हमारे कई मित्र इस बात पर आपत्ति जता रहे हैं कि देवयानी मामले में भारत सरकार इतनी आक्रामक क्यों है? जबकि दुसरे अन्य मामलों में ऐसा नहीं था. मेरे कुछ अमेरिका में रहने वाले मित्र भी इस बात को हमारी बातचीत में उठा चुके हैं. कुछ मित्र यह भी कह रहे हैं कि "सुनील जेम्स" जो छः महीनों से टोगो के जेल में बंद...
Thursday, December 19, 2013
Monday, December 09, 2013
हम लड़ेंगे साथी
आज बस एक पुरानी कविता आपके सामने -
हम लड़ेंगे साथी हम लड़ेंगे साथी,उदास मौसम के लिए हम लड़ेंगे साथी,गुलाम इच्छाओं के लिए हम चुनेंगे साथी,जिन्दगी के टुकड़े हथौड़ा अब भी चलता है,उदास निहाई पर हल अब भी बहते हैं चीखती धरती पर यह काम हमारा नहीं बनता,प्रश्न नाचता है प्रश्न के कन्धों पर चढ़कर हम लड़ेंगे साथी...