Skip to content
जब से पंगेबाज जी का चेलत्व ग्रहण किया हूं तब से कुछ बड़े-बड़े पंगे लेने लगा हूं.. एक उदाहरण यहां है.. अब पंगेबाज जी मुझे कितना नंबर देते हैं देखिये.. :)
कुछ दिनों पहले की बात है, मेरी पीठ में बहुत तेज दर्द हो रहा था सो मैंने अपने बॉस को कहा कि आज मैं जल्दी घर जाना चाहता हूं.. अब हमारे बीच जो बातें हुई वो मैं यहां लिख रहा हूं..
"Boss, Today I want to go early.."
"Why?"
"I am having back pain, thats why.."
अब क्या था, उन्हें मजाक करने का मौका मिल गया..
"Hey dude! Last night what you did with your girl friend?" उन्होंने मुस्कुराते हुये पूछा..
मैंने कहा, "I also have a question.. Can I ask?"
"Yes-yes.. Why not.."
"Some day before you also had back pain.. Right?"
"So what? I am a married person.."
"Yah! I know.. But your wife was not in Chennai at that time.. Now tell me what you did with whom on that night?" अब मुस्कुराने की बारी मेरी थी..
उन्हें मुझसे इस तरह के उत्तर की उम्मीद नहीं थी सो करते भी तो क्या करते.. चुपचाप मुझे घूरते हुये मुस्कुराने लगे.. वो हैदराबाद से आते हैं सो हिंदी अच्छे से समझते-बोलते हैं और हिंदी सिनेमा के भी शौकीन हैं.. सो चलते-चलते मैंने फिर से कमेंट मार दिय.. "I know what you are thinking right now.. चुन-चुन कर बदला लूंगा.."
मेरी बात सुन कर वो हंसे और फिर मैं अपने रास्ते चला गया..
Related Posts:
इंटरनेट और बढती दूरियांमुझे आज भी वो दिन याद है जब मेरे पापाजी की घड़ी का समय कुछ आगे-पीछे हो जाता था तो वो बीबीसी के समाचार सेवा का लाभ उठा कर अपनी घड़ी का समय मिलाते थे। फिर… Read More
esnips से करें mp3/wma फाइल डाउनलोडज्ञानजी की टिप्पणी पढकर मैंने सोचा कि क्यों ना पहले यही पोस्ट पोस्ट किया जाये। तो चलिये मैं आपको बताता हूं कि esnips से MP3/WMA फ़ाइल कैसे डाउनलोड करते… Read More
ब्लौगवाणी हैक हो सकता हैमेरे इस पोस्ट का ये अर्थ कदापि नहीं है कि मैं ब्लौगवाणी को हैक करना चाहता हूं, मैं तो बस इतना चाहता हूं की ब्लौगवाणी अपनी तकनीकी खामियों को सुधारे वरन… Read More
मैं, मौसी, बसंती और चंदनमौसी : अरे बेटा बस इतना समझ लो कि घर में जवान बेटी सिने पर पत्थर कि शील की तरह होती है, बसंती का ब्याह हो जाये तो चैन कि सांस लूं।मैं : हां, सच कहा मौ… Read More
YOUTUBE से विडियो डाउनलोड हुआ आसानआप अकसर youtube पर विडियो देखते होंगे और आप हमेशा ये सोचते होंगे कि काश इन्हें हम डाउनलोड कर पाते। मगर ये समझ में नहीं आता होगा कि इसे डाउनलोड करें तो… Read More
sab se pehla comment mera..he he he..waise aap k boss sahi qus kiye.ye baat mere dimag me kyo nai aaye??
ReplyDeleteखतरनाक बात है.
ReplyDeleteसब जगह पंगे सही पर बॉस के साथ नई.
और पंगेबाज का चेलात्व एक खतरनाक वस्तु है.
सावधान!!!
खतरनाक बात है.
ReplyDeleteसब जगह पंगे सही पर बॉस के साथ नई.
और पंगेबाज का चेलात्व एक खतरनाक वस्तु है.
सावधान!!!
अनाम जी आप हैं कौन? वैसे आपने ऐसा कुछ भी नहीं कहा जिससे आपको अपना नाम छुपाना परे.. :)
ReplyDeleteवैसे मैं जवाब नहीं देने वाला हूं.. कुछ अपना भी सीक्रेट होना चाहिये.. सीक्रेट नहीं तो उसका भ्रम ही सही.. :D
देखो ओ दिवानो तुम ये काम ना करो
ReplyDeleteबिना गुरू दक्षिणा के बदनाम ना करो :)
अरे नहीं जी.. मैं तो आपकी जानकारी के बिना ही आपका चेलत्व ग्रहन कर लिया हूं.. ठीक वैसे ही जैसे एकलव्य ने किया था और मुझे उसकी दक्षिणा याद है.. मैं एकलव्य जैसी गलती नहीं दोहराऊंगा.. :D
ReplyDeleteप्रशांत बड़ी जल्दी-जल्दी पंगे लेने के सारे गुर सीख रहे हो....:-) वैसे अरुण भाई को गुरुदक्षिणा देना मत भूलना..
ReplyDeleteठीक है किसी दिनबाबा फ़रीदी के आश्रम मे आकर गंडा बधवा लो नाम ले लॊ,हम गुरु द्रोंण की तरह नही है वैसे भी अब अगूंठे का फ़ैशन नही है,ना हथियार चलाने मे काम आता ना की बोर्ड, उसके ले के भी क्या करेगे, रही बात किसी को दिखाने की तो वो हमारे पास दो है जी :)
ReplyDeleteएकलव्य तो ठीक है पंगा पूरा सीख के लेना अभिमन्यु को ख्याल में रखना।
ReplyDeleteएक डॉ होने के नाते बता दूँ कमर दर्द के ओर भी कई कारण है...बॉस से पंगा न ले तो अच्छा है......
ReplyDeleteरोचक! सरकारी हाईरार्की में ऐसी चुहुलबाजी बॉस के साथ नहीं चलती।:)
ReplyDeleteDont take panga with Boss
ReplyDeleteNahi to ho jayega Danga.. :)
पंगेबाज के चेले बनने के फायदे देखे . क्या बात है!!! मोर्चा सम्हाले रखिये.)
ReplyDeleteभाई जी, पंगेबाजी अरुण जी के पास ही रहने दें. आप क्यूँ नौकरी की बस्ती में मस्ती कर रहे हैं. :)
ReplyDeleteअनामी भाई आपके बास तो नहीं :-)
ReplyDeleteपंगे लेना जारी रखें, और "तोहफ़ा तोहफ़ा, लाया लाया" वाले गाने भी सुनायें कभीं । पढकर अच्छा लगा कि आप भी शौकीन हैं थोडे सस्ते गानों के, :-)
अरुण जी के दक्षिणा वाले संकेत पर गौर करो प्रशांत वर्ना पता नहीं वो क्या पंगा कर बैठेंगे।
ReplyDeleteवाह-वाह
ReplyDeleteवाह भैया, मजा आ गया... आपके पोस्ट मैं हमेशा से पढता आ रहा हूँ, पर कमेंट पहला है. मेरा मानना है कि ये पंगेबाजी भी बहुत जरूरी होती है वरना आपके बॉस आप पर चढ़ बैठते हैं... और ऐसे हसीन हादसों के बगैर ऑफिस का मजा भी क्या...???
ReplyDeleteवाह भैया, मजा आ गया... आपके पोस्ट मैं हमेशा से पढता आ रहा हूँ, पर कमेंट पहला है. मेरा मानना है कि ये पंगेबाजी भी बहुत जरूरी होती है वरना आपके बॉस आप पर चढ़ बैठते हैं... और ऐसे हसीन हादसों के बगैर ऑफिस का मजा भी क्या...???
ReplyDeleteगुड है बॉस!
ReplyDeleteऐसे रिश्ते बनें रहे आपके बॉस से, पन ज्यादा पंगा न लिजो, बिगड़ैल घोड़े और बॉस मे कोई अंतर नई होता , क्या पता कब मूड सरक जाए। ;)
Mast hai Prashant Sir ;-)
ReplyDelete