Tuesday, March 04, 2008

सबसे बड़ी पापी लड़की होती है

मेरा ये मानना है की अगर पुनर्जन्म जैसी कोई बात होती है तो जैसा की हमारे धर्मग्रंथ में लिखा हुआ है "पिछले जन्म में सबसे बड़ा पुन्यात्मा मनुष्य योनी में जन्म लेता है.." के ठीक विपरीत जो सबसे बड़ा पापी होता है वो ही मनुष्य योनी में जन्म लेता है.. ताकी उसे पिछले जन्म का पूरा हिसाब मनुष्य योनी में पैदा होकर चुकाना पड़े..

मैं कुछ दिन पहले अपनी एक मित्र से बात कर रहा था तो बातों ही बातों में उसे भी ये बात कही.. और उसने अनायास ही ये कहा की "और उन पापीयों में भी जो सबसे बड़ा पापी होता है वो लड़की बन जाती है.." उसकी ये बात सुनकर मेरे पास कहने को कुछ नहीं बचा.. लगा की कहीं ना कहीं से हम पुरूष उसकी इस बात को हर दिन सही करते रहते हैं..

Related Posts:

1 comment:

  1. कबीर सा रा रा रा रा रा रा रा रारारारारारारारा
    जोगी जी रा रा रा रा रा रा रा रा रा रा री

    ReplyDelete