Sunday, March 30, 2008

पंगेबाज जी, आज हम भी पंगेबाजी पर उतर आये ;)

क्या आपने कभी इतने पैसे देखें हैं?तुम अरबों का हेर-फेर करने वाले हो राम जी, सवा लाख की लाटरी भेजो अपने भी नाम जी.. :Dक्या सोच रहे हैं, सूटकेश बाबा की याद तो नहीं आ रही है?? :Pनसीब अपना-अपना.. ;)मुझे इसी दिवार में चुनवा दो.....

Saturday, March 29, 2008

राज कामिक्स मेरा जूनून..

मैं मेरठ से दिल्ली 8 मार्च को 3 बजे दिन मे पहूंचा और रिगल, कनाट प्लेस के पास चला गया क्योंकि वहां मुझसे मिलने वंदना आ रही थी.. मैं वंदना के बारे में पहले भी लिख चुका हूं, आप उसके बारे में यहां पढ सकते हैं.. लगभग आधे घंटे...

बेटा अब तो मोटे हो जाओ, देखो ब्लौगिये भी कह रहे हैं

कल मेरे पापाजी अपने आफिस से लौटे मेरा ब्लौग पढकर और उसपर आई टिप्पणियों को पढकर फोन पर मुझे उन्होंने यही कहा.. यूं तो उनके अपने टेबल पर एक कंप्यूटर लगा हुआ है मगर कुछ व्यस्तता और कुछ कंप्यूटर का बहुत कम ज्ञान उनके मेरे ब्लौग पढने में कई बार बाधक सिद्ध होता है.. कल जब मुझसे बात कर रहे थे तो उन्होंने मुझसे...

जो मन में आयेगा कहूंगा तुझे, आखिर मेरी बहन हो!!(पार्ट III)

मैं उसे प्यार से कभी गधी, कभी इडियट, कभी बुद्धु और ना जाने क्या क्या कहता हूं.. आखिर मेरी प्यारी बहन है, जो मन में आयेगा कहूंगा.. :)जब मैं मेरठ जाने का और वहां शिल्पी के घर पर रात प्रोग्राम बना रहा था तब मेरे मन में थोड़ी...

Thursday, March 27, 2008

जो मन में आयेगा कहूंगा तुझे, आखिर मेरी बहन हो!!(पार्ट II)

जैसा नाम है उसका बिलकुल वैसी ही है वो.. स्नेहमयी.. शिल्पी उसके घर का पुकारू नाम है बाहर का नाम स्नेहा है.. मेरे जीवन में उसका दायरा बहुत बड़ा है.. उसका हर रूप समय के साथ मेरे लिये बदल जाता है.. जब किसी मित्र की सबसे ज्यादा...

Tuesday, March 25, 2008

जो मन में आयेगा कहूंगा तुझे, आखिर मेरी बहन हो!!(पार्ट I)

घर से मैं सुबह 4 बजे निकल चुका था.. बाहर कुछ औटो तो लगे हुये थे मगर उसके चालक गहरी निंद्रा में थे और मैं जानता था की उन्हें उठाने का कोई मतलब नहीं था क्योंकि वो या तो जाते नहीं या फिर जगने के बाद उनका नखरे ज्य़ादा होता.....

Sunday, March 23, 2008

होली का दिन और दोस्तों का साथ

कल होली के दिन की शुरूवात मायूसी के साथ हुई थी.. लगा था जैसे पिछले साल जैसी होली ही इस बार भी बीतेगी.. चुपचाप, घर में अकेले.. पिछली बार कुछ यूं ही अकेले सिगरेट के धुयें के बीच मेरी होली बीती थी.. रात में ठीक से नींद नही...

Saturday, March 22, 2008

घोस्ट बस्टर जी, ये होली का खुमार है :)

हर दिन आप लोगों को बहुत बकवास सुनाता हूं.. चलिये एक बकवास और सही.. होली का खुमार ही इसे समझ लिजीये घोस्ट बस्टर जी :).. और आप लोगों को सावधान भी करना चाहूंगा की मेरे घर में इंटरनेट 1-2 दिनों में चुरू हो जायेगा तब आप लोगों को मैं ज्यादा से ज्यादा बकवास सुनाया करूंगा.. मैं 512kbps का हॉथवे का कनेक्सन ले...

Friday, March 21, 2008

सुपर कमांडो ध्रुव और मुक्ता

कल मैं अपनी एक मित्र मुक्ता से फोन पर बात कर रहा था जो कुछ मजेदार सा था.. उसी का एक अंश मैं यहां लिख रहा हूं..मैं : "उस दिन मैं पूरे दिन भर तुम्हारा इंतजार करता रहा और तू नहीं आयी.. अबे अगर नहीं आना था तो फोन कर देती या...

Thursday, March 20, 2008

अमावस्या की रात में टीम मेम्बर के साथ चलना

आजकल मैं लगभग उसी हालत में हूं जैसे अमावस्या की काली और घुप्प अंधकार से भड़ी रात, जिसमें हाथ को हाथ भी ना सूझता हो, में अपने साथीयों के साथ टहलना.. जिसमें आपको पता होता है की आपके साथ कौन है मगर किसी के साथ में होने का अहसास नहीं होता है.. कभी भी मदद के हाथ बढाने पर किसी के साथ का अहसास ना होना..खैर...

Tuesday, March 18, 2008

Wednesday, March 12, 2008

पटना की सड़कें

आज कल मैं पटना की सड़कों की गर्द छान रहा हूं.. कह सकते हैं की मैं अभी चिट्ठाजगत से अवकाश ले रखा हूं, पर मैं जल्द ही वापस लौटूंगा और मेरे पास कहने को कई बाते होंगी.. तब-तक के लिये अलविद...

Thursday, March 06, 2008

Ghost Buster जी का 10 वर्षीय भतीजा और श्री किशन लाल 'क्रिशन' जी

मेरे आज के पोस्ट पर Ghost Buster जी ने एक बहुत ही रोचक टिप्पणी की है.. तो आप लोग क्यों वंचित रहें उसे पढने से.. बड़ी ही रोचक जानकारी दी आपने. धन्यवाद.आपकी इस पोस्ट के मध्यम से अपने एक दुःख को व्यक्त करना चाहता हूँ.कुछ bloggers की comment moderation की policy से परेशान हूँ. अब कल ही श्री क्रिशन लाल 'क्रिशन'...

कीमत- मोहल्ला $73,390.20, भड़ास $38,388.72 और उड़न तस्तरी $63,228.48

क्या आपको पता है की आपके ब्लौग की कीमत क्या है? नहीं!! अजी जानना चाहते हैं तो जल्दी से यहां आईये और अपने ब्लौग कि सही कीमत पहचानिये..मैंने जो कुछ ब्लौग चेक किया वो इस प्रकार हैं..ज्ञान जी- $28,791.54रेडियोवाणी- $41,211.42चवन्नी चैप- $15,242.58मेरा अपना ब्लौग- $6,774.48. :(बाकी आप लोग खुद जाकर अपना देख...

Wednesday, March 05, 2008

भारत में अंधकार मे जीती मानवता

पहले असम फिर दिल्ली, मुम्बई और चेन्नई और अब मध्य प्रदेश भी.. अब मैं इसे अंधकार मे जीती का नाम ना दूं तो और क्या कहूं?भारत में शर्मसार होती मानवता की आज की खबर पढने के लिये यहां चटखा दबायें.. शायद यही है, नये भारत की नई तस्वी...

Tuesday, March 04, 2008

भारत की जीत और कमेंटेटरों का कमाल

आज भारत अंततः जीत ही गया.. एक अरसे से भारत आस्ट्रेलिया में इस तरह की किसी जीत की तलाश में था और उसे ये जीत भारत की युवा शक्ति और अनुभवी खिलाड़ियों की सम्मीलित प्रयास से मिला..साधारणतया मैं क्रिकेट मैच में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाता हूं पर आज पता नहीं क्यों चार बजे के पास मैंने अपना FM चालू किया और मैंने...

अलेक्सा को लेकर अब ज्यादा मत चौंकिये

मेरी समझ में अलेक्सा रेटिंग का कोई मतलब नहीं है.. आप भी सोच रहे होंगे की मैं ऐसा क्यों कह रहा हूं? अभी जैसे ही रवि जी का ब्लौग पढा वैसे ही पूरा का पूरा अलेक्सा छान मारा.. इससे पहले भी अलेक्सा से कई बार गुजरा था पर कभी उतना महत्व नहीं दिया था मगर रवि जी ने उसका महत्व बढा दिया.. अभी जब मैं उसकी छान-बीन...

सबसे बड़ी पापी लड़की होती है

मेरा ये मानना है की अगर पुनर्जन्म जैसी कोई बात होती है तो जैसा की हमारे धर्मग्रंथ में लिखा हुआ है "पिछले जन्म में सबसे बड़ा पुन्यात्मा मनुष्य योनी में जन्म लेता है.." के ठीक विपरीत जो सबसे बड़ा पापी होता है वो ही मनुष्य योनी में जन्म लेता है.. ताकी उसे पिछले जन्म का पूरा हिसाब मनुष्य योनी में पैदा होकर...

Monday, March 03, 2008

अरे भैया हिंदी में कहिये ना कलेक्टेरियेट

आज-कल हिंदी में अंग्रेजी के शब्द इस तरह घुसे हुये हैं मानों वो भी हिंदी का ही एक भाग हो.. लोग-बाग गांव-कस्बों तक में इसका प्रयोग धड़ल्ले से कर रहें हैं.. इसी से जुड़ा एक संस्मरण मैं आज आपके पास लेकर आया हूं..बात सन् 2001 की...

Saturday, March 01, 2008

मठाधीशों की (ब्लौग) दुनिया

जिसे देखो वही आज मठाधीशी की बात लेकर रोना रो रहा है, जो भी ऐसा कर रहें हैं उनसे मुझे कुछ पूछना है और कुछ कहना है..मेरा तो ये मानना है की ये पूरी दुनिया ही मठाधीशों की है.. मठाधीश ही ये दुनिया चलाते हैं.. मठाधीशी कहां नहीं है? क्या आपके आफिस में नहीं है? आपके बास क्या हैं जिनकी मर्जी के खिलाफ आफिस में...

मोहल्ला हटाओ, भड़ास हटाओ

कल सुबह से ही ये घमासान देख रहा हूं.. लोग तकनीकी समझ की कमी के कारण कुछ लोग इधर से चिल्ला रहे हैं मोहल्ला हटाओ, तो कुछ लोग उधर से चिल्ला रहे हैं भड़ास हटाओ.. अरे दोस्तों अगर किसी ब्लौग को हटाना इतना ही आसान होता तो कितने ही ब्लौग अभी तक ब्लौग जगत से गायब हो चुके होते.. और रही बात फ़्लैग करने की तो मेरे...