Tuesday, May 31, 2011

मैं तुम में होना चाहता हूँ

कुछ समय इन खिड़कियों से झांकना चाहता हूँ, इस इन्तजार में कि शायद तुम उस रास्ते से गुजरो अपनी उसी काली छतरी के साथ.. मैं उन रास्तों पे चलना चाहता हूँ, इस यकीन के साथ के कि कल तुम यही से गुजरी थी.. और कल फिर गुजरोगी, उसी नीले कपड़े में या शायद गुलाबी.. मैं वह पहाड़ हो जाना चाहता हूँ, इस विश्वास...

Tuesday, May 17, 2011

Space Complexity बनाम वो लड़की

Space Complexity का संगणक अभियांत्रिकी(अब कंप्यूटर इंजीनियरिंग का इससे अच्छा अनुवाद मैं नहीं कर सकता, आपको यही पढ़ना होगा.. समझे?) में बहुत महत्त्व है.. वैसे तो Time Complexity को आप Space Complexity का बड़ा भाई मान सकते...