.. मुझे लग रहा था कि यह मुझसे फाईन ले लेता वही अच्छा होता.. :)

एक और अनुभव मैंने बहुत पहले लिखी थी.. उसे आप यहां पढ सकते हैं..

Related Posts:

  • किस्सों में बंधा एक पात्रहर बार घर से वापस आने का समय अजीब उहापोह लिए होता रहा है, इस बार भी कुछ अलग नहीं.. अंतर सिर्फ इतना की हर बार एक-दो दिन पहले ही सारे सामान तैयार रखता थ… Read More
  • कुछ बाते जो मुझे हद्द दर्जे तक परेशान करती हैं.. हमेशा..अमूमन मेरी कोशिश रहती है कि हद तक किसी से झूठ ना बोलूँ.. मगर एक आम इंसान कि तरह सच को मैं भी छुपाता हूँ.. खासतौर से जब पूरी तरह से मेरी बात हो तब झूठ … Read More
  • समय बड़ा बलवान हो भैया!!जैसे-जैसे समय भागता जा रहा है, ठीक वैसे-वैसे ही मायूसी भी बढ़ती जा रही है.. लगता है जैसे दोनों समानुपाती हैं.. डर लगता है, कहीं मायूसी डुदासी का और उदा… Read More
  • दिल में बैठा एक डरसुबह अमूमन देर से उठता हूं, दफ़्तर का समय भी कुछ उसी समय होता है.. मगर आज जल्दी नींद खुल गई.. सुबह के दैनिक क्रिया से निवृत होकर अपना मेल बाक्स चेक कर … Read More
  • तबे एकला चलो रे।यह लड़ाई किससे है? कैसा है यह अंतर्द्वंद? लग रहा है जैसे हारी हुई बाजी को सजा रहा हूँ फिर से हारने के लिए । अंतर्द्वंद में कोई भी मैच टाई नहीं होता है,… Read More

11 comments:

  1. धुम्रपान बुरा है स्वास्थ्य के लिए। इसे त्याग दें। खुले स्थान पर कोई भी धुम्रपान कर सकता है। कानून में मनाही नहीं है।

    ReplyDelete
  2. जो चीज इस्तमाल करने से शरीर व दुसरों को किसी भी प्रकार क नुक्सान पहुँचाती है उसे छोड़ देना ही समझ दारी है।

    ReplyDelete
  3. दिलचस्प संस्मरण है...स्वयं भी सिगरेट छोड़ने की प्रक्रिया में हूं....आपसे भी अनुरोध कर सकता हूं :)

    ReplyDelete
  4. अच्छा संस्मरण सुनाया आपने ! धन्यवाद !

    ReplyDelete
  5. संस्मरण बहुत अच्छा लगा ! और मैं तो सिगरेट पीता ही नही !
    तो अपने को फाइन की क्या चिंता ?

    ReplyDelete
  6. हम तो पैसिव स्मोकर के रूप में भुक्त भोगी रह चुके हैं!

    ReplyDelete
  7. अरे भई, अगर आप पहले ही उसको फाइन दे देते, तो शायद आपको इतनी "प्रताडना" न झेलनी पडती।

    ReplyDelete
  8. क़ानून बनने के बाद तो पालन करवाने वालों की तो और बल्ले बल्ले हो जायेगी .

    ReplyDelete
  9. आहा पहला अनुभव मजेदार रहा आपका .......हमने भी जिस दिन कानून बना रेलवे स्टेशन पर एक पुलिस वाले से पूछा की क्यों भाई यहाँ पी सकते है ....उसने एक सिगरेट मांगी बोला अब पी सकते हो......

    ReplyDelete
  10. oho! mazedaar raha ye kissa...tum bhi marlboro peete ho...isse juda ek kissa hai, kabhi sunayenge.

    ReplyDelete
  11. :)
    नमस्कार...|
    कल शेखर सुमन जी के एक फेसबुक स्टेट्स से आपके ब्लॉग तक पहुँचा...और आपको पढ़कर बहुत ही अच्छा लगा...और आपकी लेखनी तो बस कमाल की है...सो आपके कलम का कायल होना लाजिमी था...|
    आपके इस छोटी सी दुनिया को अपने रीडिंग लिस्ट में डाल रहा हूँ |
    सादर |

    ReplyDelete