आपने नुसरत का गीत पिया रे तो सुना ही होगा.. कई रियलिटी शो और म्यूजिक चैनल पर कई बार दिखाया जा चुका है.. आजकल इंडियन आयडल में भी १० गायकों में से १ तो ऐसा निकल ही जाता है जो यह गीत गाता है.. मगर क्या आपने इस अलबम के बाकी गीतों को सुना है? इस अलबम के बाकी गीत मुझे कई मायनो में पिया रे से कहीं आगे लगते हैं.. जिसमे से दो गीतों का मैं खास तौर पर कायल हूँ.. पहला गीत ओ जानेमन, ओ जानेजां.. हो कभी, मेहरबां.. और दूसरा गीत ये शाम, फिर नहीं आएगी..
सबसे पहले मैं चर्चा करना चाहूँगा ओ जानेमन गीत की.. यह धुन इस अलबम के भारत में आने से पहले ही एक सिनेमा में रिलीज हो चुकी थी.. जिसे सोनू निगम ने गाया था और उसका धुन नुसरत ने ही दिया था.. उसके बोल थे एक दिन कहीं, हम दो मिले.. और तीसरा कोई न हो.. इन दोनों गानों कि सबसे बड़ी खूबी यह थी कि दोनों ही गीत अपने आप में लाजवाब थी.. जीतनी खूबसूरती से नुसरत ने इसे गाया था, सोनू निगम ने भी इससे पूरा इन्साफ किया.. तू मेरा दिल, तू मेरी जान भी इसी धुन पर है जिसमे आप सूफियाना अंदाज देख सकते हैं.. जो मेरा सबसे पसंदीदा है..
अभी थोडी जल्दी हो रही है और गीत भी नेट पर नहीं मिल रहे हैं सो फिलहाल आप यह गीत सुनिए.. बाकि बाते बाद में करते हैं.. :)
ओ देश से आने वाले बता - "पैगाम-ए-मुहब्बत"ओ देश से आने वाले बता
किस हाल में है यार-ए-वतन
वो बाग-ए-वतन, फ़िरदौस-ए-वतन
क्या अब भी वहां के बागों में
मस्तानी हवाऐं आती हैं
क्या अब भी वहां के पर्वत…Read More
Blaze of Glory - द्वारा जॉन बॉन जोवीमैं कुछ नया ना चेप कर आज यह गीत पोस्ट कर रहा हूं जो पिछले कुछ दिनों से मेरे मन में गूंज रहा है.. मेरे सर्वप्रिय आंग्ल भाषा के गायक जॉन बॉन जोवी द्वारा…Read More
मेरा सामानएक दफ़ा जब याद है तुमको,जब बिन बत्ती सायकिल का चालान हुआ था..हमने कैसे, भूखे-प्यासे, बेचारों सी एक्टिंग की थी..हवलदार ने उल्टा एक अठन्नी देकर भेज दिया…Read More
नुसरत की गायकी का अपना अंदाज है, जिस का कोई जवाब नहीं।
ReplyDeleteमदहोश तो कर दिया!!!
ReplyDeleteबहुत मेहरबानी आपकी इस सौगात के लिए !
ReplyDeleteमेरे दूसरे रूम मेट ने आदत डलवायी थी नुसरत की......झकास
ReplyDeleteकाफी अच्छा लिखा है तुमने..बहुत खूब..! गाने को सुनकर लिखना बहुत की मुस्किल काम है.. जैसा की मैंने पहले ही कहा था की मैं भी बहुत बड़ा फैन हूँ उनका..!
ReplyDelete